scorecardresearch

नगीगा से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर बने सांसद, बीजेपी को 151473 वोटों से हराया

Nagina Lok Sabha Election Results 2024: भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने बीजेपी उम्मीदवार ओम कुमार को भारी मतों के अंतर से हराया. नगीना सीट पर उन्होंने 151473 वोटों से जीत दर्ज की है.

Nagina Lok Sabha Election Results 2024: भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने बीजेपी उम्मीदवार ओम कुमार को भारी मतों के अंतर से हराया. नगीना सीट पर उन्होंने 151473 वोटों से जीत दर्ज की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Chandrashekhar Azad

साल 2009 के लोकसभा चुनाव में सपा के यशवीर सिंह ने इस सीट से जीत हासिल की थी. 2014 आम चुनाव में सपा के कब्‍जे वाली सीट पर बीजेपी ने परचम लहराया था. और 2019 में बीजेपी से बसपा ने यह सीट छीन ली थी.

Lok Sabha Election Results 2024: इस बार लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नतीजे यूपी से आए. उसमें भी सबसे अधिक हैरान करने वाले नतीजे नगीना सीट से आया. इस सीट पर न सपा ने बीजेपी को हराया और न ही बीजेपी ने सपा को. रही बात बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा की, तो वह अपने कब्जे वाली सीट बचा पाने में पूरी तरह फेल नजर रही. बावजूद इनके नगीना सीट सुर्खियों में बनी हुई है और उसकी वजह चंद्रशेखर रावण रहे.

भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने बीजेपी उम्मीदवार ओम कुमार को भारी मतों के अंतर से हराया. नगीना सीट पर उन्होंने 151473 वोटों से जीत दर्ज की है. नगीना सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे. नगीना अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व सीट है. नगीना बिजनौर जिले की एक तहसील है. 2008 में परिसीमन के बाद में 2009 में यह सीट अस्तित्व में आई थी. साल 2009 के लोकसभा चुनाव में सपा के यशवीर सिंह ने इस सीट से जीत हासिल की थी. 2014 आम चुनाव में सपा के कब्‍जे वाली सीट पर बीजेपी ने परचम लहराया था. और 2019 में बीजेपी से बसपा ने यह सीट छीन ली थी. और अब बसपा के कब्‍जे वाली ये सीट हाथ से निकलती नजर आ रही है. यूपी की नगीना सीट पर आजाद समाज पार्टी इस बार परचम लहरा सकती है.

Advertisment

Also read : Modi 3.0! मोदी की दमदार वापसी के संकेत, निवेशक किन स्टॉक पर करें फोकस

चुनाव आयोग को चंद्रशेखर दी है ये जानकारी

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद लोकसभा के लिए यूपी वेस्ट की नगीना सीट से नामंकन किया है. चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में भीम आर्मी चीफ ने बताया है कि उन पर 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंद्रशेखर के खिलाफ सबसे अधिक आपराधिक मामले सहारनपुर में दर्ज हुए हैं. सहारनपुर में उनके खिलाफ 26 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा दिल्ली में चार, गाजियाबाद में दो, मुजफ्फरनगर, लखनऊ, हाथरस, अलीगढ़ और नगीना में कुल 6 मामले चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज हैं. बात करें हैसियत की, तो चंद्रशेखर के बैंक खातों में 1.93 लाख रुपये जमा हैं. उनके पास 0.205 हेक्टेयर जमीन है. इसके अलावा उनके पास 50 ग्राम सोना है और उनकी पत्नी के पास 400 ग्राम सोने के आभूषण हैं. चंद्रशेखर के पास 18 हजार रुपये नकद है जबकि उनकी पत्नी के पास 15 हजार रुपये नकद हैं. असपा चीफ चंद्रशेखर के पत्नी के बैंक खातों में करीब 4.30 लाख रुपये हैं.

Chandrashekhar Nagina ASPK