scorecardresearch

Pakistan President: पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति चुने गए आसिफ अली जरदारी, दूसरी बार बने राष्ट्र प्रमुख

Asif Ali Zardari: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के को-चेयरपर्सन आसिफ अली जरदारी शनिवार को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति चुने गए और वह दूसरी बार राष्ट्र प्रमुख बने.

Asif Ali Zardari: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के को-चेयरपर्सन आसिफ अली जरदारी शनिवार को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति चुने गए और वह दूसरी बार राष्ट्र प्रमुख बने.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Asif Ali Zardari

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के को-चेयरपर्सन आसिफ अली जरदारी. (Express File Photo)

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के को-चेयरपर्सन आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) शनिवार को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति चुने गए और वह दूसरी बार राष्ट्र प्रमुख बने. 68 साल के आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के संयुक्त उम्मीदवार थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी 75 वर्षीय महमूद खान अचकजई (Mahmood Khan Achakzai) सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (Sunni Ittehad Council-SIC) के उम्मीदवार थे.

जरदारी को मिले 255 वोट

पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को 255 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को 119 वोट मिले. जरदारी दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए हैं. संविधान के प्रावधानों के अनुसार, राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभाओं के नवनिर्वाचित सदस्यों के निर्वाचक मंडल द्वारा चुना गया. सिंध विधानसभा में जरदारी की पीपीपी सत्ता में है और यहां से उन्हें सबसे अधिक वोट मिले. बलूचिस्तान विधानसभा में भी जरदारी ने सभी मत प्राप्त किए. उन्होंने अचकजई को पंजाब विधानसभा में भी हराया. खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल/पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की सरकार है यहां से अचकजई को जरदारी के खिलाफ सबसे ज्यादा वोट मिले.

Advertisment

आरिफ अल्वी की जगह लेंगे आसिफ अली जरदारी

कारोबारी से राजनीतिक नेता बने जरदारी पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति हैं. जरदारी, मौजूदा राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी की जगह लेंगे, जिनका पांच साल का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था.

Pakistan