/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/08/3YwKBjJbJYVcFDRvBN0p.jpg)
PM Modi wealth : पीएम नरेंद्र मोदी का सबसे ज्यादा भरोसा बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर है. बैंक एफडी के रूप में उनके पास 3,26,34,258 रुपये की संपत्ति है. (Photo : ANI)
PM Narendra Modi Money Management : बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट और अन्य स्माल सेविंग्स स्कीम देश में निवेश करने के बेहद पॉपुलर विकल्प हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का भी भरोसा निवेश के इन्हीं विकल्पों में है. इसीलिए तो उन्होंने अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई का ज्यादातर हिस्सा इन्हीं विकल्पों में निवेश किया है. 31 मार्च 2025 तक उनके द्वारा घोषित संपत्ति के अनुसार बैंक एफडी (FD) और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) में नरेंद्र मोदी ने सबसे ज्यादा निवेश (PM Narendra Modi Investment) किया है. उनकी कुल दौलत 3.43 करोड़ रुपये है. जो एक साल पहले 3.02 करोड़ रुपये थी. वहीं 2019 के आम चुनावों के समय यह 2.51 करोड़ रुपये थी.
कैश इन हैंड
पीएम मोदी के पास 59,920 रुपये कैश इन हैंड है.
बैंक एफडी में सबसे ज्यादा निवेश
पीएम नरेंद्र मोदी का सबसे ज्यादा भरोसा बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर है. बैंक एफडी के रूप में उनके पास 3,26,34,258 रुपये की संपत्ति है. उनका यह पैसा गांधी नगर स्थित एसबीआई ब्रांच में हैं.
SBI म्यूचुअल फंड की सबसे बड़ी स्कीम, 800% एब्सॉल्यूट रिटर्न के साथ 1 लाख को बना दिया 9 लाख
NSC : नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट
नरेंद्र मोदी को स्मॉल सेविंग्स स्कीम में शामिल नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) भी निवेश के लिए पसंद है. उन्होंने इस स्कीम में 9,74,964 रुपये निवेश किया है. NSC पोस्ट ऑफिस की स्कीम है, जिसमें मैच्योरिटी 5 साल की है. इस स्कीम पर 7.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसे पोस्ट ऑफिस की किसी भी ब्रॉन्च में खोला जा सकता है. इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्स्ट के धारा 80सी के तहत टैक्स बेनेफिट भी मिलता है.
ज्वैलरी
पीएम मोदी के पास 4 सोने की अंगूठी है, जिनका कुल वजन 45 ग्राम है. उनका मूल्य 3,10,365 रुपये के करीब है.
बैंक बैलेंस
पीएम मोदी ने गांधीनगर के एसबीआई ब्रॉन्च में 1,104 रुपये जमा किए हैं. उसी बैंक में एफडी के रूप में उनके पास 3,26,34,258 रुपये की संपत्ति है.
म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, डिबेंचर और शेयर
म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, डिबेंचर और शेयर में उनका एक भी पैसा नहीं लगा है.
टीडीएस (TDS)
इसके अलावा उनकी सैलरी, निवेश और कमाई पर 1,68,688 रुपये टीडीएस कटा है. बैंक एफडीआर से ब्याज 2,20,218 रुपये है.
Mutual Fund with High Return : 10 साल में 533 से 678% एबसॉल्यूट रिटर्न, ये 7 इक्विटी फंड बने जैकपॉट
पीएम मोदी की संपत्ति में कितनी बढ़ोतरी?
2014 के चुनाव में पीएम मोदी ने अपनी संपत्ति 1.65 करोड़ रुपए दिखायी थी. वहीं साल 2019 के चुनाव में यह बढ़कर 2.51 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. 2024 में दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति बढ़कर 3.02 करोड़ रुपए हो चुकी है. अब उनके पास कुल 3,43,69,517 रुपये हैं. यानी बीते 11 साल में उनकी दौलत डबल से ज्यादा और 1 साल में 43 लाख रुपये बढ़ गई है.
कमाई का क्या है सोर्स
एफिडेविट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इनकम का प्राइमरी सोर्स उनकी गवर्नमेंट सैलरी और उनकी सेविंग्स पर मिला इंटरेस्ट है.