scorecardresearch

Vande Bharat : वाराणसी-नई दिल्ली वंदेभारत में झरना बना एसी कोच, छत से टपकता रहा पानी, वायरल वीडियो

वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सी-7 कोच अचानक 'झरना' बन गया. कोच की छत से लगातार पानी टपकता रहा, वहीं एसी ने भी काम करना बंद कर दिया.

वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सी-7 कोच अचानक 'झरना' बन गया. कोच की छत से लगातार पानी टपकता रहा, वहीं एसी ने भी काम करना बंद कर दिया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Varanasi Delhi Vande Bharat Express Train

वाराणसी- नई दिल्ली वंदे एक्सप्रेस का C7 कोच बुधवार को झरना बन गया. Photograph: (X)

Varanasi New Delhi Vande Bharat News: देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन का सपना लेकर सफर पर निकले यात्रियों के लिए बुधवार का दिन किसी बुरे अनुभव से कम नहीं रहा. वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सी-7 कोच अचानक 'झरना' बन गया. कोच की छत से लगातार पानी टपकता रहा, वहीं एसी ने भी काम करना बंद कर दिया. गर्मी और गीली सीटों के बीच यात्रियों को दिल्ली तक का सफर किसी सजा की तरह काटना पड़ा.

ट्रेन की छत से गिरते पानी का देखें वीडियो

ट्रेन में मौजूद एक यात्री द्वारा बनाया गया वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन की छत से गिरता पानी और बेबस मुसाफिर साफ दिखाई दे रहे हैं.

Advertisment

बात 22415 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस की है, जो सुबह 6 बजे कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी. प्रयागराज पहुंचने से पहले ही सी-7 कोच की 76 नंबर सीट के ऊपर से पानी टपकना शुरू हो गया. न सिर्फ पानी की समस्या थी, बल्कि कोच का एसी भी अचानक ठप हो गया, जिससे कोच के अंदर उमस और गर्मी बढ़ गई. 

Also read : PM Kisan 20th Installment Date: पीएम किसान की 20वीं किस्त पर जरूरी अपडेट, क्या आपने दी हैं ये 8 जरूरी जानकारियां

शिकायत पर नहीं हो सकी सुनवाई

दावा है कि यात्री दर्शिल मिश्रा ने 'रेल मदद' ऐप पर शिकायत दर्ज की और वीडियो के साथ एक्स (Twitter) पर रेल अधिकारियों को टैग भी किया. लेकिन अफसोस, कोई मदद नहीं मिली. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ट्रेन के अन्य यात्रियों ने भी आरोप लगाया कि कोच में पूरी यात्रा के दौरान कूलिंग नहीं रही, और शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. इतना महंगा टिकट लेकर भी उन्हें असुविधा और लापरवाही का सामना करना पड़ा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने न केवल रेलवे की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि यात्रियों की नाराजगी भी खूब देखने को मिल रही है.

Vande Bharat