scorecardresearch

Credit Card Rewards: क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर पाएं अधिक कैशबैक, इन बातों को अपनाकर उठाएं लाभ

क्या आप जानते हैं कि उचित प्लानिंग के साथ, आप अपने कैशबैक रिवार्ड्स को दोगुना कर सकते हैं? क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक रिवॉर्ड को अधिकतम करने के लिए यहां कुछ प्रमुख तरीके सुझाए गए हैं.

क्या आप जानते हैं कि उचित प्लानिंग के साथ, आप अपने कैशबैक रिवार्ड्स को दोगुना कर सकते हैं? क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक रिवॉर्ड को अधिकतम करने के लिए यहां कुछ प्रमुख तरीके सुझाए गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
credit card benefits

अपने कैशबैक रिवार्ड्स को अधिकतम करने में पहला कदम सही क्रेडिट कार्ड का चयन करना है. (Image: FE)

Credit Card cashback Rewards: क्रेडिट कार्ड कैशबैक ऑफर न सिर्फ हमें पैसे बचाने में मदद करते हैं, बल्कि हमें अपने रोजमर्रा के खर्चों पर लागत कम करने का अवसर भी देते हैं. इसमें खरीदारी करना, बाहर खाना खाना, यहां तक ​​कि अपने जरूरी बिलों का भुगतान करना भी शामिल हो सकता है. क्या आप जानते हैं कि उचित योजना के साथ, आप अपने कैशबैक रिवार्ड्स को दोगुना कर सकते हैं? क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक रिवार्ड को अधिकतम करने के लिए यहां कुछ तरीके बताए गए हैं.

सही क्रेडिट कार्ड चुनें

अपने कैशबैक रिवार्ड्स को अधिकतम करने में पहला कदम सही क्रेडिट कार्ड का चयन करना है. तमाम कार्ड्स पर कैशबैक अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से भिन्न होते हैं. ऐसे में उस क्रेडिट कार्ड को चुनें जो आपकी जरूरतों को पूरा कर सकें और वह आपको रिवार्ड हासिल करने में मदद करें. क्रेडिट कार्ड का चयन करें जो किराने का सामान, फूड, फ्यूल, या जरूरी बिलों जैसी आपकी रेगुलर खर्च की आदतों के साथ मेल खाए और हर खर्च पर कैशबैक बनाए. क्रेडिट कार्ड लेने से पहले उपलब्ध विकल्पों की आपस में तुलना करें.

Advertisment

बैंक बाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी का कहना है कि एक व्यक्ति को अपनी खरीदारी की आदतों के हिसाब से कार्ड का चयन करना चाहिए. वह सलाह देते हैं कि सबसे पहले लोगों को अपनी खरीदारी की आदतों को पहनाना चाहिए. उसके बाद उस कैटेगरी के हिसाब से उपयुक्त क्रेडिट कार्ड का चयन करना चाहिए ताकि हर खरीदारी पर कैशबैक रिवार्ड्स का लाभ मिले. इसके अलावा, अपनी कैशबैक को अधिकतम करने के लिए, प्रमोशनल ऑफर या स्वागत बोनस वाले कार्ड खोजें.

Also read : चेन्नई या बेंगलूरु, बारिश किसका बिगाड़ेगी खेल? धोनी की CSK को प्लेऑफ से बाहर कर पाएगी विराट की टीम?

पार्टनर ऑफर का उठाएं लाभ

कई क्रेडिट कार्ड कंपनियां स्पेशल डिस्काउंट और अधिक कैशबैक रिवार्ड्स का लाभ देने के लिए मर्चेंट्स के साथ साझेदारी करती हैं. लेटेस्ट पार्टनर ऑफर के लिए, अपने कार्ड जारीकर्ता की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर नजर रखें. सामान्य लेनदेन की तुलना में, जब आप पार्टनर स्टोर पर खरीदारी करते हैं या पार्टनर सेवाओं का उपयोग करते हैं, तो आप कभी-कभी डबल या ट्रिपल कैशबैक रिवार्ड्स का लाभ उठा सकते हैं.

खास मौकों को उठाएं लाभ

कुछ क्रेडिट कार्ड कंपनियां स्पेशल इवेंट्स या प्रमोशनल पीरियड की मेजबानी करती हैं. इस दौरान वे अधिक कैशबैक या कई गुना लाभ देती हैं. ये खास अवधि या इवेंट्स त्योहारों, खरीदारी सीजन या सप्ताह के विशेष दिनों में पड़ सकती हैं. अपने लाभ को अधिकतम करने और अधिक कैशबैक का लाभ उठाने के लिए, इन आयोजनों के दौरान अपनी बड़ी खरीदारी शेड्यूल करें.

ऑफर्स और छूट का एक साथ उठाएं लाभ

स्मार्ट कार्डहोल्डर लाभों को बढ़ाने के लिए अपने ऑफर्स का एक साथ इस्तेमा करने में माहिर होते हैं. अधिकतम बचत के लिए कैशबैक ऑफर को छूट, कूपन और रिवॉर्ड पॉइंट एक साथ इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, अगर एक रेस्तरां कार्डहोल्डर को 20% छूट देता है और आपका कार्ड फूड पर 5% कैशबैक देता है, तो आप अपने बिल पर 25% की बचत कर सकते हैं.

खर्च लिमिट और शर्तों पर नजर रखें

क्रेडिट कार्ड कैशबैक ऑफर अक्सर खर्च लिमिट या शर्तों के साथ आते हैं, जिसमें न्यूनतम खर्च राशि या विशिष्ट लेनदेन श्रेणियां शामिल हैं जो कैशबैक के लिए योग्य हैं. कैशबैक लाभ हासिल करने के लिए आप उन जरूरी मानदंडों को पूरा करते हैं, खुद नियमों और शर्तों से अपडेट रहें. बजट से अधिक खर्च किए बिना खर्च सीमा तक पहुंचा जा सकता है, बशर्ते इसके लिए रणनीतिक रूप से खरीदारी को विभाजित करना होगा और बड़े खर्चों के समय को निर्धारित करना होगा.

अधिकतम लाभ के लिए कई कार्ड भी कर सकते हैं इस्तेमाल

एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना एक रणनीतिक कदम हो सकता है. अलग-अलग कार्ड किसी खास कैटेगरी के खर्च पर रिवार्ड ऑफर करते हैं. मिसाल के तौर एक कार्ड ट्रैवल खर्च के लिए बेहतर रिवार्ड दे सकता है, तो दूसरा रोजमर्रा की खरीदारी के लिए कैशबैक ऑफर करता है. बेहतर प्लान और समझदारी के साथ कई क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल कर तमाम कैटेगरी के खर्चों पर अधिक बेनिफिट भी लेने में मदद मिल सकती है.

वक्त पर जमा करें क्रेडिट कार्ड चार्ज

देर से भुगतान करने पर न सिर्फ शुल्क देना पड़ता है, बल्कि उस बिलिंग साइकिल के लिए आपका कैशबैक रिवार्ड भी समाप्त हो सकता है. आदिल शेट्टी सुझाव देते हैं कि एक अच्छा पेमेंट रिकॉर्ड बनाए रखने और अपनी कैशबैक कमाई को सुरक्षित रखने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का वक्त पर भुगतान करें. भुगतान में किसी प्रकार की चूक से बचने के लिए अलर्ट या रिमाइंडर सेट करें.

समय-समय पर क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट चेक करें और वक्त पर रिडीम करें

आपको अपने हर एक ट्रांजेक्शन के लिए सही कैशबैक रिवार्ड मिल रहे हैं इसके लिए समय-समय पर क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट की चेक करें. किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर फौरन रिपोर्ट करें. अपने कैशबैक रिवार्ड के लिए रिडेंप्शन प्रासेस (redemption process) को समझें. कुछ कार्डों में एक्सपायरी डेट या खास तरीके से रिडेंप्शन प्रासेस हो सकती हैं. अधिकतम वैल्यू हासिल करने के लिए वक्त पर अपने कैशबैक को रिडीम करें.

अगर आप अपने खर्चों के आधार पर कार्ड का चयन करते हैं और यह भी जांचते हैं कि अधिक लाभ देने वाला एक स्पेशल कार्ड आपको पैसे बचाने और अधिक रिवॉर्ड पॉइंट हासिल करने में कब, कहां और कैसे मदद कर सकता है, तो आप अपने कैशबैक रिवार्ड्स को प्रभावी ढंग से दोगुना कर सकते हैं और अपने खर्चों पर बचत का लाभ उठा सकते हैं. नए ऑफर और अवसरों से अपडेट रहने के लिए अपने कार्ड के नियमों और शर्तों की नियमित रूप से समीक्षा करना याद रखें.

Credit Card Credit Card Reward Points