scorecardresearch

TMC ने जारी की 42 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा को टिकट, बहरमपुर से लड़ेंगे क्रिकेटर यूसुफ पठान

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. टीएमसी ने कृष्णानगर से फिर एक बार महुआ मोइत्रा, डायमंड हार्बर सीट से अभिषेक बनर्जी और क्रिकेटर यूसुफ पठान बरहमपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. टीएमसी ने कृष्णानगर से फिर एक बार महुआ मोइत्रा, डायमंड हार्बर सीट से अभिषेक बनर्जी और क्रिकेटर यूसुफ पठान बरहमपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
TMC candidates

टीएमसी की लिस्ट में महुआ मोइत्रा के साथ पूर्व किक्रेटर यूसुफ पठान का भी नाम शामिल है.

TMC candidates for Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने 42 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. पहली लिस्ट में महुआ मोइत्रा, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान, शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद का नाम शामिल है. पार्टी ने बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से फिर एक बार महुआ मोइत्रा को उम्मीदवार बनाया है. टीएमसी ने बंगाल की आसनसोल सीट से शत्रुघ्न सिन्हा, डायमण्ड हार्बर से अभिषेक बनर्जी, वर्दवान दुर्गापुर से कीर्ति आजाद को टिकट दिया है.

ये है टीएमसी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

लोकसभा सीट

उम्मीदवार का नाम

कोलकाता उत्तर

सुदीप बंदोपाध्याय

कोलकाता दक्षिण

माला राय

हावड़ा

प्रसून बंदोपाध्याय

डायमण्ड हार्बर

अभिषेक बनर्जी

दमदम

प्रो. सौगत राय

श्रीरामपुर

कल्याण बनर्जी

हुगली

रचना बंदोपाध्याय

बैरकपुर

पार्थ भौमिक

बारासात

डॉ. काकोली घोष दस्तीदार

आरामबाग

मिताली बाग

घाटाल

अभिनेता देव

मिदनापुर

जून मालिया

बांकुड़ा

अरूप चक्रवर्ती

वर्दवान पूर्व

डा. शर्मिला सरकार

आसनसोल

शत्रुघ्न सिन्हा

वर्दवान दुर्गापुर

कीर्ति आजाद

वीरभूम

शताब्दी राय

तमलुक

देवांशु भट्टाचार्य

बसीरहाट

हाजी नुरुल इसलाम

मथुरापुर

बापी हालदार

अलीपुरदुआर

प्रकाश चिक बराइक

दार्जिलिंग

गोपाल लामा

रायगंज

कृष्ण कुमार कल्याणी

बालुरघाट

विप्लव मित्र

मालदह उत्तर

प्रसून बैनर्जी (पूर्व आईपीएस)

मालदह दक्षिण

शाहनवाज रेहान

जंगीपुर

खलीलुर रहमान

बरहमपुर

युसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर)

मुर्शिदाबाद

अबू ताहेर खान

कृष्णानगर

महुआ मोइत्रा

राणाघाट

मुकुटमणि अधिकारी

बनगांव

विश्वजीत दास

जलपाईगुड़ी

निर्मलचन्द्र राय

कूचबिहार

जगदीश चन्द्र बासुनिया

विष्णुपुर

सुजाता मण्डल खां

Advertisment

पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटें हैं और टीएमसी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान दर दिया है. पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर टीएमसी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान के साथ ही ये भी साफ हो गया है. सीट शेयरिंग को लेकर टीएमसी और कांग्रेस के बीच पिछले दो महीने से जुबानी जंग चल रही थी. दोनों ही दलों के बीच सहमति नहीं बन रही थी. टीएमसी जहां कांग्रेस को सिर्फ 2 सीट देना चाहती थी तो कांग्रेस 10-12 सीटें मांग रही थी.

Also Read: Hyundai Creta N Line सोमवार को होगी लॉन्च, नई कार में मिलेंगी ये खूबियां, कीमत, वेरिएंट समेत हर डिटेल

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक रैली के दौरान लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी 42 सीटों के लिये उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की सीटों पर टीएमसी के उम्मीदवारों की घोषणा के तुरंत बाद रविवार को कांग्रेस ने कहा कि नामांकन पत्र वापस लेने के समय तक गठबंधन के लिए उसके द्वार खुले हैं. पार्टी ने कहा कि किसी भी समझौते को बातचीत के माध्यम से अंतिम रूप दिया जाना चाहिए, न कि एकतरफा घोषणाओं से. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस घटनाक्रम पर कहा, “हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं और नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया से पहले कभी भी गठबंधन हो सकता है.”

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कई बार पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ सीट-बंटवारे को लेकर सम्मानजनक समझौता करने की इच्छा व्यक्त कर चुकी है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हमेशा कहा है कि इस तरह के समझौते को बातचीत के माध्यम से अंतिम रूप दिया जाना चाहिए, न कि एकतरफा घोषणाओं से.” उन्होंने यह भी कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमेशा से चाहती है कि ‘इंडिया’ गठबंधन मिलकर भाजपा से मुकाबला करे.” पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर इन दिनों कांग्रेस और टीएमसी नेताओं के बीच वाकयुद्ध जारी है. टीएमसी ने दावा किया है कि वह कांग्रेस को दो से अधिक सीट नहीं दे सकती. पश्चिम बंगाल से कांग्रेस के दो सांसद हैं. टीएमसी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है. पार्टी ने कहा है कि विपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट हैं.

Mamata Banerjee