/financial-express-hindi/media/media_files/swh0BfzddSTakjtWg8HN.jpg)
Telangana Election Today Updates: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 119 सीटों पर आज मतदान पूरा हो गया. राज्य में मुख्य मुकाबला BRS और कांग्रेस में है.. (Photo : ANI)
Telangana Assembly Election Today Live Update: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 119 सीटों पर आज मतदान संपन्न हो रहा है. राज्य में मुख्य मुकाबला BRS और कांग्रेस में है. हालांकि बीजेपी ने पूरा जोर लगाया, लेकिन एग्जिट पोल के शुरुआती रुझानों में उसे कुछ खास सफलता मिलती नहीं लग रही है. चुनाव आयोग के प्रॉविजनल आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक राज्य के 63.94 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे. तेलंगाना की 106 सीटों विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ, लेकिन उग्रवाद से प्रभावित 13 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही हुई. चिरंजीवी, नागार्जुन, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर समेत तेलुगू फिल्मों तमाम बड़े फिल्मी सितारों ने आज सुबह से मतदान केंद्रों पर पहुंच कर वोट डाला.
119 विधानसभा सीटों पर कुल 2,290 उम्मीदवार
तेलंगाना के इस विधानसभा चुनाव में सभी 119 सीटों पर कुल मिलाकर 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें मुख्यमंत्री केसीआर, उनके बेटे और मंत्री केटी रामा राव, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बंडी संजय कुमार और डी अरविंद जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं. राज्य भर में बनाए गए 35,655 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. तेलंगाना में इस बार वोट डालने के लिए योग्य पाए गए मतदाताओं की संख्या 3.26 करोड़ थी.
कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा है चुनाव
बीआरएस (BRS) ने सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस (Congress) 118 सीटों पर खुद चुनाव लड़ रही है और एक सीट अपने सहयोगी दल सीपीआई को दी है. भाजपा (BJP) ने अभिनेता पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना (Jana Sena Party) के साथ सीट बंटवारे का समझौता किया है, जिसके तहत बीजेपी खुद 111 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि 8 सीटों पर जन सेना के उम्मीदवार खड़े हुए हैं. असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम (AIMIM) ने 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बीआरएस एक बार फिर से चुनावी जीत हासिल करने की कोशिश कर रही है, जबकि जबकि कांग्रेस दो बार चुनाव हारने के बाद इस बार जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है.
- Nov 30, 2023 17:24 IST
Telangana Election 2023: तेलंगाना में मतदान खत्म, अब Exit Poll पर नजर
तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर मतदान का वक्त शाम 5 बजे खत्म हो चुका है. लेकिन 5 बजे तक मतदान केंद्र पहुंचकर लाइन में खड़े होने वाले मतदाताओं को वोट डालने का मौका दिया जाता है. इस लिहाज से अब भी कुछ जगहों पर मतदान जारी हो सकता है. चुनाव आयोग के आज जारी नए निर्देशों के मुताबिक शाम 5.30 बजे के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगेंगे. लिहाजा अब सबकी नजर इन अनुमानों पर ही टिकी होगी.
- Nov 30, 2023 15:22 IST
Assembly Election 2023: चुनाव आयोग का नया आदेश, शाम 5.30 के बाद आएंगे Exit Poll के आंकड़े
केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने गुरुवार को जारी आदेश में साफ किया है कि सभी विधानसभा चुनावों से जुड़े एग्जिट पोल (Exit Poll) आंकड़े शाम 5.30 बजे के बाद जारी किए जा सकेंगे. इससे पहले आयोग ने अपने पिछले आदेश में 30 नवंबर को शाम 6.30 बजे तक जारी करने पर रोक लगाई थी.
- Nov 30, 2023 12:54 IST
Telangana Election Polling Today: अभिनेता विजय देवरकोंडा ने हैदराबाद में वोट डाला
Telangana Elections : लोकप्रिय अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने हैदराबाद के जुबिली हिल्स पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र में जाकर वोट डाला.
#WATCH | Actor Vijay Deverakonda arrives at Jubilee Hills Public School in Hyderabad to cast his vote in Telangana Assembly elections pic.twitter.com/BkZmqbsHba
— ANI (@ANI) November 30, 2023 - Nov 30, 2023 12:27 IST
Telangana Election Polling Today: मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने किया मतदान
Telangana Elections : तेलंगाना के मुख्यमंत्री और BRS नेता के चंद्रशेखर राव (KCR) सिद्दीपेट के चिंतामडाका पोलिंग स्टेशन में वोट डाला. केसीआर की पत्नी शोभा राव ने भी उनके साथ वहां जाकर मतदान किया.
#WATCH | Telangana CM KC Rao casts his vote in Chintamadaka, Siddipet of Medak district#TelanganaAssemblyElections2023pic.twitter.com/FXH97alGju
— ANI (@ANI) November 30, 2023 - Nov 30, 2023 11:32 IST
Telangana Election Voting Today: सुपरस्टार नागार्जुन हैदराबाद में वोट डालने पहुंचे
Telangana Assembly Election 2023 Today: लोकप्रिय अभिनेता और प्रोड्यूसर नागार्जुन हैदराबाद के जुबिली हिल्स इलाके में बने एक पोलिंग बूथ में वोट डालने पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी अमला अक्कीनेनी ने भी मतदान किया.
#WATCH | Telangana Elections | Actor-producer Nagarjuna and his wife Amala Akkineni arrive to cast their vote at the polling booth at Govt Working Women's Hostel in Jubilee Hills, Hyderabad. pic.twitter.com/XuWbXAhWVE
— ANI (@ANI) November 30, 2023 - Nov 30, 2023 11:25 IST
Telangana Election Polling Today: तेलंगाना के मंत्री KTR ने हैदराबाद में डाला वोट
Telangana Assembly Election 2023 Today: तेलंगाना के मंत्री, बीआरएस नेता और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामाराव (KTR) ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स के नंदी नगर इलाके में बने एक पोलिंग बूथ में जाकर वोट डाला, केटीआर के साथ उनकी पत्नी शैलिमा भी वोट डालने पहुंचीं.
#WATCH | Telangana minister and BRS MLA KT Rama Rao and his wife Shailima cast their votes in Nandi Nagar, Banjara Hills, Hyderabad pic.twitter.com/GWvwZeXzFR
— ANI (@ANI) November 30, 2023 - Nov 30, 2023 11:06 IST
Telangana Voting Today: अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में डाला वोट, लाइन में लगकर किया मतदान
Telangana Assembly Election 2023 Today: सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' से देश भर में चर्चा में आए सुपर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने भी हैदराबाद के जुबिली हिल्स इलाके के एक मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला. उन्हें आम लोगों के साथ घुल मिलकर मतदान के लिए लाइन में लगे देखा गया.
VIDEO | Actor @alluarjun arrives at a polling booth in Jubilee Hills in Hyderabad to cast his vote.#TelanganaElections2023#AssemblyElectionswithPTIpic.twitter.com/XMh3YxfyPz
— Press Trust of India (@PTI_News) November 30, 2023 - Nov 30, 2023 11:00 IST
Telangana Election Polling Today: सुपरस्टार चिरंजीवी नंगे पांव चलकर वोट डालने गए
Telangana Assembly Election 2023 Today: तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी अपना वोट डालने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे. दिलचस्प बात ये नजर आई कि चिंरजीवी जब अपनी कार से उतरकर पोलिंग बूथ की तरफ बढ़े तो उनके पांवों में चप्पल नहीं थी. यानी वे नंगे पांव चलकर वोट डालने गए. ठीक वैसे ही जैसे लोग किसी मंदिर में दर्शन के लिए नंगे पांव चलकर जाते हैं. इस तरह उन्होंने बिना कुछ कहे लोकतंत्र में मतदान के महत्व को उजागर कर दिया. नीचे दिए वीडियो में आप उन्हें नंगे पांव मतदान के लिए जाते देख सकते हैं.VIDEO | Actor @KChiruTweets and his family arrive at Jubilee Hills club polling station in Hyderabad to cast vote.#TelanganaElections2023#AssemblyElectionsWithPTIpic.twitter.com/Ok5Ijd9tVQ
— Press Trust of India (@PTI_News) November 30, 2023 - Nov 30, 2023 10:55 IST
Telangana Voting Today: चिरंजीवी ने डाला वोट, लोगों से भारी मतदान की अपील
Telangana Assembly Election 2023 Today: तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी अपना वोट डालने के बाद प्रदेश के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है.
VIDEO | Actor @KChiruTweets urges people of the state to vote after casting his vote for #TelanganaElections2023.#AssemblyElectionswithPTIpic.twitter.com/gYnSObGmvQ
— Press Trust of India (@PTI_News) November 30, 2023 - Nov 30, 2023 10:41 IST
Telangana Election Voting Today: जी किशन रेड्डी ने डाला वोट
Telangana Assembly Election 2023: केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना के बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी ने वोट डालने के बाद कहा, "लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मैं जनता से अपील करता हूं कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं. मैं जनता से कहना चाहता हूं कि आज मौका है अपनी सरकार चुनने का. लोगों को उम्मीदवार या पार्टी की ओर देखना चाहिए, शराब और अन्य चीजों के लालच में नहीं आना चाहिए.
#WATCH | After casting his vote, Union minister and Telangana BJP chief G Kishan Reddy says, "People should exercise their right to vote. I appeal to the public to fulfil their responsibility. I want to tell the public that today is the chance to choose your government. People… pic.twitter.com/xfst2m9JmS
— ANI (@ANI) November 30, 2023 - Nov 30, 2023 10:37 IST
Telangana Election Polling Today: बीआरएस सांसद के कविता ने किया मतदान
Telangana Assembly Election Today: तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी बीआरएस की सांसद और मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता ने खुद मतदान करने के बाद प्रदेश की जनता से घरों से निकलकर भारी संख्या में वोट डालने की अपील की है.
- Nov 30, 2023 10:31 IST
Telangana Election Voting Today: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने डाला वोट,
Telangana Assembly Election 2023 : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हैदराबाद की जुबिली हिल्स विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अजहरुद्दीन ने वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली मीडिया को दिखाते हुए लोगों से मतदान की अपील की. अजहर ने कहा, "अगर आप वोट नहीं डालते तो आपको सवाल उठाने का भी अधिकार नहीं है."
#TelanganaElections2023 | Former cricketer and Congress Jubilee Hills MLA candidate Mohammad Azharuddin says, "It is important to vote. If you don't vote, then you don't have any right to question..." pic.twitter.com/NH1latCBXK
— ANI (@ANI) November 30, 2023 - Nov 30, 2023 10:21 IST
Telangana Election Polling Today: अभिनेता श्रीकांत ने हैदराबाद में डाला वोट
अभिनेता श्रीकांत ने हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में अपना वोट डाला. इसके बाद उन्होंने आम मतदाताओं ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान की अपील करते हुए कहा, "कृपया अपना वोट जरूर डालें."
#WATCH | Actor Srikanth casts his vote in the Jubilee Hills area of Hyderabad, and says, "Please do cast your vote."#TelanganaElectionspic.twitter.com/zhn1q3h4vG
— ANI (@ANI) November 30, 2023 - Nov 30, 2023 10:19 IST
Telangana Election Polling Today: रेवंत रेड्डी ने कोडंगल में किया मतदान
तेलंगाना विधानसभा चुनाव : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कोडंगल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद वहां मौजूद मीडिया को स्याही लगी अपनी उंगली दिखाकर मतदाताओं से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की.
#WATCH | Telangana Elections | State Congress president Ravanth Reddy shows his inked finger after casting his vote at a polling booth in Kodangal. pic.twitter.com/R6nUgwqfMy
— ANI (@ANI) November 30, 2023 - Nov 30, 2023 10:16 IST
Telangana Election Voting Today: अभिनेता दग्गुबाती ने डाला वोट
अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) ने रंगा रेड्डी जिले के राजेंद्रनगर निर्वाचन क्षेत्र के मणिकोंडा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
#WATCH | Actor Venkatesh Daggubati exercised his right to vote in Hyderabad Presidency Degree and PG College, Manikonda, in Rajendranagar constituency of Ranga Reddy district#TelanganaElectionspic.twitter.com/DiwHiparB3
— ANI (@ANI) November 30, 2023 - Nov 30, 2023 10:12 IST
Telangana Election Polling Today: कोडंगल से भी चुनाव लड़ रहे हैं रेवंत रेड्डी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी कोडंगल से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका वह पहले भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. बीजेपी के राजेंद्र हुजूराबाद से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं.
- Nov 30, 2023 10:11 IST
Telangana Election Voting Today: इन सीटों पर है दिग्गजों की टक्कर
मुख्यमंत्री केसीआर दो सीटों गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं. वे मौजूदा विधानसभा में गजवेल से विधायक हैं. कांग्रेस ने कामारेड्डी में मुख्यमंत्री का मुकाबला करने के लिए अपने प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद रेवंत रेड्डी को मैदान में उतारा है, जबकि इस सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार वेंकट रमन्ना रेड्डी भी पूरी ताकत लगा रहे हैं. बीजेपी ने गजवेल में सीएम राव के खिलाफ अपने चुनाव अभियान के प्रमुख एटाला राजेंद्र को मैदान में उतारा है.