scorecardresearch

British PM Resigns: ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस ने महज 45 दिन में किया इस्तीफे का एलान, कहा - पूरे नहीं कर पाई चुनाव में किए वादे

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने हाल ही में कहा था कि वे मैदान छोड़ने की बजाय हालात का सामना करेंगी, लेकिन अब उन्होंने अपनी नाकामी स्वीकार करते हुए इस्तीफा देने का एलान कर दिया है.

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने हाल ही में कहा था कि वे मैदान छोड़ने की बजाय हालात का सामना करेंगी, लेकिन अब उन्होंने अपनी नाकामी स्वीकार करते हुए इस्तीफा देने का एलान कर दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
British PM Liz Truss Announced Her Resignation from the post

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया है. (Photo : Reuters)

ब्रिटेन का राजनीतिक संकट गहराता ही जा रहा है. महज 45 दिन पहले देश की कमान संभालने वाली लिज़ ट्रस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया. 10 डाउनिंग स्ट्रीट के अपने दफ्तर के बाहर ट्रस ने कहा कि वे अपने वादे पूरे करने में सफल नहीं रहीं और इस नाकामी को स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं. ट्रस ने बताया कि उन्होंने इस्तीफा देने के अपने फैसले की जानकारी किंग चार्ल्स को भी दे दी है और अगले प्रधानमंत्री के कार्यभार संभालने तक पद पर बनी रहेंगी. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक कंजर्वेटिव पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा है कि ट्रस की जगह पर नए प्रधानमंत्री के चुनाव की प्रक्रिया 28 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी.

क्या बोरिस जॉनसन फिर करेंगे पीएम पद पर दावेदारी?

इस बीच, ब्रिटेन के सियासी हलकों में ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि ट्रस से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे बोरिस जॉनसन एक बार फिर कंजर्वेटिव पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद की दावेदारी कर सकते हैं. बोरिस जॉनसन को भी अपने मंत्रियों की बगावत के कारण उपजे भारी सियासी संकट के बीच इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके बाद ये मौका ट्रस को मिला था. लेकिन 45 दिनों में ही नई सरकार का जो हाल हुआ उसे देखते हुए अब जॉनसन के दोबारा किस्मत आजमाने की बातें होने लगी हैं. उनके अलावा भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनाक और हाल ही में वित्त मंत्री बनाए गए जेरेमी हंट के नाम भी एक बार फिर से होड़ में बताए जा रहे हैं. ये दोनों ही नेता कंजर्वेटिव पार्टी के संसदीय दल के नेता पद के चुनाव में लिज़ ट्रस को चुनौती दे चुके हैं.

Advertisment

AGR Dues: वोडाफोन आइडिया का बकाया इक्विटी में बदलने का रास्ता साफ, सरकार के प्रस्ताव को सेबी ने दी मंजूरी

वित्त मंत्री बदलने से भी दूर नहीं हुआ सियासी संकट

ट्रस ने माना कि वे चुनाव के दौरान जिन वादों को पूरा करने का एलान करके प्रधानमंत्री बनी थीं, उन्हें पूरा करने में नाकाम रही हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही लिज ट्रस को अपनी आर्थिक नीतियों के कारण लगातार कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. इन आलोचनाओं के कारण उन्होंने अपने करीबी नेता रहे वित्त मंत्री को बदलकर पीएम चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी रहे जेरेमी हंट को नया वित्त मंत्री बनाना पड़ा था. हंट ने पद संभालने के बाद पिछले वित्त मंत्री की कई नीतियों को पलट दिया. फिर भी लिज ट्रस की सरकार लगातार विरोधियों के निशाने पर बनी रही. पिछले कई दिनों से चर्चा हो रही थी कि क्या ट्रस अपनी कुर्सी बचा पाएंगी? उन्होंने एक दिन पहले ही बयान दिया था कि वे मैदान छोड़ने की बजाय हालात का सामना करेंगी, लेकिन ऐसा हो न सका. 

Bankers Poll : इस साल रुपये में गिरावट थमने के आसार नहीं, दिसंबर तक 84.50 का हो सकता है एक डॉलर

गुरुवार को अपने दफ्तर के बाहर इस्तीफे का एलान करते हुए लिज़ ट्रस ने कहा, "मैं मानती हूं कि मौजूदा हालात में उन वादों को पूरा नहीं कर सकती, जिनके आधार पर कंजर्वेटिव पार्टी ने मुझे चुना था, इसीलिए मैंने हिज मैजेस्टी द किंग से बात करके कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की जानकारी दे दी है." 47 साल की लिज़ ट्रस ब्रिटेन की सबसे कम समय तक पद पर रहने वाली प्रधानमंत्री बन जाएंगी. उन्होंने 6 सितंबर 2022 को ही देश के प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला था. महज 6 हफ्ते में ही उनकी सरकार इतने संकटों में फंस गई कि आखिरकार उन्हें इस्तीफा देने का एलान करना पड़ा.

King Charles Britain Prime Minister