scorecardresearch

यूपी में मोदी-योगी को नहीं मिला रामलला का आशीर्वाद, बीजेपी को भारी नुकसान

UP Lok Sabha Election Results 2024: साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 80 में से 71 सीटें और 2019 में 62 जीतीं थी. इस बार पार्टी 32 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है.

UP Lok Sabha Election Results 2024: साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 80 में से 71 सीटें और 2019 में 62 जीतीं थी. इस बार पार्टी 32 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UP Lok Sabha Results 2024

उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर नतीजे लगभग साफ हो गई है. (Image: ECI)

UP Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर नतीजे लगभग साफ हो गए हैं. यहां इस बार बीजेपी को भारी नुकसान होते नजर आ रहा है. वहीं विपक्षी गठबंधन INDIA में सहयोगी समाजवादी पार्टी रूझानों में सत्तारूढ़ पार्टी से काफी आगे निकलती नजर आ रही है. इस बार के नतीजे बीजेपी के लिए बेहद चौकाने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले दो आम चुनावों के नतीजों की तुलना में इस बार बीजेपी को भारी नुकसान हुआ है. जहां 2014 में बीजेपी सबसे अधिक 80 लोकसभा सीटों वाले प्रदेश में अकेले 71 सीटें और 2019 में 62 जीतीं थी. वहीं 2024 में 32 पर ही सिमटती नजर आ रही है. 

चुनावी नतीजों को लेकर माना जा रहा है कि यूपी में मोदी-योगी को रामलला का आशीर्वाद नहीं मिला है. जबकि लोकसभा चुनाव कार्यक्रम जारी होने से पहले बीजेपी ने राम मंदिर को अपने अहम चुनावी मूद्दो में से एक बनाया था. पार्टी की तरफ से लगातार राम के नाम पर हिंदू वोटरों को एकमुश्त करने का प्रयास दिखा. लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी होने से दो महीने पहले आयोध्या स्थित नए राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी जनवरी 2024 में हुआ, ऐसे में बीजेपी को पूरा विश्वास था कि इस बार उत्तर प्रदेश में तो आसानी से क्लीन स्वीप कर जाएगी, उसे वहां से जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा, इसी वजह से 80 की 80 सीटें जीतने का दावा कर दिया गया. लेकिन नतीजों में ऐसा तब्दील होते नजर नहीं आया. समाजवादी पार्टी ने बड़े स्तर पर यूपी में सेंधमारी की है, उन इलाकों में जीत के करीब पहुंच चुके हैं जहां पर पिछले चुनाव तक बीजेपी को बड़ी बढ़त मिली हुई थी.

Advertisment

Also read : नगीगा से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर बने सांसद, बीजेपी को 151473 वोटों से हराया

यूपी में किस सीट पर कौन आगे

लोकसभा सीट202420192014
पीलीभीतजितिन प्रसाद (बीजेपी)
सहारनपुरइमरान मसूद (कांग्रेस)
कैरानाइकरा हसन (सपा)
मुजफ्फरनगरहरेंद्र मलिक (सपा)
रामपुरमोहिबुल्लाह नदवी
मुरादाबादरुचि वीरा (सपा)
बिजनौरचंदन चौहान (आरएलडी)
नगीना चंद्रशेखर  (निर्दलीय)
अमरोहाकुंवर दानिश अली (कांग्रेस)
मेरठ  अरुण गोविल (बीजेपी)
बागपतराजकुमार सांगवान (आरएलडी)
गाजियाबादअतुल गर्ग (बीजेपी)
गौतमबुद्धनगरमहेश शर्मा 
बुलंदशहर भोला सिंह (बीजेपी)
अलीगढ़बिजेंद्र सिंह (सपा)
मथुराहेमा मालिनी (बीजेपी)
आगराएसपी सिंह बघेल
आंवलाधर्मेंद्र कश्यप (बीजेपी)
बदायूंआदित्य यादव (सपा)
बरेलीछत्रपाल सिंह गंगवार (बीजेपी)
एटाराजवीर सिंह
फतेहपुर सीकरीराजकुमार चाहर (भाजपा)
फिरोजाबादअक्षय यादव
हाथरसअनूप प्रधान वाल्मीकि (बीजेपी)
मैनपुरीडिंपल यादव
संभलजिया उर रहमान 
शाहजहांपुरअरुण कुमार सागर (बीजेपी)
लखीमपुर खीरीउत्कर्ष वर्मा 'मधुर' (सपा)
धौरहराआनंद भदौरिया (सपा)
सीतापुरराकेश राठौड़ (कांग्रेस)
हरदोई जय प्रकाश (बीजेपी)
मिश्रिखउपेंद्र 
उन्नावसाक्षी महाराज (बीजेपी)
फर्रूखाबादमुकेश राजपूत (भाजपा)
इटावाजितेंद्र दोहरे (सपा)
कन्नौजअखिलेश यादव
कानपुररमेश अवस्थी (भाजपा)
अकबरपुरदेवेंद्र सिंह भोले
बहराइचआनंद कुमार (बीजेपी)
मोहनलालगंजआरके चौधरी (सपा)
लखनऊराजनाथ सिंह
रायबरेलीराहुल गांधी
अमेठीकिशोरी लाल मीणा
जालौननारायण दास (सपा)
झांसीअनुराग शर्मा (बीजेपी)
हमीरपुरकुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल (बीजेपी)
बांदाआरके सिंह पटेल (बीजेपी)
फतेहपुरसाध्वी निरंजन ज्योति
कौशाम्बीपुष्पेंद्र सरोज (सपा)
बाराबंकीतनुज पूनिया (कांग्रेस)
फैजाबादअवधेश प्रसाद (सपा)
कैसरगंजकरन शरण सिंह (बीजेपी)
गोंडाकीर्तिवर्धन सिंह (बीजेपी)
श्रावस्तीरामशिरोमणि वर्मा (सपा)
डुमरियागंजजगदंबिका पाल (बीजेपी)
बस्तीराम प्रसाद चौधरी (सपा)
संतकबीरनगरलक्ष्मी कांत निषाद (सपा)
सुल्तानपुररामभुआल निषाद (सपा)
प्रतापगढ़शिवपाल सिंह पटेल (सपा)
फूलपुरप्रवीण पटेल (बीजेपी) 
इलाहाबादउज्जवल रमण सिंह (कांग्रेस)
जौनपुरबाबू सिंह कुशवाहा (सपा)
मछलीशहरप्रिया सरोज (सपा)
भदोहीविनोद कुमार बिंद (बीजेपी)
लालगंजदारोगा प्रसाद सरोज (सपा)
आजमगढ़धर्मेंद्र यादव
महाराजगंजपंकज चौधरी (बीजेपी)
गोरखपुररवि किशन (बीजेपी)
कुशीनगरविजय कुमार दुबे (बीजेपी)
देवरियाशशांक मणि त्रिपाठी
बांसगांवकमलेश पासवान (बीजेपी)
घोसीराजीव राय (सपा)
सलेमपुररामशंकर राजभर (सपा)
बलियासनातन पांडेय (सपा)
गाजीपुरअफजाल अंसारी
चंदौलीमहेंद्रनाथ पांडेय
वाराणसीनरेंद्र मोदी
मिर्जापुररमेश चंद बिंद
रॉबर्ट्सगंजछोटेलाल (सपा)

(खबर अपडेट की जा रही है...)

Uttar Pradesh General Election 2024 Result