scorecardresearch

The Kerala Story BO Collection Day 9: 'द केरला स्टोरी' ने सलमान खान की 'KKBKKJ' को पछाड़ा, 9 दिन में कमाए 112.87 करोड़

The Kerala Story Box Office Collection Day 9: सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' ने 9 दिन में 112.87 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

The Kerala Story Box Office Collection Day 9: सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' ने 9 दिन में 112.87 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
the-kerala-story-kisi-ki-jaan-kisi-ka-jaan-box-office

The Kerala Story Box Office Collection: अदा शर्मी की 'द केरला स्टोरी' ने कलेक्शन के मामले में सलमान खान की फिल्म KKBKKJ को पछाड़ दिया है. (IE File Photo)

Adah Sharma’s Controversial Film The Kerala Story Crosses Rs 100 cr Mark, Beats KKBKKJ’s Lifetime Earning: फिल्म एक्ट्रेस अदा शर्मा (Film Actress Adah Sharma) की फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही कई वजहों से सुर्खियों में है. कई लोगों का मानना है कि इस फिल्म में दिखाई गई स्टोरी तथ्यात्मक रुप से गलत है. वहीं फिल्म द केरला स्टोरी की लगातार बढ़ रही बॉक्स ऑफिस कमाई अलग ही कहानी बयां कर रही है. सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. जिसके चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड बना नजर आ रही है.

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'द केरला स्टोरी'

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक द केरला स्टोरी ने अपने पहले वीकेंड में 81.15 करोड़ रुपये की कमाई की. रिलीज के बाद दूसरे शुक्रवार को इस फिल्म ने 12.23 करोड़ रुपये की कमाई की. अगले दिन दूसरे शनिवार को फिल्म एक्ट्रेस अदा शर्मा के मुख्य अदाकारी वाली फिल्म द केरला स्टोरी ने इसी शनिवार को लगभग 19.50 रुपये की कमाई की. इस तरीके से रिलीज के बाद नौवें दिन तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन 112.87 करोड़ रुपये हो गया है.

Advertisment

2023 Hyundai i20 facelift: ADAS फीचर से लैस हुंडई i20 फेसलिफ्ट की पहली झलक आई सामने, कब होगी देश में लॉन्च? चेक करें खूबियां

Kerala-Story
'द केरला स्टोरी'. (IE File)

साल की हिट फिल्मों में हुई शामिल

इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk की वेबसाइट के मुताबिक रिलीज के बाद दूसरे शनिवार को हिंदी भाषी बाजारों में इस फिल्म के लिए 45.60 फीसदी ऑक्यूपेंसी देखने को मिली. द केरला स्टोरी बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) और फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar) के बाद इस साल रिलीज हुई हिट फिल्मों में से एक बन गई है.

Karnataka Election 2023: सपा, आप, डीएमके और टीएमसी ने दी कांग्रेस को बधाई, क्या 2024 में साथ आएंगी ये पार्टियां?

इन फिल्मों को पछाड़ा

फिल्म एक्ट्रेस अदा शर्मा की द केरला स्टोरी ने पहले ही सुपरस्टार सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' (KKBKKJ) के लाइफटाइम कलेक्शन के आंकड़ों को पार कर लिया है. बता दें कि सलमान की फिल्म KKBKKJ सिनेमाघरों से सिर्फ 107.71 करोड़ रुपये ही कमाई कर सकी थी. द केरला स्टोरी ने अजय देवगन की फिल्म भोला (82.04 करोड़ रुपये), अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी (16.85 करोड़ रुपये) और कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा (32.20 करोड़ रुपये) समेत कई दिग्गर कलाकारों के फिल्मों को भी पछाड़ दिया है. हालांकि अभी तक कलेक्शन के मामले में सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरला स्टोरी ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को हरा नहीं सकी है. जबकि दोनों ही फिल्मों समान लीग में माना जा रहा है.

Bollywood Salman Khan Box Office Collections