scorecardresearch

IndiGo: दिल्ली का दुकानदार है साहिल, हनीमून के लिए जा रहा था गोवा

इंडिगो एयरलाइंस के एक पायलट पर हाथ उठाने वाला आरोपी साहिल कटारिया दिल्ली की अमर कॉलोनी में स्टेशनरी और खिलौने का दुकान चलाता है. उसके बारे में यहां और डिटेल देखें.

इंडिगो एयरलाइंस के एक पायलट पर हाथ उठाने वाला आरोपी साहिल कटारिया दिल्ली की अमर कॉलोनी में स्टेशनरी और खिलौने का दुकान चलाता है. उसके बारे में यहां और डिटेल देखें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Sahil Kataria

आरोपी साहिल कटारिया को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि बाद में सीआरपीसी की धारा 41 के तहत नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया.

इंडिगो एयरलाइंस के एक पायलट को कोहरे के कारण उड़ान में करीब 13 घंटे की देरी होने पर यात्रियों के नाराजगी का सामना करना पड़ा. फ्लाइट में बैठे यात्री साहिल कटारिया पर आरोप है कि गुस्से में आकर उन्होंने पायलट पर हाथ उठा दी. पायलट की शिकायत पर पुलिस ने यात्री को गिरफ्तार भी कर लिया. अब द इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक साहिल कटारिया की और डिटेल सामने आई है.

कौन है साहिल कटारिया?

उड़ान में देरी पर इंडिगो एयरलाइन के पायलट पर हाथ उठाने वाला आरोपी साहिल कटारिया अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए गोवा जा रहा था. वह दिल्ली का एक दुकानदार है. सॉउथ दिल्ली की अमर कॉलोनी में साहिल स्टेशनरी और खिलौने की दुकान चलाता है. 35 साल का साहिल कटारिया कैलाश ईस्ट में अपने परिवार के साथ रहता है. घटना की वीडियो सामने आने के बाद कटारिया को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि बाद में सीआरपीसी की धारा 41 के तहत नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने साहिल को जमानत पर रिहा कर दिया.

Advertisment

Also Read : इंडिगो पायलट पर हाथ उठाने वाला यात्री गिरफ्तार, एक्टर रणवीर शौरी समेत कई यात्री एयरलाइन पर भी भड़के

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हवाले से द इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि हाल ही में आरोपी साहिल की शादी हुई है और रविवार को वह अपनी पत्नी के साथ छुट्टी पर जा रहा था. घटना के बाद सीआईएसएफ और विमान अधिकारियों ने साहिल की पत्नी को दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतार दिया. अधिकारी ने बताया कि वह उड़ान में हो रही देरी निराश था. केबिन क्रू के सदस्यों का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण वह अपना आपा खो बैठा और गुस्से में एक दिग्गज एयरलाइन के पायलट पर हाथ उठा दिया.

घटना के बाद एक वीडियो में आरोपी कटारिया को माफी मांगते हुए देखा जा सकता है. साहिल और उसकी पत्नी ने घटना के बाद एयरलाइन के कर्मियो और पुलिस के समक्ष माफी मांगी. आरोपी के खिलाफ पहले से ही एफआईआर दर्ज है. मामले में  आगे की कार्यवाही चल रही है. आरोपी पर सहयोगी पायलट की शिकायत पर शिकायत दर्ज की गई है.

घटना पर रशियन एक्ट्रेस ने क्या कहा?

जिस फ्लाइट से साहिल कटारिया अपनी पत्नी के साथ गोवा जा रहा था. दावा है कि उस फ्लाइट में रशियन इंडियन एक्ट्रेस एवगेनिया बेलस्काइया (Russian Indian actress Evgenia Belskaia) भी बैठीं थी और उन्होंने इस घटना को करीब से देखा. पायलट पर हाथ उठाने की घटना पर रशियन एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए एक वीडियो में प्रत्यक्षदर्शी रशियन एक्ट्रेस ने कहा कि इंडिगो एयरलाइन के पायलट पर हाथ उठाना दुर्भाग्यपूर्ण था. उन्होंने कहा कि पायलट को मारना गलत है, मैं इससे सहमत नहीं हूं. उन्होंने आरोप लगाया कि कॉकपिट से बाहर आने के बाद पायलट ने उड़ान में देरी के लिए यात्रियों को दोषी बताया. जिसके बाद फ्लाइट में बैठे ज्यादातर यात्री नाराज हो गए.

Delhi Airport Indigo Airlines Viral Videos