/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/23/chamoli-heavy-railfall-2025-08-23-10-52-38.jpg)
Uttarakhand Chamoli Cloudburst News: उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार देर रात बादल फटने की घटना से आसपास के इलाकों में तबाही मची हुई है. जिले के थराली कस्बे में हुई भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. (Image: PTI)
Uttarakhand CM Dhami Monitors Relief Efforts After Cloudburst and heavy railfall in Chamoli’s Tharali: उत्तराखंड के चमोली जिले में देर रात बादल फटने से अचानक आई बाढ़ और मलबे के बहाव ने भारी तबाही मचाई है. इस घटना में अब तक दो लोगों के लापता होने की खबर है, जबकि कई घर, दुकानें और गाड़ियां मलबे में दब गई हैं.
यह घटना शुक्रवार देर रात थराली के सागवाड़ा गांव में हुई, जहां शनिवार सुबह 12:48 बजे अचानक आई बाढ़ और मलबे ने कहर बरपाया. अधिकारियों के मुताबिक, सागवाड़ा गांव में एक 21 वर्षीय महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति मलबे में फंसे हुए हैं. राजस्व उप-निरीक्षक ने बताया कि पानी का स्तर बढ़ने से लगभग एक से दो फीट मलबा गांव के चेपडोन और कोटदीप बाजार में घुस गया, जिससे कई दुकानें और एक घर पूरी तरह से दब गया.
बचाव और राहत कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, नागरिक पुलिस, डीडीआरएफ और अग्निशमन सेवा की टीमें मौके पर पहुंच गईं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं. सीमा सड़क संगठन (BRO) ने मिंग गधेरा से सड़क को साफ करने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन थराली-ग्वालदम और थराली-सागवाड़ा सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं, जिससे प्रभावित इलाकों तक पहुंचने में बाधा आ रही है.
सीएम धामी ने लिया स्थिति का जायजा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और कहा कि वह स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट कर बताया कि देर रात आई इस आपदा के बाद जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विवेक प्रकाश के अनुसार, प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 23, 2025
इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूँ और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के…
सीएम ने लिखा, “इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.”
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को उत्तराखंड के कई हिस्सों में, जिनमें चमोली भी शामिल है, भारी से बहुत भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. अगले तीन दिनों के लिए देहरादून, टिहरी, बागेश्वर और नैनीताल जैसे जिलों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.