/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/QUrb1dnIXKdyAmmJIRQb.jpg)
Agri Activities in India : सामान्य से अधिक मानसून देश की अर्थव्यवस्था, खासतौर से एग्री एक्टिविटीज में ओवरआल ग्रोथ को गति प्रदान करता है. (PTI)
Monsoon Stocks 2024: देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर यह है कि इस साल मॉनसून (Monsoon in India) सामान्य रहने की उम्मीद है. जिसका मुख्य कारण ईएनएसओ का ला नीना की ओर ट्रांजिशनिंग, पॉजिटिव इंडियन ओशन डिपोल और निगेटिव स्नो कवर है - जो पिछले तीन दशकों में इस तरह का पहला उदाहरण है. ला नीना ईयर के दौरान हिस्टोरिक ट्रेंड देखें तो उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है. सामान्य मानसून या सामान्य से बेहतर मानसून से जहां महंगाई में कमी आती है, वहीं खोती किसानी के कामों में तेजी आने से ग्रोथ हायर रहता है.
फिलहाल बेहतर मॉनसून से जहां खेती किसानी (Indian Agriculture) को फायदा होगा, वहीं इससे एग्रीकल्चर से जुड़ी कंपनियों को अभी से डिमांड मिलने की उम्मीद है. खेती किसानी बेहतर होने का मतलब है कि रूरल इनकम (Rural Income) भी बढ़ेगी. फिलहाल इससे मॉनसून से जुड़ी कंपनियों को फायदा होगा और इसके शेयरों में आगे तेजी का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग ने मानसून और मानसून स्टॉक (Monsoon Stocks) को लेकर अपनी एक लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है.
Nifty @23K : निफ्टी के लिए 1000 से 23000 के लेवल तक पहुंचने की कैसी रही जर्नी, साल 2021 रहा बेस्ट
बेहतर मानसून से इकोनॉमिक एक्टिविटीज को बूस्ट
पिछले ट्रेंड से पता चलता है कि सामान्य मानसून या सामान्य से अधिक मानसून देश की अर्थव्यवस्था, खासतौर से एग्री एक्टिविटीज में ओवरआल ग्रोथ को गति प्रदान करता है. ब्रोकरेज का मानना है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था अन्य मैक्रो पैरामीटर मसलन लोअर फूड इनफ्लेशन, वास्तविक ग्रामीण मजदूरी में बढ़ोतरी, हायर एमएसपी प्राइस ग्रोथ, चुनाव के कारण होने वाले खर्च और चुनाव के बाद बढ़ी हुई आर्थिक गतिविधियों से आगे बढ़ने वाली है. अलग अलग कंपनियों की मैनेजमेंट कमेंट्री से यह भी संकेत मिलता है कि लो बेस पर रूरल डिमांड में तेजी के शुरुआती संकेत हैं, जिसे सामान्य से अधिक मानसून के कारण और बढ़ावा मिल सकता है.
इन सेक्टर्स को बेहतर मानसून से मिलेगा फायदा
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हमारे प्रमुख इंडीकेटर्स से पता चलता है कि a) महंगाई कम होने से बैंकिंग, ऑटो, इंफ्रास्ट्रक्चर और मिड-कैप जैसे सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलता है; और b) हायर रीयज जीडीपी ग्रोथ से कैपिटल गुड्स, ऑटो, इंफ्रास्ट्रक्चर और होटल सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलता है. ब्रोकरेज के अनुसार इस बार अगर अनुमान के मुताबिक मानसून बेहतर रहता है तो ये सेक्टर आउटपरफॉर्म कर सकते हैं.
इन शेयरों पर रखें नजर
HUL
उम्मीद है कि निकट अवधि की डिमांड धीरे-धीरे बेहतर हो जाएगी. कंपनी भारतीय एफएमसीजी में मिड से लॉन्ग टर्म के लिए अवसरों को लेकर बहुत आश्वस्त है. पिछले कुछ साल में कम्युलेटिव इनफ्लेशन के उच्च स्तर के साथ-साथ कमजोर मानसून के कारण ग्रामीण मांग प्रभावित होने के कारण वॉल्यूम रिकवरी धीरे-धीरे बनी हुई है. सामान्य से अधिक मानसून के पूर्वानुमान और मैक्रोइकोनॉमिक इंडीकेटर्स में सुधार से सुधार में मदद मिलेगी.
Dabur
सामान्य मानसून, मैक्रोज में सुधार, लगातार सरकारी खर्च और कम महंगाई को देखते हुए अगले वित्त वर्ष के दौरान कंजम्पशन के ट्रेंड में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की आशा बनी हुई है. कंज्यूमर्स डिमांड में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जो मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र से प्रेरित है. निकट भविष्य में महंगाई में नरमी और डिफ्लेशनरी माहौल की उम्मीद है. अगर मानसून अच्छा रहा और सरकार स्थिर रही तो मिड-सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है.
Britannia
कंपनी इस साल देश में इकोनॉमिक ग्रोथ की वापसी का अनुमान लगा रही है. देश में आर्थिक विकास के कारण कंज्यूमर स्पेंडिंग पर पॉजिटिव असर पड़ने की उम्मीद है.
Westlife Foodworld
मैक्रोइकोनॉमिक माहौल में सुधार और बाहरी चुनौतियों के दूर होने के साथ, कंपनी को उम्मीद है कि मजबूत विकास गति के साथ प्रदर्शन में सुधार होगा.
Vedant Fashion
2QFY25 से डिमांड बेहतर होने की उम्मीद है. वित्त वर्ष 2024 का नॉर्मलाइज्ड बेस और दूसरी छमाही में शादी की अधिक तारीखों का फायदा मिलेगा. कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 के दूसरे पार्ट में सुधार होगा.
Shoppers Stop
कमजोर वेडिंग सीजन, सर्दियों के लंबा चलने और ईओएसएस बिक्री ने तिमाही प्रदर्शन को प्रभावित किया. हालांकि, मार्च में बिक्री में कुछ सुधार देखा गया और 9 फीसदी एलटीएल दर्ज किया गया. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि चुनाव के बाद कंजम्पशन डिमांड में सुधार होगा. हीट वेब्स और चुनावों से 1QFY25 में मांग बाधित हो सकती है.
Hero MotoCorp
अप्रैल में मैरिज डिमांड बहुत मजबूत थी, जिसके कारण 2W इंडस्ट्री के लिए समग्र रूप से मजबूत ग्रोथ देखने को मिली. सामान्य मानसून के कारण डिमांड में तेजी जारी रहने की उम्मीद है. कंपनी को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सकारात्मक धारणा के कारण वित्त वर्ष 2025 में डबल डिजिट में रेवेन्यू गोथ की उम्मीद है.
मॉनसून का अर्थव्यवस्था में योगदान
भारत में खेती योग्य 60 फीसदी से ज्यादा जमीन ऐसी है, जहां सिंचाई का ठीक प्रबंध नहीं है. ऐसे में उन क्षेत्रों में किसान खेती के लिए बारिश पर निर्भर रहते हैं. इस सीजन में चावल, मक्का, दाल, कपास और गन्ना जैसी फसलें मॉनसून पर निर्भर हैं. बेहतर मॉनसून से पैदावार बढ़ने के साथ खाने-पीने की चीजों के दाम काबू में रहेंगे. बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ा है.
(नोट: हमने यहां ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के आधार पर शेयरों की जानकारी दी है. बाजार के जोखिम को देखते हुए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)