scorecardresearch

Elon Musk DOGE : अब एक हफ्ते में 120 घंटे काम करने की छिड़ी बहस, एलन मस्क का ट्वीट जमकर कर रहा ट्रेंड

Elon Musk tweets: दुनिया भर में अब कर्मचारियों के 120 घंटे काम करने की बहस शुरू हो गई है. शुरूआत एलन मस्क के उस बयान के बाद हुई है जिसमें उन्होंने कहा है हि DOGE हर सप्ताह 120 घंटे काम कर रहा है.

Elon Musk tweets: दुनिया भर में अब कर्मचारियों के 120 घंटे काम करने की बहस शुरू हो गई है. शुरूआत एलन मस्क के उस बयान के बाद हुई है जिसमें उन्होंने कहा है हि DOGE हर सप्ताह 120 घंटे काम कर रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Elon Musk, DOGE

सोशल मीडिया प्लटफार्म X के मालिक एलन मस्क. Photograph: (Reuters)

Elon Musk reply via Tweets: दुनिया भर में अब कर्मचारियों के 120 घंटे काम करने की बहस शुरू हो गई है. शुरूआत एलन मस्क के उस बयान के बाद हुई है जिसमें उन्होंने कहा है हि DOGE यानी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी की टीम हर हफ्ते 120 घंटे काम कर रही है. यानी अमेरिका के इस अस्थायी विभाग से जुड़े लोग हर दिन लगभग 17 घंटे 15 मिनट काम कर रहे हैं जबकि ब्यूरोक्रेसी यानी सरकारी अफसर सप्ताह में सिर्फ 40 घंटे (हर दिन 6 घंटे से भी कम) काम करते हैं. ब्यूरोक्रेसी के इस रवैए पर तंज कसते हुए मस्क ने कहा कि इस असमानता के कारण DOGE की तुलना में सरकारी अफसर पिछड़ रहे हैं.

एलन मस्क का ट्वीट जमकर कर रहा ट्रेंड

सोशल मीडिया पर 2 फरवरी को किए एक ट्वीट के जरिए एक्स के मालिक एलन मस्क ने कहा कि सरकारी नौकरशाही में बहुत ही कम लोग वीकेंड पर काम करते हैं. ऐसा लगता है कि ब्यूरोक्रेसी के ज्यादातर लोग वीकेंड में मैदान छोड़ देते हैं. वह आगे वीकेंड में काम करने को सुपरपावर बताते हैं. यानी जो लोग वीकेंड पर भी काम करते हैं, वे दूसरों की तुलना में अधिक मेहनती और प्रभावी होते हैं. इसी पोस्ट को शेयर करते हुए DOGE की टीम के काम करने के तरीके की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा कि टीम ने पहले दो हफ्तों में ही बड़े पैमाने पर फिजूलखर्ची, धोखाधड़ी और टैक्स के पैसे का दुरुपयोग ढूंढ निकाला है. मतलब कि पिछले कई दशकों से जो लोग सरकारी पैसे का गलत इस्तेमाल कर रहे थे, उनका अंत अब हो रहा है. इससे साफ है कि DOGE ने जल्दी ही सख्त कदम उठाए हैं और लोगों में उम्मीद जगी है कि इससे सरकारी भ्रष्टाचार और अनियमितताओं में कमी आएगी.

Advertisment

यूजर की इस प्रतिक्रिया के बाद मस्क ने दावा किया कि DOGE यानी डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्नमेंट एफिशिएंसी हर सप्ताह 120 घंटे काम कर रहा है. 

यही वजह है कि DOGE की टीम जैसे मेहनती लोग अपने अपोनेंट की तुलना में आगे निकल जाते हैं और ब्यूरोक्रेसी पिछड़ रही है.

Also read : आरबीआई के बैठक से पहले इन बैकों नें बदले एफडी रेट्स, कहां मिल रहा है बेहतर रिटर्न, चेक करें

DOGE क्या है?

सरकारी कुशलता विभाग यानी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) अमेरिकी सरकार की एक अस्थायी पहल है, जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के जरिए शुरू किया. इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी कामकाज को आधुनिक बनाना, फिजूलखर्ची कम करना और नियमों को सरल बनाना है. यह विभाग अस्थायी तौर पर 4 जुलाई, 2026 तक काम करेगा. बताया जा रहा है कि टेंपोरेरी ऑर्गेनाइजेशन DOGE की जिम्मेदारी फिलहाल एलन मस्क के पास है. पहले, विवेक रामास्वामी भी इस विभाग का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने अब अपनी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है.

Elon Musk