scorecardresearch

Tata Altroz Racer: शुक्रवार को लॉन्च होगी टाटा अल्ट्रोज रेसर, उससे पहले जानिए नई कार की खासियत

Tata Altroz Racer: टाटा मोटर्स कल यानी शक्रवार को अपनी नई अल्ट्रोज रेसर लॉन्च करेगी. उससे पहले नई हैचबैक कार की खासियतों के बारे में यहां जान लें.

Tata Altroz Racer: टाटा मोटर्स कल यानी शक्रवार को अपनी नई अल्ट्रोज रेसर लॉन्च करेगी. उससे पहले नई हैचबैक कार की खासियतों के बारे में यहां जान लें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
New Tata Altroz Racer

भारतीय बाजार में लॉन्च के बाद टाटा अल्ट्रोज़ रेसर सीधे तौर पर i20 N-लाइन को टक्कर देगी. (Image: X/@TataMotors_Cars)

टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारतीय बाजार में कल यानी शुक्रवार 7 जून को नई अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer) लॉन्च करेगी. कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हाल में कई टीजर जारी किए. इस टीजर से नई कार की डिजाइन, फीचर्स से जुड़े तमाम डिटेल सामने आ चुके हैं. टाटा अल्ट्रोज एक हैचबैक सेगमेंट की कार है. इसके लिए पहले ही बुकिंग शुरू हो चुकी है, खरीदार इसके लिए घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से या ऑफलाइन अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर बुक करा सकते हैं. जनवरी 2023 में आयोजित देश के सबसे बड़े मोटरशो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में टाटा अल्ट्रोज रेसर को पहली बार शोकेस किया गया था. उसके बाद इस साल आयोजित भारत मोबिलिटी एक्सपो (Bharat Mobility Expo 2023) में झलक दिखाई गई थी.

Tata Altroz Racer: डिजाइन

डिजाइन की बात करें, तो अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer) में रि-डिजाइन फ्रंट और एयर इंटेक के साथ रियर बंपर मिलेंगे. और इसमें रिफ्रेश्ड फ्रंट और रेडिएटर ग्रिल नजर आएंगे. नई कार अब ऑरेंज कलर विकल्प में उपलब्ध होगी. इसमें खास तरह का ब्लैक रूफ और पूरे बोनट पर डुअल व्हाइट स्टिप (dual white stripes) नजर आएंगे. इसमें रूफ, विंग मिरर, विंडो लाइन और इंटीग्रेटेड स्पॉइलर सहित ए, बी और सी पिलर पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है. इसमें शार्क-फिन एंटीना और फेंडर पर 'रेसर' बैजिंग भी होगी.

Advertisment

Tata Altroz Racer: इंटीरियर और एक्सटीरियर

अल्ट्रोज रेसर टाटा मोटर्स की मौजूदा अल्ट्रोज का स्पोर्टी एडिशन है. नई हैचबैक में दमदार इंजन, कॉस्मेटिक बदलाव, नई फीचर के साथ अपडेटेड इंटीरियर जैसे तमाम अपडेट नजर आएंगे. इंटीरियर की बात करें, तो अल्ट्रोज रेसर में स्पोर्टी इंटीरियर होगा. इसमें कलर एसेंट के साथ ब्लैक डैशबोर्ड लेऑउट और सीट पर खास तरह के स्टीच और स्टीयरिंग व्हील मिलेंगे. इसके अलावा इसमें एक्सटीरियर कलर पर कलर्ड इनसर्ट्स और एंबिएंट लाइटिंग भी शामिल है. टीज़र ने यह भी पुष्टि की कि हैचबैक कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगा, अन्य अपेक्षित फीचर्स में ऐपल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक, वेंटीलेटेड सीट, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और वॉयस-असिस्टेड सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, पार्किंग सेंसर जैसे ढेरों फीचर्स शामिल हैं.

Also read : Heatwave: दिल्ली NCR समेत इन इलाकों में आज भी बरसेंगे बादल, 4 राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट

Tata Altroz Racer: इंजन और कीमत

भारतीय बाजार में लॉन्च के बाद टाटा अल्ट्रोज़ रेसर सीधे तौर पर i20 N-लाइन को टक्कर देगी. मौजूदा टाटा अल्ट्रोज की तुलना में अल्ट्रोज रेसर में अधिक पावरफुल इंजन मिलता है. इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120bhp का पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए हैचबैक के इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल जोड़ा गया है. टाटा अल्ट्रोज रेसर में इंजन के साथ एक और ट्रांसमिशन विकल्प- डुअल-क्लच डीसीए ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (Dual-clutch DCA automatic gearbox) मिल सकता है हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है. नई टाटा अल्ट्रोज रेसर की कीमत को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी कीमत 9.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है.

Tata Motors