scorecardresearch

Weather Update: झमाझम बारिश का है इंतजार? जानिए आपके इलाके में मानसून कब देगी दस्तक?

When Monsoon Enter in UP Bihar Jharkhand: केरल में इस बार मानसून 8 दिन पहले और महाराष्ट्र में 12 दिन पहले पहुंचा, लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ने के संकेत मिल रहे हैं. आपके यहां कब मानसूनी बारिश होगी, आइए जानते हैं.

When Monsoon Enter in UP Bihar Jharkhand: केरल में इस बार मानसून 8 दिन पहले और महाराष्ट्र में 12 दिन पहले पहुंचा, लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ने के संकेत मिल रहे हैं. आपके यहां कब मानसूनी बारिश होगी, आइए जानते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Monsson Entry In UP Bihar Jharkhand AI Generated

आपके इलाके में मानसून कब देगा ठंडी फुहारों की सौगात? आइए जानते हैं. Photograph: (Image: AI Generated )

उत्तर भारत के यूपी, बिहार, झारखंड और एमपी समेत कई राज्यों में लोग भीषण गर्मी और लू से परेशान हैं. अब सभी को बेसब्री से मानसून की पहली बारिश का इंतजार है, ताकि मौसम राहत भरा हो सके. मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून ने अपनी रफ्तार से चौंकाया है - 24 मई को इसकी शुरुआती दस्तक के बाद महज छह दिनों में यह 17 राज्यों में पहुंच चुका है और अब तक सामान्य से 33% अधिक बारिश हो चुकी है.

झमाझम बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी बात ये है कि केरल में इस बार मानसून 8 दिन पहले और महाराष्ट्र में 12 दिन पहले पहुंचा, लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ने के संकेत मिल रहे हैं. आपके इलाके में कब मानसूनी बारिश के आसार हैं आइए राज्य के हिसाब से डिटेल पर एक नजर डालते हैं.

Advertisment

Also read : Monsoon Picks 2025 : खेती किसानी से जुड़े ये 8 स्टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न, अच्छी बारिश का मिलेगा फायदा

आपके इलाके में कब होगी मानसूनी बारिश?

मानसून ने अबतक केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरण, मेघालय, असम और सिक्किम के कई इलाकों में दस्तक दे चुकी है. बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन सिस्टम ने मानसून की दिशा को प्रभावित किया है. यह सिस्टम उत्तर भारत की ओर मानसून (Monsoon in India) को खींचने के बजाय विपरीत दिशा में ले जा रहा है, जिससे अगले कुछ दिनों में मानसून की गति और धीमी हो सकती है.

IMD Expected Rain Map
Photograph: (IMD)

अनुमान है कि उत्तर भारत के कई हिस्सों जैसे एमपी, यूपी और बिहार में अब बारिश की शुरुआत में 7 से 10 दिन की देरी हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक

  • पश्चिम बंगाल में 10 जून के आसपास मानसून के दस्तक देने का अनुमान है.
  • झारखंड और बिहार के कई इलाकों में 15 जून तक भारी बारिश के आसार है.
  • मध्य प्रदेश में 15 से 20 जून के बीच झमाझम बारिश के आसार हैें.
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 20 से 25 जून के आसपास मानसून के दस्तक देने की संभावना है. इस दौरान जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकते हैं.
  • 25 से 30 जून के बीच उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों जैसे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब के कई इलाकों में मानसूनी बारिश होने की उम्मीद है. जुलाई महीने के पहले हफ्ते में राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है.  
Monsoon Monsoon in India