scorecardresearch

Tomato Price: भारत को सस्ते दामों पर टमाटर बेचेगा नेपाल! बाजार तक आसान पहुंच की जताई इच्छा

Tomato Price: भारत में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं और नेपाल ने इस बीच भारत को लंबे समय के लिए टमाटर बेचने की इच्छा जताई है.

Tomato Price: भारत में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं और नेपाल ने इस बीच भारत को लंबे समय के लिए टमाटर बेचने की इच्छा जताई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tomato-prices-1

Tomato Price: भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने के कारण भारत में टमाटर की खुदरा कीमतें लगभग 242 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है

Tomato Price: क्या भारत नेपाल से टमाटर खरीदेगा? मुमकिन है कि ये संभव हो जाए. नेपाल लंबे समय के लिए भारत को बड़ी मात्रा में टमाटर निर्यात करने के लिए तैयार है, लेकिन उसने इसके लिए बाजार तक आसान पहुंच और अन्य जरूरी सुविधाओं की मांग की है. भारत में टमाटर की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए इस तरह के उपायों पर विचार किया जा रहा है. पड़ोसी देश का यह आश्वासन उस समय आया, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में बताया कि भारत ने नेपाल से टमाटर का आयात शुरू कर दिया है.

नेपाल के कृषि मंत्री ने क्या कहा?

भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने के कारण भारत में टमाटर की खुदरा कीमतें लगभग 242 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है और देश पहली बार टमाटर का आयात कर रहा है. नेपाल के कृषि मंत्रालय की प्रवक्ता शबनम शिवकोटी ने शुक्रवार को बताया कि उनका देश लंबे समय के लिए भारत को टमाटर जैसी सब्जियां निर्यात करने का इच्छुक है, लेकिन इसके लिए भारत को अपने बाजार तक आसान पहुंच और अन्य जरूरी सुविधाएं देनी होंगी. उन्होंने कहा कि नेपाल ने एक सप्ताह पहले ही आधिकारिक चैनलों के माध्यम से भारत को टमाटर का निर्यात शुरू कर दिया है, लेकिन अभी यह बड़ी मात्रा में नहीं है.

Advertisment

Also Read: IPC, CrPC, Evidence Act की जगह लेंगे नए कानून, 3 अहम बिल पेश करते समय संसद में क्या बोले अमित शाह

भारत टमाटर के लिए अच्छा बाजार

उन्होंने कहा कि टमाटर के बड़े पैमाने पर निर्यात की व्यवस्था अभी की जानी बाकी है. कालीमाटी फल और सब्जी बाजार विकास बोर्ड के उप निदेशक विनय श्रेष्ठ ने कहा, ''अगर हमें भारतीय बाजार तक आसान पहुंच दी जाती है, तो नेपाल भारत को भारी मात्रा में टमाटर निर्यात कर सकता है.'' उन्होंने बताया कि नेपाली टमाटरों के लिए भारत एक अच्छा बाजार है.

Inflation Nepal