scorecardresearch

आरबीआई के बैठक से पहले इन बैकों नें बदले एफडी रेट्स, कहां मिल रहा है बेहतर रिटर्न, चेक करें

भारतीय रिजर्व बैंक की तीन दिवसीय बैठकबुधवार 5 फरवरी से शुरू हो रही है और यह 7 फरवरी तक चलेगी. इसके बाद आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा बैठक में लिये गए फैसलों का एलान करेंगे.

भारतीय रिजर्व बैंक की तीन दिवसीय बैठकबुधवार 5 फरवरी से शुरू हो रही है और यह 7 फरवरी तक चलेगी. इसके बाद आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा बैठक में लिये गए फैसलों का एलान करेंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Fixed Deposits FD Rate Freepik

एफडी रेट्स में बदलाव के बाद बैंक अब अपने ग्राहकों को विभिन्न टेन्योर वाले जमा पर 8.80% तक रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. Photograph: (Freepik)

भारतीय रिजर्व बैंक की तीन दिवसीय बैठक (MPC) बुधवार 5 फरवरी से शुरू हो रही है और यह 7 फरवरी तक चलेगी. इसके बाद आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा बैठक में लिये गए फैसलों का एलान करेंगे. साल के पहले बैठक में रेपो रेट को लेकर बदलाव की संभावना जताई जा रही है, जिससे लोन की दरें प्रभावित हो सकती हैं. RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक से पहले देश के कुछ बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स रिवाइज किए. जिनमें सरकारी, प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं.

एफडी रेट्स में बदलाव के बाद ये बैंक अब अपने ग्राहकों को 7 दिनों से 10 साल तक की एफडी पर सालना 3 फीसदी से लेकर 7.8 फीसदी तक रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. वहीं स्मॉल फाइनेंस बैंक में आम ग्राहकों को विभिन्न अवधि वाली एफडी पर सालाना 8.80 फीसदी तक रिटर्न मिल रहा है. अगर आप इन दिनों अपनी सेविंग के पैसों को एफडी में लगाकर फिक्स रेट पर मुनाफा चाहते हैं तो यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : Income Tax : स्लैब रेट से टैक्स लगने पर भी 12 लाख से कम नहीं होगी टेक-होम सैलरी, मार्जिनल रिलीफ का मिलेगा फायदा

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

नए ब्याज दरों के अनुसार, सामान्य नागरिकों को 3.5% से लेकर 7.30% तक ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को 0.5% अतिरिक्त ब्याज भी दिया जा रहा है.

पंजाब नेशनल बैंक

इस बैंक ने 506 दिन के टेन्योर पर ब्याज दर बढ़ाई है, जो अब 6.7% है. सामान्य नागरिकों को रेगुलर FD पर न्यूनतम 3.5% और अधिकतम 7.25% ब्याज मिल रहा है.

फेडरल बैंक

यह बैंक अपने अपने आम ग्राहको को विभिन्न अवधि वाली एफडी पर 3 से 7.50 फीसदी तक रिटर्न ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटिजन एफडी पर बैंक में 8.00 फीसदी तक रिटर्न मिल रहा है.

टेन्योरआम लोगों के लिए एफ रेटसीनियर सिटिजन के लिए एफडी रेट
7 days to 29 days3.00%3.50%
30 days to 45 days3.50%4.00%
46 days to 180 days5.50%6.00%
181 days6.50%7.00%
182 days to 270 days6.25%6.75%
271 days to less than 1 year6.50%7.00%
1 year7.00%7.50%
Above 1 year to 399 days7.25%7.75%
400 days7.35%7.85%
401 days to 443 days7.25%7.75%
444 days7.50%8.00%
445 days to less than 2 years7.25%7.75%
2 years to 776 days7.15%7.65%
777 days7.40%7.90%
778 days to less than 3 years7.15%7.65%
3 years to less than 50 months7.10%7.60%
50 Months7.40%7.90%
Above 50 months to 5 years7.10%7.60%
Above 5 years6.60%7.10%

बैंक में 444 दिनों की एफडी पर सबसे अधिक 7.50 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. नई दरें 10 जनवरी 2025 से लागू हैं. निवेशक अधिकतम 3 करोड़ निवेश पर इन दरों का लाभ उठा सकते हैं. 

Also read : Tax Free Income for Govt Employees : सरकारी कर्मचारियों की 14 लाख की आय भी हो सकती है टैक्स फ्री, NPS में ऐसे करना होगा निवेश

एक्सिस बैंक

यहां FD पर ब्याज दर 3% से लेकर 7.25% तक है.

कर्नाटक बैंक

सामान्य नागरिकों को 3.50% से लेकर 7.50% तक ब्याज मिल रहा है.

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक

यह स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 60 महीनों तक की एफडी पर 3.50% से 8.80% तक और समान टेन्योर वाले सीनियर सिटियर एफडी पर 4 से 9.30 फीसदी तक रिटर्न ऑफर कर रहा हैं. नई दरें 22 जनवरी 2025 से लागू है. नीचे लिस्ट में एफडी टेन्योर और रेट्स का ब्योरा चेक कर सकते है.

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी रेट्स
टेन्योरआम लोगों के लिए ब्याज दरसीनियर सिटिजन के लिए ब्याज दर
7 days to 14 days3.50%4.00%
15 days to 29 days3.75%4.25%
30 days to 90 days4.25%4.75%
91 days to 180 days4.75%5.25%
6 months to less than 9 months6.00%6.50%
9 months to 12 months6.00%6.50%
12 months 1 day to < 18 months8.80%9.30%
18 months to 24 months8.30%8.80%
24 months 1 day to 36 months7.50%8.00%
36 months 1 day to 60 months6.50%7.00%
60 months 1 day to 120 months6.25%6.75%
Tax saver FD 5 Years (60 months)6.50%7.00%

स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी स्कीम पर ये दरें अधिकतम 3 करोड़ तक के जमा पर लागू हैं.

Fixed Deposit Fixed Deposit Interest Rates Bank Fixed Deposits