/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/27/AN78hY5zP8VyUbduvd0E.jpg)
साल 2004 से लेकर 2014 तक देश के प्रधानमंत्री पद पर रहे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह. Photograph: (Express/PTI)
Unparalleled humility, quiet dignity: Cine stars pay tributes to former PM Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय पर्यटन मंत्री रहे चिरंजीवी (Chiranjeevi), अनुपम खेर (Anupam Kher), कमल हासन (Kamal Haasan), सनी देओल (Sunny Deol), मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) समेत फिल्म जगत के कई सितारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. फिल्म जगत के दिग्गजों ने डॉक्टर सिंह को एक दूरदर्शी और महान नेता के रूप में याद किया.
भारत के आर्थिक सुधारों के निर्माता डॉ मनमोहन सिंह ने गुरुवार रात करीब 10 बजे दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में अंतिम साल ली. वह 92 साल के थे. वह साल 2004 से लेकर 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. साल 1991 में वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने भारत की आर्थिक संरचना को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें वैश्विक वित्तीय और आर्थिक सर्कलों में व्यापक पहचान मिली.
डॉ मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे चिरंजीवी
चिरंजीवी ने डॉ मनमोहन सिंह को सबसे अधिक शिक्षित, गरिमामयी, विनम्र और सौम्य स्वभाव का व्यक्तित्व बताया. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के रूप में उनके दूरदर्शी और गेम-चेंजिंग योगदान और फिर 13वें प्रधानमंत्री के रूप में उनकी सफलतम पारी इतिहास में अंकित रहेगी.
Deeply anguished by the passing away of one of the greatest statesmen Our country has ever produced, highly educated, most graceful,
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) December 26, 2024
soft spoken and humble leader
Dr Manmohan Singh Ji!
His visionary and game changing contributions as the Finance Minister and then his highly… pic.twitter.com/75CZwyp6en
उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के दूसरे कार्यकाल के दौरान संसद के सदस्य और पर्यटन राज्य मंत्री के रूप में सेवा करने का सौभाग्य मिला. अभिनेता ने कहा कि मैं उनके साथ अपनी बातचीत को हमेशा याद रखूंगा और उनसे मिली प्रेरणा और ज्ञान को सहेज कर रखूंगा. उन्होंने कहा उनका जाना देश के लिए एक बड़ा नुकसान है.
कमल हासन ने डॉ मनमोहन सिंह को किया याद
एक पोस्ट में अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने कहा कि देश ने "अपने सबसे बेहतरीन बेटों में से एक" को खो दिया है. उन्होंने लिखा, "भारत ने अपने सबसे प्रमुख नेताओं और विद्वानों में से एक को खो दिया है. डॉ. मनमोहन सिंह का निधन भारतीय राजनीति में एक युग का अंत है. एक शांत स्वभाव वाले व्यक्ति ने अपने दूरदर्शी आर्थिक और सामाजिक नीतियों के माध्यम से देश को नया आकार दिया."
India has lost one of its most eminent statesmen and scholars. The passing of Dr. Manmohan Singh marks the end of an era in Indian polity. A man of quiet dignity, he reshaped the nation through his visionary economic and social policies.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) December 27, 2024
Few have influenced the nation's… pic.twitter.com/ggvGroUaJt
सनी देओल ने जताया शोक
डॉ मनमोहन सिंह ने भारत के आर्थिक उदारीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक जताते हुए सनी देओल ने कहा कि उनकी बुद्धिमत्ता, ईमानदारी और राष्ट्र की वृद्धि में योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.
I’m deeply saddened by the passing of Dr. Manmohan Singh, a visionary leader who played a pivotal role in shaping India’s economic liberalization. His wisdom, integrity& contributions to the nation’s growth will always be remembered. My heartfelt condolences. #RIPDrManmohanSinghpic.twitter.com/Y5lybTCmTv
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 26, 2024
पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान को हमेशा याद रखेगा देश: मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से दुखी हूं. एक राजनेता जिनके योगदान को देश की तरक्की के हर एक पहलू में हमेशा याद रखा जाएगा. पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के प्रति उन्होंने अपनी संवेदनाएं प्रकट की.
Saddened by the passing of our former Prime Minister. A statesman whose contributions in every aspect of our nation’s growth will always be remembered. My heartfelt condolences to his family. #RIPDrManmohanSingh 🙏🏽 pic.twitter.com/9wandeOHjJ
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) December 26, 2024
तेलुगू फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के नेतृत्व और देश के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा.
देश के महान नेता रहे डॉ मनमोहन सिंह: अनुपम खेर
साल 2019 में आई फिल्म "द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर" में पूर्व पीएम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर अपनी संवेदनाएं जाहिर की. एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उन्होंने कहा कि फिल्म The Accidental Prime Minister के लिए करीब डेढ़ साल अध्ययन करने के बाद मुझे लगा कि मैंने डॉ मनमोहन सिंह के साथ काफी वक्त बिताया है. वे स्वभाव से ही एक अच्छे इंसान थे. व्यक्तिगत रूप से पूरी तरह ईमानदार, महान अर्थशास्त्री और बहुत ही विनम्र स्वभाव वाले इंसान थे. पोस्ट में करीब 4 मिनट का वीडियो शेयर करते हुए सीनियर एक्टर ने फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर और उसमें निभाए किरदार का जिक्र किया है.
Deeply saddened to know about the demise of former #PrimeMinister of India #DrManmohanSingh! Having studied him for more than a year for the movie #TheAccidentalPrimeMinister, it felt that I actually spent that much time with him. He was inherently a good man. Personally… pic.twitter.com/y6ekLH5owr
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 27, 2024
पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए अनिल कपूर ने कहा कि मुझे उनसे एक बार मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि डॉ सिंह न सिर्फ एक दूरदर्शी नेता थे, बल्कि आधुनिक भारत के आर्थिक सुधारों के निर्माता भी थे. वे अद्वितीय विनम्रता और बुद्धिमत्ता के व्यक्ति थे. फिल्म जगत के इन दिग्गज सितारों के अलावा अनुष्का शर्मा, दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर डॉ. मनमोहन सिंह की तस्वीर साझा शोक जताया है.