scorecardresearch

भारतीय किसानों की सब्सिडी के खिलाफ अमेरिकी सांसद, राष्ट्रपति बिडेन को भारत से WTO में बातचीत का किया आग्रह

भारतीय नीतियों के खिलाफ 12 अमेरिकी सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को पत्र लिखा है कि वह भारत से बातचीत के लिए डब्ल्यूटीओ में औपचारिक अनुरोध दाखिल करें.

भारतीय नीतियों के खिलाफ 12 अमेरिकी सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को पत्र लिखा है कि वह भारत से बातचीत के लिए डब्ल्यूटीओ में औपचारिक अनुरोध दाखिल करें.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
12 US lawmakers urge Biden to hold India accountable in WTO for its alleged trade-distorting practices

12 अमेरिकी सांसदों का आरोप है कि भारत के कारोबारी तरीके वैश्विक स्तर पर निगेटिव असर डाल रहे हैं और अमेरिकी किसानों व पशुपालकों के हित प्रभावित हो रहे हैं. (File Photo)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (Joe Biden) से 12 अमेरिकी सांसदों ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भारत के साथ बातचीत के लिए औपचारिक अनुरोध (फॉर्मल रिक्वेस्ट) फाइल करने का आग्रह किया है. इन सांसदों ने भारत की कारोबारी तरीकों पर बातचीत का आग्रह किया. उनका दावा है कि भारत के ये कारोबारी तरीके खतरनाक हैं और इससे अमेरिकी किसानों और फॉर्म हाउस को प्रभावित कर रहे हैं. भारत ने डब्ल्यूटीओ में अपने रुख का बचाव किया है. दुनिया भर के कई देशों और संगठनों ने अपने किसानों के हितों की रक्षा के लिए भारत के अडिग रुख की सराहना की है.

Banking Stock Tips: यह प्राइवेट बैंक कराएगा बंपर कमाई, भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं शेयर

अमेरिकी सांसदों की ये है शिकायत

Advertisment

बिडेन को लिखे पत्र में अमेरिकी सांसदों का कहना है कि डब्ल्यूटीओ के मौजूदा नियमों के मुताबिक किसी देश की सरकार अपने कमोडिटी प्रोडक्शन की कीमत पर अधिकतम 10 फीसदी तक की सब्सिडी दे सकती है. वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार गेहूं और चना समेत कुछ चीजों के उत्पादन पर इनकी वैल्यू के 50 फीसदी से अधिक की सब्सिडी देती है. सांसदों का आरोप है कि भारत की तरफ से नियमों का पालन नहीं किए जाने और अमेरिकी प्रशासन की तरफ से इसे लागू करने की कोशिशों में कमी से वैश्विक कृषि उत्पादन और ट्रेड चैनल में बदलाव हुआ है क्योंकि कीमतें घटी हैं, गेहूं-चावल का उत्पादन गिरा है और अमेरिकी किसान नुकसान की स्थिति में पहुंच गए हैं. ऐसे में 12 अमेरिकी सांसदों का कहना है कि भारत के ये तरीके वैश्विक कारोबार पर निगेटिव असर डाल रहे हैं और अमेरिकी किसानों व पशुपालकों को प्रभावित कर रहे हैं.

Crude Oil Outlook: रूस पर सख्ती से तीन गुने से ज्यादा महंगा हो सकता है तेल, जेपीमॉर्गन ने जताई आशंका

निगरानी का आग्रह

सांसद ट्रेसी मन और रिक क्रॉफोर्ड के नेतृत्व में अमेरिकी सांसदों ने आग्रह किया है कि बिडेन प्रशासन को भारत से बातचीत के लिए डब्ल्यूटीओ में औपचारिक अनुरोध दाखिल करने का अनुरोध किया है. इसके अलावा उन्होंने आग्रह किया है कि वैश्विक स्तर पर उचित कारोबारी तरीकों को प्रभावित करने वाले डब्ल्यूटीओ के किसी भी सदस्य देश के घरेलू समर्थन कार्यक्रमों पर निगरानी की जाए.

(Input: PTI)

Joe Biden