scorecardresearch

Weather Update: दिल्ली, राजस्थान समेत इन राज्यों में झुलसाने वाली गर्मी का रेड अलर्ट, इस दिन से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 29 मई तक अत्यधिक गर्मी जारी रहने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 29 मई तक अत्यधिक गर्मी जारी रहने की उम्मीद है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Heatwave Alert

दिल्ली में आज तापमान 44 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की आशंका है. (Image: IMD)

Weather Update, IMD forecast: उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और गुजरात के लिए गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 29 मई तक अत्यधिक गर्मी जारी रहने की उम्मीद है. इस भीषण गर्मी के कारण हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय की पहाड़ियां भी प्रभावित हो रही हैं.

दिल्ली में इन दिन के बाद मिल सकती है राहत

दिल्ली में आज तापमान 44 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की आशंका है. मंगलवार यानी आज अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक और न्यूनतम 29 डिग्री रहने की संभावना है. कभी-कभी दिन में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने गुरूवार तक के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गर्मी का रेड अलर्ट जारी है. अगले 3 दिन तक ज्यादातर जगहों पर लू चलने के आसार हैं. आसमान साफ ​​रहने पर भी चिलचिलाती धूप परेशानी पैदा कर सकती है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 30 मई तक लू से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि 30 मई के बाद लू की तीव्रता धीरे-धीरे कम होगी. इसके बाद गर्मी से मामूली राहत मिल सकती है.

Advertisment

Also read : Monsoon Stocks : इस साल देश में झमाझम बारिश के आसार, बेहतर रहा मानसून तो ये शेयर दिखाएंगे दम

भीषण गर्मी से है राजस्थान का बुरा हाल 

राजस्थान में झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. राज्य के कई हिस्सों में पारा 50 डिग्री के पार है. राज्य में अगले 3-4 दिनों तक इसी तरह का तापमान रहने की उम्मीद है, इसलिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. बाड़मेर और फलौदी में पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया. अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर समेत कई शहरों में लू का रेड अलर्ट जारी है. वहीं जयपुर, झालावार कोटा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के अकोला जिले में लू की आशंका को देखते हुए 31 मई को सार्वजनिक समारोह पर रोक लगाते हुए धारा 144 लगा दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड के कुछ हिस्सों में तापमान 5 से 7 डिग्री तक बढ़ने के आसार हैं.

Also read: Stocks in News: आज LIC, Adani Energy, IRCTC, Ultratech Cement समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

यूपी समेत देश के बाकी हिस्सों का हाल

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक पारा चढ़े रहने का अनुमान है. इस दौरान तापमान में कोई अहम बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. हालांकि इसमें थोड़ी गिरावट होने की संभावना है. 28 मई यानी आज पश्चिमी यूपी, दिल्ली पंजाब और हरियाणा,में लू और गर्म हवाएं चलने की उम्मीद है. हालांकि लू धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि 30 मई तक यूपी के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है. वहीं तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ इलाकों में ही बारिश होने की संभावना है. गुजरात और राजस्थान के अधिकांश इलाकों में पारा कम हो सकता है. जिससे लोगों को राहत मिल सकती है.

इन जगहों पर बारिश के आसार

बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में आए तूफान की वजह से देश के कई हिस्सों भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, बांग्लादेश और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ भारी से बहुत भारी बारिश की उम्मीद है. तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड और उत्तरी ओडिशा के अलावा कोंकण और गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भी हल्की बारिश संभव है. गुजरात और राजस्थान के अधिकतम तापमान में और गिरावट आ सकती है.

weather update