/financial-express-hindi/media/media_files/5MrP0ewAnHHLXRsSRLrN.jpg)
NCW summons Kejriwal aide : राष्ट्रीय महिला आयोग ने AAP सांसद स्वाति मालीवाल पर हमला करने के आरोप में सुनवाई के लिए बिभव कुमार को तलब किया है. (File Photo : Indian Express)
NCW summons Kejriwal aide Bibhav Kumar in Swati Maliwal assault allegation: राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को तलब किया है. उन्हें आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमला करने के आरोप में सुनवाई के लिए बुलाया गया है. बिभव कुमार केजरीवाल के निजी सचिव हैं और आयोग ने उन्हें मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट का खुद से संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. एनसीडब्ल्यू ने कहा कि उसने एक मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेकर ये कार्रवाई शुरू की है. एनसीडब्ल्यू के अनुसार पोस्ट में बताया गया है कि दिल्ली की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व प्रमुख मालीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की है.
शुक्रवार को सुबह 11 बजे बुलाया
राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से भेजे गए नोटिस में कहा है है कि रिपोर्ट में प्रकाशित घटना के मद्देनजर आयोग ने इस मामले में 17 मई, 2024 को सुबह 11 बजे सुनवाई निर्धारित की है, जिसमें सभी संबंधित पक्षों के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना आवश्यक है. हालांकि स्वाति मालीवाल ने इस मामले में अब तक न तो राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की है और न ही दिल्ली पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन सोमवार को पुलिस ने कहा था कि मालीवाल ने सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) में फोन करके आरोप लगाया था कि बिभव कुमार ने मुख्यमंत्री आवास में उन पर हमला किया था. पुलिस ने यह भी कहा है कि मालीवाल सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन गई थीं, लेकिन उन्होंने आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई. पुलिस रिकॉर्ड में पीसीआर कॉल के संबंध में की गई दो दैनिक डायरी एंट्री दिखाई गई है, जिसमें कथित रूप से मालीवाल ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल के निर्देश पर उन पर हमला किया गया था.
The National Commission for Women has taken suo moto cognizance of allegations by RS MP Swati Maliwal against Delhi Chief Minister, Sh. Arvind Kejriwal's personal secretary. NCW summons Bibhav Kumar to appear tomorrow, May 17, 2024, at 11 AM.@sharmarekha@PIB_India… pic.twitter.com/E3wG2YegPt
— NCW (@NCWIndia) May 16, 2024
संजय सिंह कर चुके हैं घटना की पुष्टि
मालीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) दोनों ने सोमवार को इस घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था, लेकिन एक दिन बाद, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि पार्टी कुमार के खिलाफ "सख्त कार्रवाई" करेगी. इसके बाद गुरुवार की सुबह बिभव कुमार को संजय सिंह और केजरीवाल के साथ देखा गया, जहां दोनों को लखनऊ हवाई अड्डे पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करना था. इसके बाद इस मामले में विवाद और बढ़ गया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर नहीं बोले केजरीवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) ने मालीवाल से मारपीट के आरोपों के बारे में सवालों के जवाब नहीं दिए. वहीं संजय सिंह ने मीडिया को याद दिलाया कि स्वाति मालीवाल जब भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बैठी थीं, तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें किस तरह "घसीटा" था और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया था. संजय सिंह ने मीडिया से कहा कि “आम आदमी पार्टी हमारा परिवार है. पार्टी ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है...इस मुद्दे पर राजनीतिक खेल न खेलें.''