/financial-express-hindi/media/post_banners/1gHLsSNXce00BmUvOYQf.jpg)
BJP on Wrestlers Protest: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए. (Youtube/@BJPIndia)
BJP Says Wrestlers’ Protest Credibility Eroded when Graft Accused Politicians Reached Jantar Mantar: भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी ने गुरूवार को कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपी नेताओं के जंतर-मंतर पहुंच पहलवानों के प्रदर्शन का समर्थन करने से इस धरने की विश्वसनीयता को आंच पहुंची है. केंद्रीय मत्री और भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सरकार पहलवानों और महिलाओं के मामले में बहुत संजीदगी से काम कर रही है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए दो समिति भी बनी है. मामला सुप्रीम कोर्ट में है. जांच जारी है और FIR भी दर्ज हुई है. नियमानुसार जो कुछ भी होना चाहिए सरकार कर रही है.
दिल्ली पुलिस और धरने पर बेठे पहलवानों के बीच हुई धक्का-मुक्की
दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और कुछ पुलिस कर्मियों के बीच इसी बुधवार देर रात धक्कामुक्की हुई, जिसके कारण कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर में चोट आई है. पहलवानों के धरने से जुड़े एक सवाल के जवाब में मीनाक्षी लेखी ने कहा कि क्या होता है, जब इस तरह के लोग जो प्रवर्तन निदेशालय या ईडी में फंसे हुए हैं. रेवन्यू घोटाले में फंसे हुए हैं. 45 करोड़ के शीशमहल में फंसे हुए हैं. जब ये लोग ऐसे धरने पर पहुंचते हैं तो धरने की विश्वसनीयता पर आंच आती है. मामले की गंभरता हल्की होती है.
भाजपा ने इसी बहाने आम आदमी पार्टी को घेरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में पहलवानों से मुलाकात की थी और उन्हें अपना समर्थन दिया था. भाजपा ने दिल्ली की अब खत्म की जा चुकी शराब नीति और केजरीवाल के सरकारी आवास के नवीनीकरण पर 45 करोड़ रुपये खर्च होने के मामले में आम आदमी पार्टी के अगुवाई वाली सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता सत्येन्द्र जैन जेल में हैं.
केंद्रीय मंत्री लेखी ने यह दावा भी किया कि दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने हाल ही में आप के कुछ नेताओं के साथ एक बैठक की थी, जिसमें 100 लोगों के लिए पगड़ी और पहलवानों के लिए मैट खरीदे जाने का फैसला लिया गया था. साथ ही उनके लिए ‘वाटरप्रुफ टेंट’ की व्यवस्था का इंतजाम किया जाना भी तय किया गया था. उन्होंने कहा कि जब इस तरह की गतिविधियों (धरने) का राजनीतिकरण होता है. जो खुद ही साख गवां चुके हैं, ऐसे लोग जाकर बैठेंगे तो थोड़ा असर पड़ता है.
मीनाक्षी लेखी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने अपने आवास के सौंदर्यीकरण पर 45 करोड़ रुपये खर्च कर अपने लिए ‘सात सितारा सुविधाओं’ की व्यवस्था करके ‘नैतिक और कानूनी’ गलतियां की हैं. आप नेता सोमनाथ भारती द्वारा खिलाड़ियों के लिए खाट की व्यवस्था किए जाने से हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर लेखी ने कहा कि जो अपनी बीबी पर घेरलू हिंसा का आरोपी है. ऐसे लोग जब भ्रष्टाचार का जवाब देने की बजाय वहां पहुंचेंगे और वह भी तब जब कार्रवाई हो रही है, मामला अदालत में लंबित है, तो विश्वनीयता पर आंच आएगी.
बता दें कि ओलंपिक विजेता समेत कई पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं. उन्होंने WFI चीफ और मौजूदा यूपी के कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ 28 फरवरी को दो एफआईआर दर्ज की थी और बाद में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली महिला पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराने की पेशकश की थी.