scorecardresearch

Monsoon Picks 2025 : खेती किसानी से जुड़े ये 8 स्टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न, अच्छी बारिश का मिलेगा फायदा

Monsoon 2025 : इस साल भारत में औसत से अधिक बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का यह अनुमान ग्रामीण मांग और एग्रोकेमिकल्स, उर्वरक, ट्रैक्टर, दोपहिया वाहनों और FMCG जैसे क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण है.

Monsoon 2025 : इस साल भारत में औसत से अधिक बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का यह अनुमान ग्रामीण मांग और एग्रोकेमिकल्स, उर्वरक, ट्रैक्टर, दोपहिया वाहनों और FMCG जैसे क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
monsoon stocks 2025, monsoon picks 2025, monsoon 2025, IMD prediction on rain, indian agriculture sector

Agri Sector : भारत के कृषि मंत्री ने हाल ही में कहा कि 2025-26 के दौरान भारत के एग्री सेक्टर को 3.5% ग्रोथ रेट हासिल करने की संभावना है. (AI Generated)

Monsoon Stocks 2025 : देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर यह है कि इस साल भारत में औसत से अधिक मानसून बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का यह अनुमान ग्रामीण मांग और एग्रोकेमिकल्स, उर्वरक, ट्रैक्टर, दोपहिया वाहनों और FMCG जैसे क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण है. ग्रामीण बाजारों में सुधार के संकेत, और मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में स्थिर गति, निकट भविष्य में उपभोग मांग के लिए शुभ संकेत हैं. 

एग्रीकल्चर से जुड़ी कंपनियों को मिलेगी डिमांड

बेहतर मॉनसून से जहां खेती किसानी (Indian Agriculture) को फायदा होगा, वहीं इससे एग्रीकल्चर से जुड़ी कंपनियों को अभी से डिमांड मिलने की उम्मीद है. खेती किसानी बेहतर होने का मतलब है कि रूरल इनकम (Rural Income) भी बढ़ेगी. फिलहाल इससे मॉनसून से जुड़ी कंपनियों को फायदा होगा और इसके शेयरों में आगे तेजी का अनुमान है. ऐसे में निवेशक अभी से मानसून से लाभ पाने वाले सेक्टर्स में मजबूत शेयरों पर नजर रख सकते हैं. 

Advertisment

Also Read : दीपक नाइट्राइट के शेयर में आएगी बड़ी गिरावट, मोतीलाल ओसवाल ने क्‍यों किया अलर्ट, कभी रहा है मल्‍टीबैगर

एग्री सेक्टर में मजबूत ग्रोथ का अनुमान

वे टु वेल्थ रिसर्च के अनुसार भारत के कृषि मंत्री ने हाल ही में कहा कि 2025-26 के दौरान भारत के एग्री सेक्टर को 3.5% ग्रोथ रेट हासिल करने की संभावना है. वैश्विक स्तर पर, 1.5-2% की एग्री ग्रोथ रेट को अच्छा माना जाता है, और भारत लगातार 3-3.5% की ग्रोथ रेट हासिल कर रहा है. FY25 में कृषि और संबंधित क्षेत्रों में GVA में मजबूत 3.8% की ग्रोथ हुई, जो FY24 के 1.4% के मुकाबले काफी बेहतर है.

Also Read : 100 रुपये से सस्ता ये स्टॉक दे सकता है 78% रिटर्न, नुवामा ने बताई JTL इंडस्ट्रीज में तेजी आने की वजह

डोमेस्टिक कंजम्पशन का इकोनॉमी में अहम रोल

ब्रोकरेज का कहना है कि विकसित भारत 2047 का उद्देश्य समावेशी और सतत आर्थिक विकास के माध्यम से भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र में बदलना है. यह पहल अगले दो दशकों में भारत की अर्थव्यवस्था को 30 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखती है. यह विजन भारत को अगले कुछ साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर करता है, जिसे मजबूत आर्थिक विस्तार, बढ़ते सार्वजनिक निवेश और बढ़ती घरेलू खपत द्वारा संचालित किया जाएगा.

Also Read : 1 महीने में 14 से 19% रिटर्न पाने का मौका, ये 3 स्‍टॉक 1 लाख निवेश पर 19,000 रुपये तक दे सकते हैं मुनाफा

मानसून की उम्मीदों से रेट कट की संभावना

मौद्रिक नीति की बात करें तो RBI ने अप्रैल में ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट्स (bps) की कटौती की थी और संभावना है कि आगामी समीक्षा में, 6 जून 2025 को, यह कटौती और बढ़ाई जाएगी. यह अपेक्षित कदम सामान्य मानसून की उम्मीद पर आधारित है, जो महंगाई , विशेष रूप से फूड प्राइस में कमी लाने में मदद करेगा. 

इन शेयरों पर रखें नजर

Bayer CropScience 

CMP : 5716 रुपये
Target : 6450 रुपये
Upside : 13%

Canara Bank 

CMP : 111 रुपये
Target : 125 रुपये
Upside : 13%

Coromandel International

CMP : 2409 रुपये
Target : 2700 रुपये
Upside : 12%

Also Read : LIC का स्‍टॉक दे सकता है 40% रिटर्न, ब्रोकरेज ने क्‍यों बताया निवेशकों के लिए मूल्‍यवान विकल्‍प

Emami

CMP : 579 रुपये
Target : 660 रुपये
Upside : 14%

Godrej Agrovet

CMP : 745 रुपये
Target : 840 रुपये
Upside : 13%

Hero Motocorp

CMP : 4362 रुपये
Target : 5000 रुपये
Upside : 15%

Supreme Industries

CMP : 4254 रुपये
Target : 4750 रुपये
Upside : 12%

Swaraj Engine

CMP : 4013 रुपये
Target : 4600 रुपये
Upside : 15%

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिया गया है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Monsoon Stocks