/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/09/vice-president-election-voting-2025-09-09-11-48-20.jpg)
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे शुरू वोटिंग शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. (Image: ANI)
Vice Presidential Election 2025 Voting Date Live Updates: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में वोटिंग जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने मतदान किए. उपराष्ट्रपति पद के लिए आज सुबह 10 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन INDIA के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं. वोटिंग संपन्न होने के बाद शाम 6 बजे से वोटों की गिनती की जाएगी. आज रात नतीजे घोषित किए जाने उम्मीद है.
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कहां हो रहा मतदान?
संसद महासचिव और चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर पी सी मोदी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान संसद भवन के वसुंधा ब्लॉक, कक्ष संख्या F-101 में जारी है. यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू हुई है और शाम 5 बजे तक चलेगी. विपक्ष ने इस अहम चुनाव को "वैचारिक लड़ाई" करार दिया है, हालांकि संख्या बल एनडीए के पक्ष में है.
इन रीजनल पार्टियों ने बनाई दूरी
कुछ रीजनल पार्टियों ने इस चुनाव से दूरी बना ली है. बीजेडी, बीआरएस और अकाली दल के सांसद मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे. बीजेडी ने कहा कि वह एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों से समान दूरी बनाए रखने की नीति पर कायम है. बीआरएस ने दावा किया कि उनका यह कदम तेलंगाना के किसानों की "नाराजगी" को दर्शाता है, जिन्हें यूरिया की कमी से जूझना पड़ रहा है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में आई बाढ़ की स्थिति का हवाला देते हुए मतदान से दूर रहने का फैसला किया है.
उपराष्ट्रपति चुनाव में कौन हैं मैदान में?
एनडीए के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन पूर्व लोकसभा सांसद और झारखंड के पूर्व राज्यपाल रह चुके हैं. 2004 से 2007 तक वे तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष रहे और दक्षिण भारत में पार्टी की पकड़ मजबूत करने का श्रेय उन्हें दिया जाता है. दूसरी ओर, विपक्ष ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी को उतारा है. 2011 में सेवानिवृत्त हुए जस्टिस रेड्डी पांच साल तक सुप्रीम कोर्ट में रहे और इस चुनाव में हिस्सा लेने वाले पहले पूर्व जज हैं.
- Sep 09, 2025 14:12 IST
Vice Presidential Election 2025 Live Updates: उपराष्ट्रपति चुनाव में किसकी होगी जीत?
उपराष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य मतदान करते हैं और हर सांसद का वोट मान एक होता है. इस बार कुल 781 सांसदों में से दो सीटें खाली होने के कारण 779 सदस्य वोट देने के पात्र हैं, जिनमें लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 237 सदस्य शामिल हैं. जीत के लिए 391 वोट आवश्यक हैं.
मौजूदा समीकरणों के अनुसार NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को लगभग 425 सांसदों का समर्थन हासिल है, जबकि विपक्षी INDIA ब्लॉक के पास करीब 324 वोट हैं. तीन रीजन पार्टियों - बीजेडी, बीआरएस और अकाली दल - ने मतदान से दूरी बनाई है, जिससे माना जा रहा है कि विपक्ष और कमजोर हुआ है. ऐसे में ये चुनाव एनडीए उम्मीदवार का पक्ष में जा सकता है.
हालांकि अभी वोटिंग जारी है. लोकसभा और राज्यसभा में सत्तापक्ष, विपक्ष के सांसद मतदान करते नजर आ रहे हैं. शाम 5 बजे तक वोटिंग कराई जाएगी. आज शाम 6 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी. उम्मीद है आज ही नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे..
- Sep 09, 2025 14:02 IST
Vice Presidential Election 2025 Live Updates: बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद ने डाला वोट
बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद ने उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बारामूला के सांसद शेख अब्दुल रशीद, जिन्हें इंजीनियर रशीद के नाम से जाना जाता है और जो इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं, को दिल्ली की एक अदालत ने 9 सितंबर को कस्टडी में संसद आने और उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने की अनुमति दी थी. वोट डालने के बाद इंजीनियर रशीद संसद से रवाना हो गए.
#WATCH | Delhi: Jailed Baramulla MP Sheikh Abdul Rashid alias Engineer Rashid leaves after casting his vote in the #VicePresidentialElection2025. pic.twitter.com/KwLrHp3cdf
— ANI (@ANI) September 9, 2025 - Sep 09, 2025 11:35 IST
Vice Presidential Election 2025 Live Updates: वोट डालने संसद पहुंचे जेपी नड्डा
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए संसद भवन पहुंचे.
#WATCH | Delhi | Union Minister and BJP national president JP Nadda arrives at the Parliament House to cast his vote for the Vice Presidential election.
— ANI (@ANI) September 9, 2025
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/efTgjk6rmZ - Sep 09, 2025 11:22 IST
Vice Presidential Election 2025 Live Updates: एक साथ वोट डालने पहुंचे कांग्रेस प्रेसिडेंट और गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए संसद भवन पहुंचे
#WATCH | Delhi | Union Minister Nitin Gadkari and Congress National President Mallikarjun Kharge arrive at the Parliament House to cast their vote for the Vice Presidential election.
— ANI (@ANI) September 9, 2025
(Source: Sansad TV) pic.twitter.com/L9so7EO0TA - Sep 09, 2025 10:08 IST
Vice Presidential Election 2025 Live Updates: पीएम मोदी ने डाला वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद भवन में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला. मतदान के बाद वे संसद से बाहर निकल गए.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi leaves from the Parliament House after casting his vote for the Vice Presidential election.
— ANI (@ANI) September 9, 2025
(Video: DD News) pic.twitter.com/Kic17Kdebjउपराष्ट्रपति पद के लिए आज हो रहे चुनाव में एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन का सामना विपक्षी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी से है. मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे शुरू हुई है और शाम 5 बजे तक चलेगी. इसके बाद वोटों की गिनती कर आज ही नतीजे घोषित किए जाएंगे.
- Sep 09, 2025 10:02 IST
Vice Presidential Election 2025 Live Updates: वोट डालने पहुंचे पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह वोट डालने के लिए संसद भवन पहुंचे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at the Parliament House to cast his vote for the Vice Presidential election.
— ANI (@ANI) September 9, 2025
Voting for the post of Vice President to begin shortly. NDA nominee and Maharashtra Governor C.P. Radhakrishnan faces the Opposition INDIA bloc’s nominee… pic.twitter.com/e1xV7AlHD1इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी से है. मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा और इसके बाद वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित किया जाएगा.
- Sep 09, 2025 09:58 IST
Vice Presidential Election 2025 Live Updates: विपक्ष के मॉक पोलिंग में कई बड़े नेता रहे मौजूद
उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले विपक्षी दलों ने सोमवार को अपने सांसदों के लिए संसद के सेंट्रल हॉल में मॉक पोलिंग का आयोजन किया. इसका मकसद यह था कि असली मतदान के दौरान किसी तरह की तकनीकी समस्या सामने न आए. इस अभ्यास के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. हालांकि, राहुल गांधी इस मॉक पोलिंग में शामिल नहीं हुए, लेकिन वे मंगलवार को होने वाले मतदान में हिस्सा लेंगे.
- Sep 09, 2025 09:56 IST
Vice Presidential Election 2025 Live Updates: INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार की अपील, देश की आत्मा के लिए करें वोट
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्षी INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार जस्टिस (रिटायर्ड) बी. सुदर्शन रेड्डी ने सांसदों से भावनात्मक अपील की है. उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि सांसद जो भी फैसला लेंगे, वह उसे स्वीकार करने को तैयार हैं, लेकिन सभी का कर्तव्य है कि देश को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी निभाई जाए. रेड्डी ने कहा कि यह वोट केवल उपराष्ट्रपति के पद के लिए नहीं है, बल्कि देश की आत्मा के लिए है. उन्होंने सांसदों से आग्रह किया कि मतदान करते समय इस बात को ध्यान में रखें.
- Sep 09, 2025 09:34 IST
Vice Presidential Election 2025 Live Updates: ये रीजनल पार्टियां वोटिंग में नहीं होंगी शामिल
आज हो रहे उपराष्ट्रपति चुनाव में संख्यात्मक स्थिति एनडीए के पक्ष में दिख रही है. बीजू जनता दल (BJD), भारत राष्ट्र समिति (BRS) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने मतदान से दूरी बनाने का ऐलान किया है. इन दलों के बाहर रहने से विपक्षी उम्मीदवार की राह और कठिन हो गई है.
- Sep 09, 2025 09:33 IST
Vice Presidential Election 2025 Live Updates: किसके बीच है मुकाबला?
इस चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन, जो वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, का मुकाबला विपक्षी INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार जस्टिस (रिटायर्ड) बी. सुदर्शन रेड्डी से है. राधाकृष्णन पूर्व लोकसभा सांसद और तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं, जबकि रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस हैं और यह पहली बार है जब कोई पूर्व जज इस पद के लिए चुनाव लड़ रहा है.
- Sep 09, 2025 09:27 IST
Vice Presidential Election 2025 Live Updates: कहां डाले जाएंगे वोट
गृह मंत्रालय और संसद सचिवालय ने मतदान के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. यह पूरा चुनाव संसद भवन के वसुंधा ब्लॉक के कक्ष संख्या F-101 में हो रहा है.
- Sep 09, 2025 09:26 IST
Vice Presidential Election 2025 Live Updates: उपराष्ट्रपति धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद कराया जा रहा है यह चुनाव
यह चुनाव उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद कराया जा रहा है. उन्होंने मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया था.
- Sep 09, 2025 09:24 IST
Vice Presidential Election 2025 Live Updates: 10 बजे से शुरू होगी वोटिंग
देश के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज संसद भवन में मतदान हो रहा है. लोकसभा और राज्यसभा के सांसद अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. वोटिंग प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी और इसके बाद शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी. देर शाम तक नतीजे आने की संभावना है.
- Sep 09, 2025 08:57 IST
Vice Presidential Election 2025 Live Updates: गृह मंत्रालय ने उपराष्ट्रपति की सुरक्षा CRPF को सौंपी
नए सुरक्षा इनपुट और आकलन के बाद गृह मंत्रालय ने उपराष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है. अब उपराष्ट्रपति के आवास के मुख्य परिसर के भीतर की सुरक्षा, उनके ठहरने के स्थान, नज़दीकी सुरक्षा (proximate security) और मोबाइल सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस से लेकर केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) को सौंप दी गई है.
गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि वह आवास के बाहर की सुरक्षा और प्रवेश नियंत्रण (जैसे वाहन पास और गेट ड्यूटी) संभाले.
मंत्रालय की ओर से सीआरपीएफ को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि “ब्लू बुक-2025 के प्रावधानों के तहत उपराष्ट्रपति को सुरक्षा दी जाए. इसमें मोबाइल प्रोटेक्शन और आवास परिसर के भीतर सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की होगी, जबकि गेट और बाहरी सुरक्षा राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस के पास रहेगी.”
- Sep 09, 2025 08:56 IST
Vice Presidential Election 2025 Live Updates: उपराष्ट्रपति चुनाव में किसे मिलेगा सांसदों का समर्थन?
उपराष्ट्रपति चुनाव में आंकड़े सत्तारूढ़ एनडीए के पक्ष में जाते नज़र आ रहे हैं. मंगलवार को होने वाले इस चुनाव में एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है.
चुनाव से ठीक पहले बीजू जनता दल (बीजेडी) और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने मतदान से दूर रहने का ऐलान किया है. दोनों ही दल न तो एनडीए का हिस्सा हैं और न ही इंडिया ब्लॉक के. बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक और बीआरएस नेता के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को साफ़ किया कि उनके सांसद वोटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे. इस फैसले से राधाकृष्णन की जीत की संभावना और मजबूत हो गई है.
राधाकृष्णन इस समय महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, वहीं जस्टिस (रिटायर्ड) बी. सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हैं. उपराष्ट्रपति का चुनाव जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफ़े के बाद हो रहा है. उन्होंने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ दिया था.