scorecardresearch

Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अस्पताल में भर्ती, कराची में जहर दिए जाने का दावा

Underworld Don Dawood Ibrahim की हालत गंभीर होने की वजह से अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच भर्ती किए जाने की खबर चर्चा में है, हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की जा सकी है.

Underworld Don Dawood Ibrahim की हालत गंभीर होने की वजह से अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच भर्ती किए जाने की खबर चर्चा में है, हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की जा सकी है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Underworld Don Dawood Ibrahim

इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि कराची में दाऊद को जहर दिया गया है. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक दाऊद इब्राहिम की हालत गंभीर होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Underworld Don Dawood Ibrahim : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि कराची में दाऊद को जहर दिया गया है. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक दाऊद इब्राहिम की हालत गंभीर होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि इस खबर की अबतर पुष्टि नहीं हो सकी है.

बताया जा रहा है कि दाऊद कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल के जिस फ्लोर पर दाऊद भर्ती है वहां वह इकलौता मरीज है. अस्पताल के अधिकारियों और दाऊद के परिवार के सदस्यों के अलावा किसी को भी उस तक पहुंचने की इजाजत नहीं है.

Advertisment

Also Read : Yamaha YZF R3, केटीएम, अपाचे, कावासाकी या अप्रीलिया, काैन है बेहतर? कीमत और फीचर देखकर करें फैसला

पाकिस्तान में इंटरनेट की स्पीड हुई स्लो

खबर आ रही है कि दाऊद को कराची में जहर दिए जाने की खबर के बाद से पाकिस्तान में इंटरनेट सर्वर डाउन चल रहा है. भारत के पड़ोसी मुल्क के लाहौर, कराची, इस्लामाबाद जैसे कई प्रमुख शहरों में भी सर्वर डाउन है. इसके अलावा X (पहले ट्विटर), फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के यूजर भी ठीक से एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो रात 8 बजे के बाद से इंटरनेट की स्पीड स्लो है. दुनिया भर की इंटरनेट, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल गवर्नेंस पर नजर रखने वाली संस्था नेटब्लॉक ने पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर रोक लगाए जाने की पुष्टि की है.

दाऊद को लेकर चल रहे तमाम दावों पर पाकिस्तान की पत्रकार आरजू काजमी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ‘दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर दिया है. उसके बाद से दाऊद की हालत गंभीर चल रही है. उसे कराची के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरजू  काजमी ने कहा कि सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है, लेकिन यह कहां तक सही है. इसकी जानकारी नहीं. हां इतना जरूर है कि दाल में कुछ काला है.

Also Read : Motisons Jewellers: ये आईपीओ बनेगा रिटर्न मशीन! ट्रेडिंग शुरू होते ही 3 गुना रिटर्न मिलने के संकेत, ब्रोकरेज भी पॉजिटिव

पाकिस्तान के कराची में रह रहा दाऊद

भगोड़ा दाऊद (65 साल) दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचते हुए कई सालों से कराची में रह रहा है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती होने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि पाकिस्तानी और भारतीय अधिकारियों ने इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. अनुमान है कि दाऊद की अचानक तबीयत खराब होने के पीछे का कारण जहर हो सकता है. इससे पहले भी दावा किया गया था कि दाऊद कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है. बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस दाऊद के करीबी रिश्तेदारों (भतीजे अलीशाह पारकर और साजिद वागले) से भी इस बारे में अधिक जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं.

महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में दिसंबर 1955 में जन्में दाऊद के पिता इब्राहिम कासकर पुलिस कांस्टेबल थे. बाद में दाऊद इब्राहिम का परिवार मुंबई के डोंगरी इलाके में बस गया था. 70 के दशक में दाऊद का नाम मुंबई के अंडरवर्ल्ड में तेजी से उभरने लगा था. पहले वो हाजी मस्तान गैंग में काम करता था. वहीं रहते हुए उसका प्रभाव बढ़ने लगा. उसके गैंग को लोग डी-कंपनी कहने लगे थे. दाऊद उसका प्रमुख माना जाता था.

Dawood Ibrahim