scorecardresearch

Subhadra scheme: एक करोड़ महिलाओं को 50000 रुपये देने की स्कीम, किसको मिलेगा सुभद्रा योजना का लाभ

Subhadra scheme for women: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सुभद्रा योजना के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेड्यूर यानी एसओपी जारी कर दिया है. इस योजना का लाभ राज्य की एक करोड़ महिलाओं को मिलेगा.

Subhadra scheme for women: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सुभद्रा योजना के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेड्यूर यानी एसओपी जारी कर दिया है. इस योजना का लाभ राज्य की एक करोड़ महिलाओं को मिलेगा.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Odisha CM Mohan Charan Majhi

Subhadra Yojana by Odisha Govt: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ओडिशा की भाजपा सरकार सुभद्रा योजना लॉन्च करने जा रही है. ()

Subhadra Yojana to Launch On August 17, PM Modi Birthday: देश के इस राज्य में 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार सुभद्रा योजना पेश करने की तैयारियों में जुट गई है. सुभद्रा योजना के तहत करोड़ों महिलाओं को हर साल 50,000 रुपये मिलेंगे. ये पैसे अगले 5 साल में मिलेंगे.इस योजना का लाभ पाने के लिए राज्य की 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाएं पात्र होंगी. राज्य सरकार हर साल दो किस्तों में 10,000 रुपये पात्र महिलाओं को देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ओडिशा की भाजपा सरकार सुभद्रा योजना लॉन्च करने जा रही है.

सुभद्रा योजना को ओडिशा में महिला सशक्तिकरण के लिए अहम बताते हुए सीएम मोहन चरण माझी (Odisha CM Mohan Charan Majhi) ने इसी शुक्रवार को सुभद्रा योजना के लिए फाइनल स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेड्यूर यानी एसओपी जारी कर दिया है. महिलाओं सशक्तिकरण के लिए शुरू की जाने वाली सुभद्रा योजना 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर लॉन्च किया जाएगा.

Advertisment

Also read : Hero Motors IPO: हीरो मोटर्स आईपीओ लाने की तैयारी में, सेबी के पास जमा किए कागजात, चेक करें इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स

भाजपा के करीबी सूत्रों के हवाले प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान द इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि महिलाओं के समर्थन की बदौलत हाल के विधानसभा चुनाव में पार्टी के वोट शेयर में भारी बढ़त देखी गई. साल 2019 के ओडिशा विधानसभा चुनाव में पार्टी का वोट शेयर 32.8% था जो 2024 के चुनाव में बढ़कर 40.07% हो गया. वोट शेयर में भारी इजाफा के लिए महिलाओं की ओर से मिली भारी समर्थन को जिम्मेदार माना जा रहा है.

इससे पहले 26 जुलाई 2024 को समाचार एजेंसी एएनआई से अपने एक बयान में ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवति परिदा (Odisha Deputy CM Pravati Parida) ने कहा था कि सुभद्रा योजना में 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए 1 करोड़ 50 लाख महिलाओं की सूची है. स्कीम का लाभ किसे मिलना है और कैसे मिलना है? उन्होंने इस सूची को शार्टलिस्ट करने के लिए एसओपी बनाए जाने की बात कही थी. साथ ही ये भी कहा था कि ओडिशा के विभिन्न वर्गों की ओर से मिले फीडबैंक के आधार पर एसओपी फाइनल होगी. 15 अगस्त तक यह काम पूरा कर लिये जाने की बात कही गई थी.

इस दौरान ओडिशा की डिप्टी सीएन ने कहा था 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा आएंगे और उसी दिन सुभद्रा योजना लॉन्च की जाएगी. उस दौरान उन्होंने इस योजना के तहत महिलाओं को 50 हजार रुपये वित्तीय सहायता देने की बात कही थी. साथ ही यह भी कहा था कि लोगों की ओर से मिले फीडबैंक के आधार पर फाइनल एसओपी से तय होगा कि कितने लोगों तक यह योजना पहुंचेगी.

Odisha Government