scorecardresearch

उदय कोटक ने साझा की ‘मोदी कहानी’, बोले— उनकी जिज्ञासा और नेतृत्व शैली अद्वितीय

व्यवसायी उदय कोटक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व शैली और जिज्ञासा की प्रशंसा की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मोदी दृष्टि और क्रियान्वयन को जोड़ते हैं तथा विनम्रता के साथ सीखने की प्रवृत्ति रखते हैं। कोटक ने वाइब्रेंट गुजरात प्रोजेक्ट के प्रति मोदी के जुनून और विदेश यात्राओं से सीखे गए अनुभवों को साझा किया।

व्यवसायी उदय कोटक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व शैली और जिज्ञासा की प्रशंसा की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मोदी दृष्टि और क्रियान्वयन को जोड़ते हैं तथा विनम्रता के साथ सीखने की प्रवृत्ति रखते हैं। कोटक ने वाइब्रेंट गुजरात प्रोजेक्ट के प्रति मोदी के जुनून और विदेश यात्राओं से सीखे गए अनुभवों को साझा किया।

author-image
Anwesha Sharma
New Update
Pahalgam terror attack update, PM Modi statement on Pahalgam attack, पहलगाम हमला अपडेट

व्यवसायी उदय कोटक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की

व्यवसायी उदय कोटक ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की — उन्होंने एक लंबी सोशल मीडिया पोस्ट में कई व्यक्तिगत अनुभव साझा किए।

उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हर बातचीत सीख और प्रेरणा से भरी रही है। जो बात मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वह यह है कि वह दृष्टि को क्रियान्वयन के साथ, और जिज्ञासा को विनम्रता के साथ जोड़ते हैं। वर्षों से मुझे उनसे कई बार मिलने का अवसर मिला है, और हर अवसर ने मुझे उनकी असाधारण नेतृत्व शैली की गहरी झलक दी है।” 

उनकी जिज्ञासा अद्भुत थी

Advertisment


कोटक ने मोदी जी के वाइब्रेंट गुजरात प्रोजेक्ट के प्रति गहरी लगन और उस दौरान उनके साथ हुई निजी बातचीत को याद किया। उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकातें हमेशा विकास और इस बात पर केंद्रित रहती थीं कि भारत कैसे एक मजबूत और डायनामिक राष्ट्र बन सकता है। वाइब्रेंट गुजरात प्रोजेक्ट  द्विवार्षिक वैश्विक शिखर सम्मेलन है और गुजरात में आयोजित होता है। इसमें कई कारोबारी और विचार नेता, निवेशक, नीति निर्माता आदि शामिल होते हैं।

Also Read: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन पर दी जन्मदिन की बधाई, यूक्रेन में युद्ध रोकने की कोशिश में मदद के लिए दिया धन्यवाद

कोटक ने आगे कहा “मुझे उनके साथ मुख्यमंत्री रहते हुए विदेश यात्रा करने का भी अवसर मिला। उनकी जिज्ञासा अद्भुत थी। वह जब भी किसी नए देश में जाते हैं, तो कुछ नया सीखते हैं। कई बार उन्होंने उन यात्राओं से मिले अनुभव और विचार साझा किए हैं। एक घटना मुझे आज भी याद है। अहमदाबाद में एक बैठक के दौरान उन्होंने जापान की अपनी यात्रा का ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़कों पर ब्रेल टाइल लगी हुई थी। उन्होंने समझाया कि दृष्टिबाधित व्यक्ति उन टाइल्स की मदद से स्वतंत्र और सुरक्षित रूप से चल सकता है। इस विचार से वह इतने प्रभावित हुए कि गुजरात लौटने के बाद उन्होंने अहमदाबाद के कांकड़िया में इस अवधारणा को लागू कराया, जो आज भी दिखाई देती है।” 


प्रधानमंत्री मोदी हुए 75 वर्ष के


प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर के पर आज से 15-दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और प्रदर्शनी का आयोजन करेगी, जिसमें केंद्र सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

Also Read: PM Modi Investment : पीएम मोदी की 1 साल में 43 लाख बढ़ी संपत्ति, 95% से ज्‍यादा निवेश FD और NSC में

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को घोषणा की कि यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा जो प्रधानमंत्री के जन्मदिन से शुरू होकर गांधी जयंती पर समाप्त होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आज से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘चलो जीते हैं’ का विशेष पुनः-प्रदर्शन भी आज 17 सितंबर से पूरे भारत में किया जाएगा। यह फिल्म स्वामी विवेकानंद की फिलॉसोफी “बस वही जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं”, को समर्पित एक प्रेरणादायक सिनेमाई श्रद्धांजलि है।

Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.

To read this article in English, click here.https://www.financialexpress.com/trending/his-curiosity-was-remarkable-uday-kotak-shares-his-modi-story-hails-remarkable-leadership-style-of-pm/3980022/