/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/28/1z6cEqr5gL4mKjsciRXp.jpg)
कंपनी ने बताया कि ब्रिटेन में दिसंबर 2024 के अंत तक पांच प्रोडक्ट भेजे जा चुके थे और वे पहले ही बिक चुके हैं. (Representational photo/ Express File)
Coca Cola Faces Major Recall Across Europe: सॉफ्ट ड्रिंक्स पीने के शौकीन लोगों के लिए यह खबर बेहद अहम है. कोका-कोला ने यूरोप के कुछ हिस्सों से अपने प्रोडक्ट्स वापस मंगाने का फैसला किया है. दरअसल कंपनी के कोक (Coke), फंटा (Fanta), स्प्राइट (Sprite), ट्रॉपिको (Tropico) और मिनट मेड (Minute Maid) ब्रांड्स वाले ड्रिंक्स में क्लोरेट, जो एक प्रकार का केमिकल है, अधिक मात्रा में पाई गई है. बीबीसी की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.
कंपनी ने बताया कि नवंबर 2024 से बेल्जियम, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, लक्जमबर्ग और नीदरलैंड्स में भेजे गए कोका-कोला के केन (cans) और कांच की बोतलों (glass bottles) में अधिक क्लोरेट पाया गया था. कंपनी ने यह भी बताया कि दिसंबर 2024 के अंत तक ब्रिटेन में पांच प्रोडक्ट भेजे जा चुके थे और वे पहले ही बिक चुके थे.
क्लोरेट की अधिक मात्रा बढ़ा सकती हैं मुश्किलें
बताया जा रहा है कि जब वॉटर ट्रीटमेंट और फूड प्रोसेसिंग में क्लोरीन वाले डिसइन्फेक्टेंट का इस्तेमाल किया जाता है, तो क्लोरेट का उत्पादन होता है. रिपोर्ट के मुताबिक क्लोरेट की अधिक मात्रा वाले ड्रिंक्स पीने से, खासकर बच्चों में थायरॉयड जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
कोका कोला की इंटरनेशनल बॉटलिंग एंड डिस्ट्रीव्यूशन ऑपरेशन बेल्जियम ब्रांच के मुताबिक Coke, Fanta, Sprite, Tropico और Minute Maid ब्रांड्स वाले ड्रिंक्स में क्लोरेट की अधिक मात्रा पाई गई है. एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि बाहरी एक्सपर्ट्स द्वारा किए एनालिसिस में पता चला है कि लोगों में इससे जुड़े रिस्क बहुत कम है.
कोका-कोला ने कहा कि उसे ब्रिटेन से कोई शिकायत नहीं मिली है. यहां क्लोरेट की अधिक मात्रा वाले सॉफ्ट ड्रिंक पहले ही बेचे जा चुके हैं. कोका-कोला ने यह भी बताया कि उसने इस मामले में अधिकारियों को सूचित कर दिया है और वह उनके साथ मिलकर काम करता रहेगा.
कोका-कोला ने यह भी कहा कि ड्रिंक की कितनी मात्रा प्रभावित हुई है, इसका सटीक आंकड़ा उसके पास नहीं है, लेकिन यह साफ है कि यह एक बड़ा मात्रा है.
समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, क्लोरेट की अधिक मात्रा कोको-कोला के प्रोडक्शन प्लांंट में नॉर्थ वेस्ट बेल्जियम घेंट (north-west Belgium’s Ghent) में रूटिन टेस्टिंग के दौरान पाई गई. कोका-कोला की ओर एक बयान में बताया गया कि उसने क्लोरेट की अधिक मात्रा वाले ड्रिंक्स का अधिकांश हिस्सा बाजार से वापस मंगा लिया है और उसने यह भी बताया कि वह अपने ड्रिंक्स की क्वॉलिटी और सेफ्टी को अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता मानता है.