/financial-express-hindi/media/post_banners/89jjOGWhSLsMG33li2R6.jpg)
Vande Bharat Express: बिहार और झारखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया जन शताब्दी एक्सप्रेस की एसी चेयर कार श्रेणी के किराए से अधिक होगा. (PTI)
Vande Bharat Express: बिहार और झारखंड के यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. भारतीय रेलवे जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने जा रही है. नई सेमी-हाई स्पीड ट्रेन रांची और पटना के बीच चलेगी. यह दोनों राज्यों को मिलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. यहीं नहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) जोन को मिलने वाली यह नई जनरेशन की दूसरी ट्रेन है. FinancialExpress.com से बात करते हुए, दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने कहा, "वंदे भारत को कई और मार्गों पर चालू करने का काम चल रहा है."
रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस: रूट
रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट अभी फाइनल नहीं हुआ है. आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि अभी ट्रेन किस रूट से चलेगी इसको तय नहीं किया गया है. ट्रेन गया के रास्ते रांची और पटना के बीच चलेगी.
रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस: टाइमिंग और डिस्टेंस
नई वंदे भारत एक्सप्रेस छह घंटे से भी कम समय में 410 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने की संभावना है. फिलहाल, इन दो राज्यों की राजधानियों के बीच सबसे तेज ट्रेन 12365/12366 रांची-पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस है.
बिहार की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया
बिहार और झारखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया जन शताब्दी एक्सप्रेस की एसी चेयर कार श्रेणी के किराए से अधिक होगा. रांची से पटना के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस में एसी चेयर कार का किराया 650 रुपये है.
रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस: कहां-कहां रुकेगी ये गाड़ी?
रांची और पटना के लिए नई सेमी-हाई स्पीड ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलने की संभावना है. दो शहरों के बीच अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन कुछ चुनिंदा प्रमुख स्टेशनों जैसे - गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ और बोकारो स्टील सिटी पर रुकने की संभावना है.