scorecardresearch

Tata Groups Ratan Tata hospitalised: रतन टाटा मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती, क्या है लेटेस्ट अपडेट?

Ratan Naval Tata hospitalised: देश के दिग्गज कारोबारी व टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की सेहत को लेकर आई खबर ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को मेडिकल चेक अप के लिए वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल गए थे.

Ratan Naval Tata hospitalised: देश के दिग्गज कारोबारी व टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की सेहत को लेकर आई खबर ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को मेडिकल चेक अप के लिए वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल गए थे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ratan Tata Admitted To Breach Candy Hospital

टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन रतन नवल टाटा.(Image: FE File)

Ratan Tata Admitted: देश के दिग्गज कारोबारी वटाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की सेहत को लेकर आई खबर ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को मेडिकल चेक अप के लिए वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल गए थे. मीडिया में चल रही खबरों के बीच रतन टाटा की ओर बयान सामने आया है. उनकी ओर से कहा गया है कि चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंंने लोगों और मीडिया से अपवाह फैलाने से बचने की अपील की है.

चिंता की कोई बात नहीं: रतन टाटा

इंस्टग्राम पर किए एक पोस्ट के जरिए रतन टाटा ने कहा कि हाल में मेरे हेल्थ को लेकर चल रही अफवाहों के बारे में मुझे जानकारी मिली है. उन्होंने हेल्थ से जुड़े ऐसे तमाम दावों को बेबुनियाद बताया. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा कि उम्र के जिस पड़ाव पर मैं हूं उससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण रूटिन हेल्थ चेक-अप के लिए गया था. ऐसे में चिंता की कोई बात नहीं है. बता दें कि रतन टाटा 86 साल के हैं. 

Advertisment

Also read : SIP Return : आपकी एसआईपी स्ट्रैटेजी भी हो जाएगी सुपरहिट, 10 साल नहीं तो 10 मिनट भी नहीं वाला याद रखें वॉरेन बफेट का मंत्र

रतन टाटा को उनके व्यवसायिक कौशल, नैतिकता और समाज सेवा के लिए जाना जाता है. उन्होंने टाटा ग्रुप को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और कई प्रमुख परियोजनाओं, जैसे टाटा नैनो और टाटा एयरलाइंस, की शुरुआत की. इसके अलावा वे शिक्षा, स्वास्थ्य और समाजिक विकास के क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से योगदान देते हैं. टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था. उन्होंने 1991 से 2012 तक टाटा ग्रुप का नेतृत्व किया और इस दौरान कंपनी को वैश्विक स्तर पर विस्तारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Ratan Tata