/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/HUzkKAI2p71oklHFp3G3.jpg)
Stock Market Sentiments : मोदी सरकार के कम बैक से राजनीतिक स्थिरता और नीति-निर्माण में निरंतरता का सेंटीमेंट बनेगा. (PTI)
Exit polls predict Modi 3.0 : देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार (NDA Govt) बनने की उम्मीद है. 1 जून को मतदान के बाद जारी एग्जिट पोल में ज्यादातर एजेंसियों ने बीजेपी को अकेले अपने दम पर बहुमत हासिल करते दिखाया है. इसका असर आज स्टॉक मार्केट में भी देखने को मिला, जब बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. सेंसेक्स में 2600 अंकों से ज्यादा तेजी रही तो निफ्टी 23300 के पार निकल गया. ब्रोकरेज हाउस भी एग्जिट पोल के बाद भारतीय बाजारों के लिए पॉजिटिव हैं.
ब्रोकरेज का कहना है कि भारतीय बाजारों के लिए कंडीशन पॉजिटिव हैं. पिछले दिनों चुनाव को लेकर अनिश्चितता थी, लेकिन एग्जिट पोल के बाद बहुत हद तक मोदी सरकार की वापसी को लेकर क्लेरिटी दिख रही है. ज्यादातर 12 एग्जिट पोल मोदी सरकार की दमदार वापसी (Narendra Modi 3.0) के संकेत दे रहे हैं. भारी बहुमत के साथ मोदी सरकार की वापसी से बाजार को मजबूत सपोर्ट मिलेगा. मोदी सरकार के आने के बाद इकोनॉमी और कैपिटल मार्केट को मजबूती मिलेगी, ये नीति निर्माण में एक स्थिरता और निरंतरता देगा.
नीति-निर्माण में स्थिरता और निरंतरता
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक अगर सिंगल पर्टी की बहुमत वाली सरकार आती है तो अर्थव्यवस्था (Indian Economy) और कैपिटल मार्केट, सरकार के साथ नीति-निर्माण में स्थिरता और निरंतरता प्रदान करते हैं. जिससे उम्मीद होती है कि सरकार अपने अपने आर्थिक एजेंडे को आगे बढ़ाता रहेगी. इक्विटी बाजारों ने हाल ही में राजनीतिक अनिश्चितता को लेकर कुछ चिंता और घबराहट दिखाई, जिसके परिणामस्वरूप अप्रैल और मई'24 में अस्थिरता में बढ़ोतरी हुई. ब्रोकरेज के अनुसार एग्जिट पोल में क्लेरिटी दिखने से बाजार राहत की सांस लेंगे और फंडामेंटल्स/बिजनेस सामान्य स्थिति में वापस आ जाएंगे. फिलहाल मोदी सरकार के कम बैक से राजनीतिक स्थिरता और नीति-निर्माण में निरंतरता सोने पर सुहागा की तरह काम करेगी और भारत को सभी की आंखों का तारा बनाए रखेगी.
घरेलू स्तर पर मजबूत मैक्रोज
फंडामेंटली, भारत बेहतर मैक्रोज के साथ अपने खुद के मिनी-गोल्डीलॉक्स मोमेंट को देख रहा है (वित्त वर्ष 2024 में 8.2% की जीडीपी ग्रोथ, वित्त वर्ष 2023 में 7% की ग्रोथ के साथ, महंगाई 5% पर, करंट अकाउंट और फिस्कल डेफिसिट दोनों टॉलरेंस बैंड के भीतर, स्टेबल करंसी आदि), सॉलिड कॉरपोरेट अर्निंग (निफ्टी ने FY24 को 25% अर्निंग ग्रोथ के साथ समाप्त किया और FY25/26 की अर्निंग 14-15% CAGR पोस्ट करने की संभावना है), मैन्युफैक्चरिंग, कैपेक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर क्रिएशन पर फोकस है.
किन सेक्टर और स्टॉक पर पॉजिटिव
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि महत्वपूर्ण बात यह है कि जिन 12 एग्जिट पोल (Exit Poll 2024) का एनालिसिस किया है, उनमें से कोई भी नरेंद्र मोदी के लिए हार की बात नहीं कह रहा. यहां तक कि सभी ने भारी बहुमत से जीत की बात कही है. अर्निंग ग्रोथ के लगातार बैकड्रॉप के बीच हमारा मॉडल पोर्टफोलियो प्रमुख डोमेस्टिक साइक्लिक थीम के साथ जुड़ा है. ब्रोकरेज ने फाइनेंशियल, कंजम्पशन, इंडस्ट्रियल और रियल एस्टेट पर ओवरवेट रेटिंग दी है. इंडस्ट्रियल, कंज्यमर डिस्क्रेशनरी, रियल एस्टेट और पीएसयू बैंक को फेवरेट थीम बताया है.
टॉप लार्जकैप आइडिया
ICICI Bank, SBI, L&T, Coal India, M&M, Adani Ports, ABB, HPCL और Hindalco
टॉप मिडकैप आइडिया
Indian Hotels, Godrej Properties, Global Health, KEI Industries, PNB Housing, Cello World और Kirloskar Oil
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)