/financial-express-hindi/media/media_files/YJDUT1MZMo1IdDX1k4bB.jpg)
हुंडई मोटर सोमवार 11 मार्च को क्रेटा एन लाइन से पर्दा उठाने के लिए तैयार है. एन लाइन वेरिएंट में आने वाली कंपनी की ये तीसरी मॉडल होगी.
Hyundai Creta N Line Launch tomorrow: हुंडई मोटर सोमवार 11 मार्च को क्रेटा एन लाइन से पर्दा उठाने के लिए तैयार है. एन लाइन वेरिएंट में आने वाली कंपनी की ये तीसरी मॉडल होगी.इससे पहले भारत में हुंडई अपनी वेन्यू (Hyundai Venue N Line) और i20 (Hyundai i20 N Line) को एन लाइन वेरिएंट में पेश चुकी है. हुंडई क्रेटा के अपकमिंग प्रीमियम वेरिएंट के लिए पहले से ही बुकिंग शुरू है. कार निर्माता ने नई क्रेटा एन लाइन के लिए 25000 रुपये टोकन प्राइस रखा है. खरीदर इस कीमत में क्रेटा एन लाइन के लिए आर्डर दे सकते हैं. बता दें कि कंपनी के शोरूम पर पहले से ही नई कारें पहुंचनीं शुरू हो गईं हैं.
Hyundai Creta N Line: वेरिएंट और कीमत
भारतीय बाजार में स्टैंडर्ड हुंडई क्रेटा दो विकल्प- SX (Tech) और SX(O) में उपलब्ध है. इसी तर्ज पर नई क्रेटा एन लाइन दो विकल्प- N8 और N10 में आएगी. बाजार में टर्बो DCT ट्रांसमिशन वाली स्टैंडर्ड हुंडई क्रेटा SX(O) कार 20 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है. ऐसे में बताया जा रहा है कि टर्बो DCT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आने वाली नई क्रेटा एन लाइन N10 की कीमत 20.50 लाख रुपये के आसपास रह सकती है. वहीं मैनुअल ट्रांसमिशन वाली नई क्रेटा एन लाइन के और भी कम कीमत में आने की उम्मीद है. अपने लाइनअप में क्रेटा SX(O) के नीचे आने वाली किसी भी वेरिएंट की कार में कंपनी की ओर से टर्बो DCT ट्रांसमिशन विकल्प नहीं दिए जाने की बात सामने आ रही है. ऐसे में क्रेटा एन लाइन N8 की कीमतों पर अनिश्चितता बरकरार है. हालांकि कल हुंडई की ओर से कीमतों का एलान किया जाएगा.
पेट्रोल टर्बो इंडन वाली क्रेटा की तरह एन लाइन मॉडल 5 लीटर GDi ट्रर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी. यह इंजन 160bhp का पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. स्टैंडर्ड क्रेटा वेरिएंट में लगे इंजन के साथ DCT गियरबॉक्स विकल्प जुड़ा होता है जबकि नई क्रेटा एन लाइन में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प मिल सकता है.
फीचर्स
क्रेटा एन लाइन में कुछ नए फीचर मिलेंगे जिसमें कास्मेटिक और मैकेनिकल दोनों शामिल होंगे. हुंडई के मुताबिक क्रेटा एन लाइन में WRC कारों के जैसी डिजाइन नजर आएगी. नई कार किआ सेल्टोस एक्स लाइन (Kia Seltos X-Line) और स्कोडा कुशाक मोन्टे कार्लो (Skoda Kushaw Monte Carlo) जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. स्पेशल एडिशन वाली क्रेटा में एन लाइन पेंट स्कीम, फ्रंट और रियर बैजिंग होगी. इसके फ्रंट में नया स्पोर्टी ग्रिल, रेड एसेंट वाला शानदार बंपर (bumper with red accents) और साइड स्कर्ट्स (Side skirts with red accents) दिए होंगे. इसके अलावा नई क्रेटा एन लाइन में खास तरह के 18 इंच के व्हील्स मिलेंगे जो स्टैंडर्ड क्रेटा से काफी अलग होगी.
Also Read : FY25 की पहली तिमाही में स्मॉल सेविंग स्कीम पर कितना मिलेगा ब्याज? सरकार ने किया एलान
वहीं इसके पिछले हिस्से में डबल टिप एग्जहॉस्ट मिलने का अनुमान है. अगर ऐसा हुआ तो स्टैंडर्ड क्रेटा की तुलना में नई कार की लुका काफी शानदार होगी. हुंडई अपनी इस कार के संस्पेशन सेटअप को और बेहतर दे सकती है जिससे SUV की हैंडलिंग में काफी सुधार हो जाएगी. कंपनी बाकी एन लाइन ट्रिम वाली कारों की तरह क्रेटा एन लाइन में खास तरह का स्टियरिंग व्हील मिलने की उम्मीद है. इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सीट पर रेड पीपींग, गियर लीवर और स्टियरिंग व्हील दिए होंगे. क्रेटा के टॉप वेरिएंट SX(O) की तरह एन लाइन ट्रिम में 360 डिग्री कैमरा, लेवल 2 एडीएएस, डुअल डिजिटल डिस्प्लेस, ड्राइवर सीट, रियर सीट रिक्लीन और LED लाइटिंग पैकेज जैसे तमाम मिल सकते हैं.