scorecardresearch

Adani Group को श्रीलंका में दो एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए मिली मंजूरी, 4000 करोड़ के निवेश की योजना

अडाणी ग्रुप (Adani Group) की एनर्जी इकाई अडाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) को पड़ोसी देश श्रीलंका में दो प्रोजेक्ट्स के लिए प्रोविजनल मंजूरी मिल गई है.

अडाणी ग्रुप (Adani Group) की एनर्जी इकाई अडाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) को पड़ोसी देश श्रीलंका में दो प्रोजेक्ट्स के लिए प्रोविजनल मंजूरी मिल गई है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Adani Group gets provisional approval for energy projects in Sri Lanka

भारी संकट के जूझ रहे श्रीलंका में एनर्जी सेक्टर में अडाणी ग्रुप के दो निवेश पहला आधिकारिक ऐलान हुआ है. (Image- Reuters)

Adni Investment in Shrilanka: अडाणी ग्रुप (Adani Group) की एनर्जी इकाई अडाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) को पड़ोसी देश श्रीलंका में दो प्रोजेक्ट्स के लिए प्रोविजनल मंजूरी मिल गई है. अडाणी ग्रीन इसके तहत श्रीलंका के उत्तरी इलाके में 50 करोड़ डॉलर (3981.28 करोड़ रुपये) के अधिक के निवेश से 286 मेगावॉट और 234 मेगावॉट के दो पवन परियोजनाएं शुरू करेगी. श्रीलंका के एनर्जी व पॉवर मिनिस्टर कंचन विजेसेकारा ने बुधवार 17 अगस्त को इसकी जानकारी दी. भारी संकट के जूझ रहे श्रीलंका में एनर्जी सेक्टर में अडाणी ग्रुप के दो निवेश का यह पहला आधिकारिक ऐलान है.

SBI FD Rates: अगर आप पूरी करते हैं ये शर्त, 5 साल की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट या RD पर 1% ज्‍यादा मिलेगा ब्‍याज

ट्वीटर कर दी जानकारी

Advertisment

विजेसेकारा ने एक ट्वीट में जानकारी दी कि उन्होंने सरकार के स्वामित्व वाली सिलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (CEB) और सस्टेनेबल डेवलपमेंट अथॉरिटी से मुलाकात की थी. इसमें रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के प्रोग्रेस पर चर्चा हुई. अडाणी ग्रीन एनर्जी को मन्नार में 286 मेगावॉट और पूनेरिन 234 मेगावॉट के पवन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने कहा कि सीईबी एक्ट में संशोधन के चलते 46 में से 21 प्रोजेक्ट्स में देरी हुई थी, अब उनमें अगले हफ्ते पीपी एग्रीमेंट्स होगा.

Ola Electric Car में क्या है खास, डिजाइन और फीचर्स से लेकर संभावित कीमत तक तमाम डिटेल

पिछले साल ही जता दी थी संभावनाएं

अडाणी ग्रुप ने पिछले साल सितंबर 2021 में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कोलंबो बंदरगाह के पश्चिमी कंटेनर टर्मिनल को विकसित करने और इसे चलाने के लिए सौदा किया था. इसके बाद कंपनी श्रीलंका के एनर्जी और विंड सेक्टर में भी संभावनाएं देख रही है. यह जानकारी सीईबी ने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले साल दी थी. अब एनर्जी सेक्टर में अडाणी ग्रीन एनर्जी के दो निवेश का आधिकारिक तौर पर ऐलान हो गया है. बता दें कि अडाणी ग्रुप ने ईस्टर्न कंटेनर टर्मिनल (ECT) के लिए भी बोली लगाई थी लेकिन विपक्ष और स्थानीय पोर्ट ट्रेड यूनियन्स के विरोध के चलते यह कोशिश सफल नहीं हो सकी.
(इनपुट: पीटीआई)

Adani Green Energy Adani Group Gautam Adani