scorecardresearch

साक्षी मलिक का आरोप, नाबालिग के परिवार पर था शिकायत वापस लेने का भारी दबाव, आगे की लड़ाई जल्द होगी शुरू

Wrestlers Protest: साक्षी मलिक का दावा, नाबालिग महिला पहलवान पर शिकायत वापस लेने का बनाया गया दबाव

Wrestlers Protest: साक्षी मलिक का दावा, नाबालिग महिला पहलवान पर शिकायत वापस लेने का बनाया गया दबाव

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Sakshi

Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को POCSO केस में क्लीन चिट दे दी है. (File Photo)

Wrestlers Protest: देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को POCSO के मामले में दी गई 'क्लीन चिट' के बारे में एक बड़े खुलासे का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग महिला पहलवाल के परिवार पर शिकायत वापस लेने के लिए भारी दबाव बनाया गया था. उन्होंने यह बात न्यूज एजेंसी ANI से बाचचीत में कही है. बृजभूषण शरण सिंह पर देश की सात महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिनमें एक नाबालिग थी. इस केस में दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के लंबे समय तक धरना - प्रदर्शन करने और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचने के बाद एफआईआर दायर की थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कल यानी गुरुवार 15 जून को अदालत में चार्जशीट तो दाखिल कर दी है, लेकिन इसके साथ ही बृजभूषण शरण सिंह को POCSO मामले में क्लीन चिट देते हुए कैंसिलेशन रिक्वेस्ट भी पेश की है. पुलिस का कहना है कि उसने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि शिकायत करने वाली नाबालिग ने अपना बयान बदल दिया है. लेकिन डेढ़ महीने तक POCSO का केस दर्ज रहने के बावजूद पुलिस ने जिस तरह आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया, उसकी तीखी आलोचना भी हो रही है.

Also read : कांग्रेस ने कहा-अब बेटी डराओ, बृजभूषण बचाओ है बीजेपी का नारा, दिल्ली पुलिस के रवैये पर उठाए गंभीर सवाल

साक्षी मलिक का क्या है कहना?

Advertisment

साक्षी मलिक ने एएनआई को कहा, “पुलिस द्वारा कल सौंपी गई चार्जशीट में उनका (बृजभूषण सिंह) नाम लिया गया है. नाबालिग के मामले में साफ है कि परिवार पर काफी दबाव है. सरकार द्वारा हमारी शेष मांगों को पूरा करने के बाद हम आगे की कार्रवाई पर फैसला करेंगे." 15 जून को, दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर की है और उनके खिलाफ दायर POCSO आरोपों को रद्द करने की मांग करते हुए एक क्लोजर रिपोर्ट भी दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि उसके पास कोई प्रामाणिक सबूत नहीं है. पुलिस ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण के खिलाफ 25 लोगों ने अपने बयान दर्ज कराए, जबकि आरोपों के संबंध में 180 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई.

Also Read: Cyclone Biparjoy: बिपारजॉय का कहर, 900 गांव अंधेरे में डूबे, कैसा है तटीय इलाकों में लोगों का जनजीवन?

इन धाराओं के तहत दर्ज है सांसद पर FIR

राष्ट्रीय राजधानी में राउज एवेन्यू कोर्ट में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (हमले के अपराधों के संबंध में), 354ए (यौन उत्पीड़न) और 354डी (पीछा करना) के तहत डब्ल्यूएफआई प्रमुख और भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी. खबरों के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में नाबालिग के पिता ने यह बयान दिया कि उसने अंडर-17 एशियाई चैंपियनशिप में अपनी बेटी की "अस्वीकृति" का बदला लेने के लिए WFI प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न का झूठा आरोप लगाया था. साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगट सहित भारत के पहलवान 3 मई से डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप कि यूपी के बाहुबली कहे जाने वाले बीजेपी नेता ने कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है.

महिला पहलवान एशियाई खेलों का करेंगी बहिष्कार?

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों का कहना है कि वे एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगे जब उनकी शिकायतों का समाधान हो जायेगा. एशियाई खेल चीन के हांगझाऊ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने हैं. इसी महीने के अंत तक यानी 30 जून से पहले टीम का चयन किया जाना है. साक्षी मलिक ने एक बयान देकर कहा था कि हम एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगे जब इन सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा. आप नहीं समझ सकते कि हम मानसिक रूप से हर दिन क्या झेल रहे हैं

Delhi Police