/financial-express-hindi/media/media_files/j7coM2ALMNZuInJPPGfN.jpg)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. (Image : IE File)
Delhi Police arrest Kejriwal's aide Bibhav Kumar: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी शनिवार को दी. पुलिस ने एक्शन मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद लिया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम दोपहर में बिभव कुमार को पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री आवास से थाने ले गई. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिभव कुमार को शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाना है. केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर 13 मई को राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप है.
इस हफ्ते की शुरुआत में केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार पर आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कई संगीन आरोप लगाए हैं. जिनमें उन्हें 7-8 थप्पड़ मारने, चेस्ट और पेट में घूसा मारने व शरीर के निचले हिस्से पर लात मारने और अपशब्द कहने, जान से मारने की धमकी शामिल है. इस मामले में गुरूवार को स्वाति मालीवाल की ओर से दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार के खिलाफ दायर एफआईआर में आरोप लगाया है कि जब वह 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिलने गईं थी, तब केजरीवाल के निजी सचिव ने मुख्यमंत्री आवास के भीतर उनके साथ बड़ी बेरहमी से बदसलूकी और मारपीट की.
इस बीच आम आदमी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर एक वीडियो शेयर किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि ये वीडियो स्वाति मालीवाल के आरोपों की असलियत उजागर कर रहा है.
स्वाति मालीवाल के आरोपों की असलियत उजागर कर रहा है ये वीडियो 👇🏻 pic.twitter.com/dBkH5YhKdD
— AAP (@AamAadmiParty) May 18, 2024
इस वीडियो में एक महिला सुरक्षाकर्मी मालीवाल को हाथ पकड़कर केजरीवाल के आवास से बाहर ले जाती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन जैसे ही वे मुख्य द्वार से बाहर निकलती हैं, मालीवाल सुरक्षाकर्मियों की पकड़ से अपना हाथ छुड़ा लेती हैं.
अवैध भर्ती मामले में गिरफ्तारी का सामना कर रही हैं मालीवाल: आतिशी
आप नेता आतिशी ने शनिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल अवैध भर्ती मामले में गिरफ्तारी का सामना कर रही हैं और उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने ‘ब्लैकमेल’ कर मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ साजिश का हिस्सा बनाया. दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत में आरोप लगाया कि मालीवाल सोमवार को मुलाकात का समय लिये बिना मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि वह अंदर क्यों गईं? वह मुलाकात का समय लिये बिना मुख्यमंत्री के आवास पर क्यों पहुंचीं? उस दिन अरविंद केजरीवाल व्यस्त थे और उनसे नहीं मिले. अगर वह उस दिन उनसे मिले होते, तो बिभव कुमार के खिलाफ लगाए गए आरोप उनके (केजरीवाल के) खिलाफ लगाए जा सकते थे.’’ आप नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने मालीवाल को ‘ब्लैकमेल’ किया और उन्हें इस साजिश का चेहरा बनाया. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ‘पैटर्न’ है. पहले वे मामले दर्ज कराते हैं और फिर नेताओं को जेल भेजने की धमकी देते हैं.
पुलिस निष्पक्ष है तो, मालीवाल के खिलाफ शिकायत करें दर्ज: आतिशी
आतिशी ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस निष्पक्ष है तो उसे मालीवाल के खिलाफ कुमार की शिकायत पर भी प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘क्या दिल्ली पुलिस मालीवाल के खिलाफ अनधिकृत प्रवेश, सुरक्षा के उल्लंघन और एक सरकारी कर्मचारी को उसके कर्तव्य के पालन से रोकने का मामला दर्ज करेगी? अगर दिल्ली पुलिस निष्पक्ष है, तो उसे बिभव की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए. क्या वह बिभव की शिकायत पर उसी तरह से कार्रवाई करेगी जिस तरह से मालीवाल की शिकायत पर की गई? आतिशी ने कहा कि मालीवाल के कॉल रिकॉर्ड की जांच और विश्लेषण किया जाना चाहिए (यह देखने के लिए) कि वह किन भाजपा नेताओं के संपर्क में थीं. घटना की जांच के तहत दिल्ली पुलिस शुक्रवार को अपराध के दृश्य का नाट्यरूपांतरण करने के लिए मालीवाल को केजरीवाल के आवास पर ले गई. तीस हजारी अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने उनका बयान भी दर्ज किया गया. आतिशी ने दावा किया कि स्वाति मालीवाल अवैध भर्ती मामले में आरोपों का सामना कर रही हैं, भ्रष्टाचार निरोधक शाखा यानी एसीबी ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है. एक एफआईआर दर्ज की गई है और इस स्थिति में उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.