scorecardresearch

Heatwave Alert: दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत इन राज्यों में जारी रहेगा हीटवेव का कहर, चक्रवात रेमल के चलते इन जगहों पर भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में लू का सितम जारी रहेगा. दिल्ली के कई हिस्सो में आज अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच बने रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में लू का सितम जारी रहेगा. दिल्ली के कई हिस्सो में आज अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच बने रहने का अनुमान है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Weather latest update

राजस्थान के ज्यादातर हिस्सो में आज अधिकतम तापमान 47 से 49 डिग्री के बीच बने रहने के आसार हैं. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में अधिकतम पारा 44 से 46 डिग्री के बीच जाने का अनुमान है. (Photo source: IE)

Weather update, Heatwave Alert, IMD Forecast: उत्तर पश्चिम भारत में झुलसाने वाली भीषण गर्मी से हलकान हैं. मौजूदा भीषण गर्मी से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान समेत कई राज्यों में लोगों का जीना मुहाल है. कई इलाकों में दिन चढ़ते ही सड़के सुनसान हो जा रही हैं. बीते दिनों राजस्थान के पलोदी में सबसे अधिक तापमान 50 डिग्री के पार चलगा गया. दिल्ली के नजफगढ़ में तापमान साढ़े 47 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी के कई और हिस्सो में पारा 45 डिग्री के पार चला गया था. यूपी में भी गर्मी से लोगों का बुरा हाल रहा. आज भी उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने की उम्मीद है. दूसरी तरफ दक्षिण भारत में मूसलाधार बारिश होने की अनुमान है. इस बीच, भीषण चक्रवाती तूफान 'रेमल' ने पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच दस्तक दी, जिससे आसपास के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई.

दिल्ली, यूपी सहित इन राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग के लेटेस्ट पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में लू से लेकर भीषण लू तक का सितम जारी रहेगा. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी गर्म लहरें चलने की आशंका है. राजस्थान के ज्यादातर हिस्सो में आज अधिकतम तापमान 47 से 49 डिग्री के बीच बना रहेगा. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कई हिस्सो में 44 से 46 डिग्री के बीच बने रहने का अनुमान है. वहीं यूपी के कुछ हिस्सो में अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के ज्यादातर इलाकों और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सो में तापमान नार्मल से 4-6 डिग्री अधिक देखने को मिलेगा. दक्षिणी राजस्थान, दिल्ली और यूपी में 26 मई से 29 मई तक तेज सतही हवाएं 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री की वृद्धि होगी, इसके बाद उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

Advertisment

Also read : पोस्‍ट ऑफिस की इन स्कीम्स पर मिल रहा बैंक एफडी से बेहतर रिटर्न, फुल डिटेल

बंगाल में कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान रेमल

चक्रवाती तूफान रेमल ने पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में दस्तक दी और इसके बाद आसपास के इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलीं. चक्रवात ने 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ बांग्लादेश और बंगाल को तबाह कर दिया, जिससे बुनियादी ढांचे और संपत्ति को व्यापक नुकसान हुआ. घाटक चक्रवाती तूफान अब कमजोर हो गया है. आईएमडी के अनुसार, इसके और कमजोर होने की उम्मीद है.

चक्रवात के चलते कई इलाकों की बिजली गुल हो गई और कोलकाता में तूफान के चरम के दौरान एक शख्स की मौत हो गई है.

इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश

पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में 27 मई को हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है. यहां 27-28 मई को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, अलग-अलग जगहों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने के आसार हैं. पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी. 27 मई से 28 मई तक असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. 27-28 मई को असम और मेघालय में, 28 मई को अरुणाचल प्रदेश में और 27 मई को मिजोरम और त्रिपुरा में होने की संभावना है.

weather update