scorecardresearch

UP Municipal Election Result 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी क्लीन स्वीप की ओर, झांसी, अयोध्या में पार्टी की जीत, लखनऊ, वाराणसी समेत इन शहरों में भी बढ़त

UP Nikay Chunav Result 2023, Full List of Winners & Losers: उत्तर प्रदेश में कुल 17 नगर निगम हैं. इस बार शाहजहांपुर नगर निगम के मतदाताओं को अपना पहला मेयर मिलेगा.

UP Nikay Chunav Result 2023, Full List of Winners & Losers: उत्तर प्रदेश में कुल 17 नगर निगम हैं. इस बार शाहजहांपुर नगर निगम के मतदाताओं को अपना पहला मेयर मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UP Local Body Election Result 2023, Winners List:

UP Municipal Election 2023, Here's the full list of Winners and Losers: यूपी के सभी 17 नगर निगमों में जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट यहां देख सकते हैं. (IE File Photo)

UP Nikay Chunav Winners List 2023: यूपी के स्थानीय निकाय चुनाव में पड़े वोटों की गिनती जारी है. प्रदेश के 17 नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. अयोध्या, बरेली, झांसी, सहारनपुर और वृन्दावन-मथुरा नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. राज्य के बाकी 12 नगर निगमों में पार्टी भारी बढ़त के साथ आगे है.

यूपी के शहरी स्थानीय निकाय चुनाव (UP Urban Local Bodies Election 2023) के मतों की गणना आज यानी शनिवार 13 मई सुबह 8 बजे से जारी है. यूपी चुनाव आयोग की तरफ से झांसी, अयोध्या समेत 5 नगर निगमों के नतीजों का एलान किया जा चुका है. बाकी जगहों की गणना पूरी होने के बाद राज्य चुनाव आयोग की तरफ से नतीजों का एलान किया जाएगा.

Advertisment

UP Nikay Chunav Result 2023 Live: यूपी निकाय चुनाव में बजा योगी का डंका, झांसी नगर निगम में बीजेपी की जीत, लखनऊ, वाराणसी समेत बाकी 16 जगहों पर भी आगे

यूपी में इन 17 नगर निगमों पर रहेगी नजर

उत्तर प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों में इस बार किसने जीत दर्ज की और पिछली बार किसे कहां जीत मिली थी, इसकी पूरी जानकारी आप इस टेबल में देख सकते हैं :

क्रम सं.जिलानगर निगममेयर का नाम और पार्टी2017 का विजेता व पार्टी
1सहारनपुरसहारनपुरअजय कुमार (बीजेपी)संजीव वालिया (बीजेपी)
2मेरठमेरठहरिकान्‍त अहलूवालिया (बीजेपी)सुनीता वर्मा (बसपा)
3गाजियाबादगाजियाबादसुनीता दयाल (बीजेपी)आशा शर्मा (बीजेपी)
4मुरादाबादमुरादाबादविनोद अग्रवाल (बीजेपी)विनोद अग्रवाल (बीजेपी)
5बरेलीबरेलीडा0 उमेश गौतम (बीजेपी)उमेश गौतम (बीजेपी)
6शाहजहांपुरशाहजहांपुर (पहला मेयर)अर्चना सिंह (बीजेपी)
7अलीगढ़अलीगढ़प्रशांत सिंघल (बीजेपी)मु0 फुरकान (बसपा)
8मथुरावृंदावन-मथुराविनोद कुमार अग्रवाल (बीजेपी)मुकेश (बीजेपी)
9आगराआगराहेमलता दिवाकर (बीजेपी)नवीन कुमार जैन (बीजेपी)
10फिरोजाबादफिरोजाबादकामिनी राठौर (बीजेपी)नूतन राठौर (बीजेपी)
11कानपुर नगरकानपुरप्रमिला पाण्डेय (बीजेपी)प्रमिला पाण्डेय (बीजेपी)
12झांसीझांसीबिहारी लाल आर्य (बीजेपी)रामतीर्थ सिंघल (बीजेपी)
13प्रयागराजप्रयागराज (इलाहाबाद)उमेश चन्द्र गणेश केशरवानी (बीजेपी)अभिलाषा गुप्ता (बीजेपी)
14लखनऊलखनऊसंयुक्ता भाटिया (बीजेपी)
15अयोध्याअयोध्यागिरीश पति त्रिपाठी (बीजेपी)ऋषिकेश (बीजेपी)
16गोरखपुरगोरखपुरडॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव (बीजेपी)सीताराम जायसवाल (बीजेपी)
17वाराणसीवाराणसीमृदुला (बीजेपी)
यूपी नगर निगम चुनाव 2023 में जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट

इन पदों के दावेदारों के भी आ रहे हैं नतीजे

17 नगर निगम के मेयर के अलावा यूपी चुनाव आयोग जीत दर्ज करने वाले 1420 पार्षद, 199 नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और 5327 नगर पालिका परिषद के सदस्यों, 544 नगर पंचायतों के अध्यक्ष और 7178 नगर पंचायतों के सदस्य के नामों का एलान भी एक-एक करके कर रही है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रदेश में वोटों की काउंटिंग के लिए 353 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश के सभी 17 मेयर पद के विजेताओं की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

Assembly Elections Uttar Pradesh Election Commission