/financial-express-hindi/media/media_files/8esvTZ7ykmXfFTeZSd92.jpg)
8 अप्रैल का सूर्य ग्रहण रात 9.12 बजे से 9 अप्रैल को देर रात 2.22 बजे तक रहेगा. इसकी कुछ अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी. (Image Source: NASA)
कल यानी सोमवार 8 अप्रैल को पूर्ण सूर्य ग्रहण (total solar eclipse) लगने वाला है. वैसे हर साल, कम से कम दो से पांच सूर्य ग्रहण लगते हैं, लेकिन पूर्ण ग्रहण लगभग हर 18 महीने में पृथ्वी के किसी न किसी हिस्से में लगता है. इस बार लगने जा रहा पूर्ण सूर्य ग्रहण बेहद खास होने वाला है.
कब से कब तक लगेगा सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण के दौरान चांद सूरज के सामने से गुजरते समय उसे पूरी तरह ढक लेगा. सूर्य ग्रहण की प्रक्रिया में सूरज और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता है. इस दौरान चांद के पीछे सूर्य का बिंब कुछ समय के लिए पूरी तरह से ढक जाता है यानी ऐसे में सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर नहीं पड़ती है और पृथ्वी पर अंधेरा हो जाता है. 8 अप्रैल का सूर्य ग्रहण रात 9.12 बजे से 9 अप्रैल को देर रात 2.22 बजे तक रहेगा. इसकी कुछ अवधि 05 घंटे 10 मिनट की होगी. बताया जा रहा है कि दशकों बाद होने जा रही ऐसी घटना का दुनिया साक्षी होगा.
दशकों बाद दिखेगा अद्भुत नजारा
हर साल, कम से कम दो से पांच सूर्य ग्रहण होंगे, लेकिन पूर्ण ग्रहण लगभग हर 18 महीने में केवल एक बार होता है. पृथ्वी पर एक विशेष स्थान पर 400 सालों में केवल एक बार पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा जाता है. चूंकि पृथ्वी का लगभग 70 फीसदी भाग जलमग्न है और आधी भूमि रहने योग्य नहीं है, बहुत से लोगों के लिए पूर्ण सूर्य ग्रहण देखना बेहद हैरान कर देने वाला होगा.
ऑनलाइन यहां देख सकेंगे पूर्ण सूर्य ग्रहण
8 अप्रैल को लगने जा रहे पूर्ण सूर्य ग्रहण का नजारा पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, उत्तरी ध्रुव, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, दक्षिण पश्चिम यूरोप, उत्तरी ध्रुव, दक्षिणी ध्रुव, कनाडा, मैक्सिको आदि जगहों पर में रहने वाले लोगों को दिखाई देगा. लेकिन भारत में लोगों को दिखाई नहीं देगा. ऐसे में अगर आप पूर्ण सूर्य ग्रहण देखना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल करके नासा की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीम 8 अप्रैल को भारतीय समयनुसार रात 10:30 बजे से होगी और 9 अप्रैल को 1:30 बजे तक चलेगी.
अगर आप पूर्ण सूर्य ग्रहण के कई दृश्य देखना चाहते हैं, तो टेक्सास के मैकडॉनल्ड वेधशाला (McDonald Observatory) द्वारा आयोजित किए जाने वाले लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. इसमें ऑब्जर्वेटरी, लेक बुचानन (Lake Buchanan) और इरविंग (Irving) के साथ-साथ अन्य हिस्सों से पूर्ण सूर्य ग्रहण के विजुअल दिखाए जाएंगे. इसमें नासा और अन्य जगहों के विशेषज्ञों की बातचीत भी सुनने को मिलेगी.
ये भी जानें
चंद्रमा, सूर्य की तुलना में पृथ्वी से 400 गुना अधिक निकट है, लेकिन चंद्रमा आकार में सूर्य से 400 गुना छोटा भी है. इसके चलते ही जब चंद्रमा एक सीधी रेखा के बिंदू के तौर पर सूर्य और पृथ्वी के बीच आता है, तो यह सूर्य को ढक लेता है और हमें ग्रहण दिखाई देता है.