/financial-express-hindi/media/media_files/lURvGXRdxI3h4kg4F8ga.jpg)
Subhadra Yojana by Odisha Govt: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ओडिशा की भाजपा सरकार सुभद्रा योजना लॉन्च करने जा रही है. ()
Subhadra Yojana to Launch On August 17, PM Modi Birthday: देश के इस राज्य में 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार सुभद्रा योजना पेश करने की तैयारियों में जुट गई है. सुभद्रा योजना के तहत करोड़ों महिलाओं को हर साल 50,000 रुपये मिलेंगे. ये पैसे अगले 5 साल में मिलेंगे.इस योजना का लाभ पाने के लिए राज्य की 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाएं पात्र होंगी. राज्य सरकार हर साल दो किस्तों में 10,000 रुपये पात्र महिलाओं को देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ओडिशा की भाजपा सरकार सुभद्रा योजना लॉन्च करने जा रही है.
सुभद्रा योजना को ओडिशा में महिला सशक्तिकरण के लिए अहम बताते हुए सीएम मोहन चरण माझी (Odisha CM Mohan Charan Majhi) ने इसी शुक्रवार को सुभद्रा योजना के लिए फाइनल स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेड्यूर यानी एसओपी जारी कर दिया है. महिलाओं सशक्तिकरण के लिए शुरू की जाने वाली सुभद्रा योजना 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर लॉन्च किया जाएगा.
भाजपा के करीबी सूत्रों के हवाले प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान द इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि महिलाओं के समर्थन की बदौलत हाल के विधानसभा चुनाव में पार्टी के वोट शेयर में भारी बढ़त देखी गई. साल 2019 के ओडिशा विधानसभा चुनाव में पार्टी का वोट शेयर 32.8% था जो 2024 के चुनाव में बढ़कर 40.07% हो गया. वोट शेयर में भारी इजाफा के लिए महिलाओं की ओर से मिली भारी समर्थन को जिम्मेदार माना जा रहा है.
इससे पहले 26 जुलाई 2024 को समाचार एजेंसी एएनआई से अपने एक बयान में ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवति परिदा (Odisha Deputy CM Pravati Parida) ने कहा था कि सुभद्रा योजना में 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए 1 करोड़ 50 लाख महिलाओं की सूची है. स्कीम का लाभ किसे मिलना है और कैसे मिलना है? उन्होंने इस सूची को शार्टलिस्ट करने के लिए एसओपी बनाए जाने की बात कही थी. साथ ही ये भी कहा था कि ओडिशा के विभिन्न वर्गों की ओर से मिले फीडबैंक के आधार पर एसओपी फाइनल होगी. 15 अगस्त तक यह काम पूरा कर लिये जाने की बात कही गई थी.
#WATCH | Bhubaneswar: Odisha Deputy Chief Minister Pravati Parida says, "A provision of Rs 10 thousand crores has been made in the Subhadra scheme. A list of 1 crore 50 lakh women has been prepared. An SOP will be made to decide who will get how much. Feedback will be taken from… pic.twitter.com/2lrB8ZlFM9
— ANI (@ANI) July 26, 2024
इस दौरान ओडिशा की डिप्टी सीएन ने कहा था 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा आएंगे और उसी दिन सुभद्रा योजना लॉन्च की जाएगी. उस दौरान उन्होंने इस योजना के तहत महिलाओं को 50 हजार रुपये वित्तीय सहायता देने की बात कही थी. साथ ही यह भी कहा था कि लोगों की ओर से मिले फीडबैंक के आधार पर फाइनल एसओपी से तय होगा कि कितने लोगों तक यह योजना पहुंचेगी.