scorecardresearch

W.Bengal Panchayat elections: प. बंगाल पंचायत चुनाव में मतदान जारी, 19 जिलों के 600 से ज्यादा बूथ पर फिर से हो रही वोटिंग

West Bengal Panchayat elections: पश्चिम बंगाल के 19 जिलों में 600 से अधिक मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से हो रहा है मतदान, चुनावी हिंसा में 15 लोगों की मौत के बाद इन केंद्रों पर हुई वोटिंग को रद्द कर दिया गया था

West Bengal Panchayat elections: पश्चिम बंगाल के 19 जिलों में 600 से अधिक मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से हो रहा है मतदान, चुनावी हिंसा में 15 लोगों की मौत के बाद इन केंद्रों पर हुई वोटिंग को रद्द कर दिया गया था

author-image
FE Hindi Desk
New Update
West Bengal, Panchayat elections, West Bengal poll violence, Panchayat elections Repolling, पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव, पश्चिम बंगाल चुनावी हिंसा, पश्चिम बंगाल के 19 जिलों में फिर से मतदान, पश्चिम बंगाल के 600 से ज्यादा बूथों पर फिर से मतदान, ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी, कांग्रेस, Mamata Bannerjee, TMC, BJP, Congress, State Election Commission, राज्य निर्वाचन आयोग, SEC

West Bengal Panchayat elections: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले एक मतदान केंद्र की तस्वीर. राज्य के 19 जिलों के 696 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच फिर से वोट डाले जा रहे हैं. (PTI Photo)

West Bengal Panchayat elections repolling in over 600 booths: पश्चिम बंगाल में 19 जिलों के 600 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर सोमवार को फिर से मतदान हो रहा है. इन सभी बूथों पर शनिवार को हुई वोटिंग को चुनावी हिंसा और धांधली के आरोपों के कारण रद्द कर दिया गया था. अधिकारियों ने बताया कि फिर से वोट डाले जाने का काम मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से हो रहा है और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. सभी जगहों पर वोटिंग के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. हर मतदान केंद्र पर पश्चिम बंगाल पुलिस के अलावा केंद्रीय बलों के चार-चार जवान भी तैनात किए गए हैं.

696 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान के आदेश

अधिकारियों के मुताबिक 19 जिलों के 696 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए गए हैं. इन बूथों पर फिर से मतदान कराने की नौबत इसलिए आई क्योंकि शनिवार को हुई वोटिंग के दौरान यहां न सिर्फ मतपेटियों के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे थे, बल्कि चुनावी हिंसा में 15 लोगों की मौत भी हो गई थी. अधिकारियों ने बताया कि पुनर्मतदान शुरू होने के बाद से किसी तरह की बड़ी अप्रिय वारदात की खबर नहीं है.

Advertisment

राज्य चुनाव आयोग (SEC) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ जिन जिलों में पुनर्मतदान जारी है, वहां से किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. कुछ छिटपुट घटनाएं हुईं, लेकिन पुलिस ने उन पर काबू पा लिया.’’ उन्होंने बताया कि नदिया के तेहट्टा में एक रोड ब्लॉक कर दी गई, जबकि पूर्व मेदिनीपुर जिले के मयना में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं ने प्रदर्शन किया. चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया कि नदिया के देबग्राम में एक मतदान केंद्र पर फिर से मतदान देर से शुरू हुआ, क्योंकि वहां बैलेट बॉक्स समय पर पहुंच नहीं पाए थे. अधिकारी ने बताया कि ऐसे मतदान केंद्रों के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है और उन जिलों के जिलाधिकारियों को बिना किसी देरी के मतदान शुरू करने का आदेश दिया गया है.’’

Also read : यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत में भारी बारिश के चलते 17 ट्रेनें रद्द, कई के रूट में बदलाव, चेक करें लिस्ट

इन जिलों में हो रहा है फिर से मतदान

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के जिन जिलों में फिर से वोटिंग कराने का फैसला किया गया है, उनमें सबसे अधिक 175 मतदान केंद्र मुर्शिदाबाद जिले में हैं. उसके बाद मालदा में 109 मतदान केंद्र हैं. इनके अलावा नदिया में 89, कूच बिहार में 53, उत्तर 24 परगना में 46, उत्तर दिनाजपुर में 42, दक्षिण 24 परगना में 36, पूर्व मेदिनीपुर में 31 और हुगली में 29 मतदान केंद्रों पर फिर से वोट डाले जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि दार्जिलिंग, झाड़ग्राम और कलिम्पोंग जिलों में फिर से मतदान का आदेश नहीं दिया गया है.

Also read : Cyient DLM के शेयर ने लिस्टिंग डे पर दिया 56% रिटर्न, मुनाफा बेचकर निकल जाएं या शेयर में बने रहें

चुनावी हिंसा, बैलेट बॉक्स को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने चुनावी हिंसा, बैलेट पेपर्स और बैलेट बॉक्स के साथ छेड़छाड़ की खबरों की समीक्षा करने के बाद रविवार की शाम को इन 696 मतदान केंद्रों पर फिर से वोटिंग कराने का फैसला किया. पश्चिम बंगाल में तीन स्तरों वाले पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को 61,000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए थे. इस दौरान कई जगहों से बैलेट बॉक्स लूटे जाने की खबरें आई थीं. कुछ जगह पर तो बैलेट बॉक्स में आग लगाए जाने और उन्हें तालाबों में फेंके जाने की खबरें भी आईं. कई जगहों पर चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाएं भी हुईं. पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में पंचायत की 73,887 सीटों के लिए शनिवार को हुए मतदान में कुल 5.67 करोड़ वोटर्स को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना था.

West Bengal Trinamool Congress Bjp Mamata Banerjee