scorecardresearch

Iran-Israel War News LIVE: ईरान के विदेश मंत्री ने कहा - परमाणु ठिकानों पर हमला कर अमेरिका ने छेड़ा खतरनाक जंग

US Attacks Iran | Iran-Israel Today LIVE News Updates: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर अमेरिका के सफल हमलों के लिए ट्रंप को बधाई दी और कहा कि ईरान पर हमला करने का ट्रंप का यह फैसला 'इतिहास को बदल देगा.

US Attacks Iran | Iran-Israel Today LIVE News Updates: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर अमेरिका के सफल हमलों के लिए ट्रंप को बधाई दी और कहा कि ईरान पर हमला करने का ट्रंप का यह फैसला 'इतिहास को बदल देगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
iran israel war 5

इजराइल के हाइफा में ईरान का मिसाइल गिरा, रेस्क्यू टीम का सदस्य दो बच्चों को उठाकर दो बच्चों को उठाकर निकाल रहा है और लोग मौके से भाग रहे हैं. (AP Photo)

Iran US Israel News LIVE Updates:ईरान-इजराइल जंग में अमेरिका भी कूद चुका है. शनिवार रात अमेरिका ने ईरान के 3 प्रमुख परमाणु ठिकानों – फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर बमबारी की, जिसकी जानकारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी. ट्रंप ने रविवार को कहा कि अगर ईरान ने शांति नहीं अपनाई, तो आगे और भी ठिकानों पर हमला किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा ईरान में या तो शांति होगी, या फिर तबाही. ट्रंप ने यह भी बताया कि इस कार्रवाई की योजना उन्होंने इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ मिलकर बनाई थी. बता कि फोर्डो और नतांज ईरान की प्रमुख यूरेनियम एनरिचमेंट सेंटर्स में से हैं.

इजराइली ने क्या कहा?

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर अमेरिकी हमले के लिए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और कहा कि उनका यह फैसला 'इतिहास बदलने वाला' है. यह बमबारी उस घोषणा के दो दिन बाद हुई जब व्हाइट हाउस ने कहा था कि ट्रंप दो हफ्तों के भीतर इस पर फैसला लेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि नेतन्याहू को हमले की पहले से जानकारी थी, और रविवार को ट्रंप ने उन्हें फोन पर बताया कि अमेरिका ईरान के अहम परमाणु ठिकानों पर बम गिराने वाला है.

Advertisment

Also read: Warren Buffett : बफेट का 20 पंच कार्ड रूल क्या है? करोड़पति बनने के सफर को ये कैसे कर सकती है आसान

अमेरिका ने कौन से बम गिराए?

अमेरिका ने ईरान पर हमला करने के लिए अपने खास B-2 स्टील्थ बॉम्बर विमानों का इस्तेमाल किया, जिनसे GBU-57 बम गिराए गए, जिसे "बंकर बस्टर" कहा जाता है. यह बम पारंपरिक विस्फोटक से भरा होता है और ज़मीन के करीब 200 फीट (लगभग 61 मीटर) अंदर तक घुसकर गहरे बने बंकरों या परमाणु ठिकानों को तबाह कर सकता है. जरूरत पड़ने पर एक के बाद एक कई बम गिराकर इसे और गहराई तक पहुंचाया जा सकता है. फिलहाल B-2 बॉम्बर ही ऐसा इकलौता विमान है जो इस भारी बम को ले जाने में सक्षम है.

  • Jun 22, 2025 10:45 IST

    US Israel Iran News LIVE Updates: तेल अवीव का एक इलाका पूरी तरह तबाह

    Fars न्यूज एजेंसी के मुताबिक ईरान के ताजा हमलों में तेल अवीव का एक इलाका पूरी तरह से तबाह हो गया है.



  • Jun 22, 2025 10:42 IST

    US Israel Iran News LIVE Updates: इजराइल पर ईरान ने दागी मिसाइलें

    इजराइली सेना ने बताया है कि एक बार फिर ईरान से मिसाइलों की बौछार हुई है. रॉयटर्स के अनुसार, इजराइल की सरकारी मीडिया Kan ने रिपोर्ट दी है कि ताजा हमलों में कम से कम 10 जगहों पर मिसाइलें गिरी हैं. वहीं Fars न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक मिसाइल इसराइल के बंदरगाह शहर हाइफा पर भी गिरी है.



  • Jun 22, 2025 10:39 IST

    US Israel Iran News LIVE Updates: ईरान ने एक शख्स को फांसी पर चढ़ाया

    ईरान ने एक शख्स को फांसी दी, जिसे इजराइल के लिए जासूसी करने का दोषी पाया गया था. ईरान की सरकारी ज्यूडिशियरी न्यूज के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी.



  • Jun 22, 2025 10:36 IST

    US Israel Iran News LIVE Updates: IDF ने कहा - पूरे इजराइल में बज उठे सायरन

    इजराइल की सेना (IDF) ने कहा है कि ईरान की ओर से इजराइल पर मिसाइलें दागी गईं, जिसके बाद पूरे देश में सायरन बजने लगे. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, चश्मदीदों ने यरूशलेम और तेल अवीव में तेज धमाके और विस्फोटों की आवाजें सुनी हैं.



  • Jun 22, 2025 10:34 IST

    US Israel Iran News LIVE Updates: अमेरिकी हमलों पर ईरान ने UN सिक्योरिटी काउंसिल में इमरजेंसी बैठक की मांग की

    ईरान के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत ने रविवार को अमेरिकी हमलों को लेकर UN सिक्योरिटी काउंसिल में इमरजेंसी बैठक बुलाने की मांग की है. AP को मिली एक चिट्ठी में ईरानी राजदूत अमीर सईद इरवानी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की सबसे ताकतवर संस्था को चाहिए कि वह अंतरराष्ट्रीय कानून और यूएन चार्टर के तहत अमेरिका को जिम्मेदार ठहराने के लिए जरूरी कदम उठाए. इस पत्र में उन्होंने कहा, 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान इन बिना किसी उकसावे के किए गए और पहले से सोचे-समझे अमेरिकी हमलों की कड़ी निंदा करता है. ये हमले 13 जून को इसराइली शासन द्वारा ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु साइट्स पर किए गए बड़े सैन्य हमले के बाद किए गए हैं.



  • Jun 22, 2025 10:27 IST

    US Israel Iran News LIVE Updates: अमेरिकी हमलों को ईरान ने बताया नियमों का उल्लंघन

    ईरान के विदेश मंत्री Abbas Araghchi ने अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए हवाई हमलों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून और परमाणु हथियार अप्रसार संधि (NPT) का गंभीर उल्लंघन करार दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान के महत्वपूर्ण परमाणु ठिकानों पर हुए इन हमलों के 'लंबे समय तक चलने वाले गंभीर परिणाम' होंगे. ईरान के विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत ईरान को अपनी संप्रभुता, हितों और नागरिकों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने का अधिकार है.



  • Jun 22, 2025 10:22 IST

    US Israel Iran News LIVE Updates: ईरान पर अमेरिकी हमले के बाद इजराइली राष्ट्रपति ने ट्रंप को कहा - थैंक्स

    ईरान पर हमले के बाद इजराइल के राष्ट्रपति Isaac Herzog ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने दुनिया की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई है. एक्स (पहले ट्विटर) पर  किए पोस्ट के जरिए इजराइली राष्ट्रपति ने कहा - यह वो पल है जब आजादी, जिम्मेदारी और सुरक्षा जैसे मूल्यों की जीत हुई है.



  • Jun 22, 2025 10:17 IST

    US Israel Iran News LIVE Updates: ईरान पर अमेरिकी हमले से भड़का यमन का हूती समूह

    यमन के हूती समूह ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर अमेरिका के हमले की निंदा की है. उन्होंने इसे 'खतरनाक कदम' और 'इलाके व दुनिया की सुरक्षा और शांति के लिए सीधा खतरा' बताया है. यह जानकारी वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में दी गई है. हमले से एक दिन पहले हूती समूह ने बयान जारी कर चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका ने ईरान पर हमला किया, तो वे लाल सागर में अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाएंगे.



  • Jun 22, 2025 10:13 IST

    US Israel Iran News LIVE Updates: ईरान पर हमले से पहले ट्रंप ने रिपब्लिकन नेताओं को दी जानकारी

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमला करने से पहले प्रमुख रिपब्लिकन नेताओं को जानकारी दी, लेकिन डेमोक्रेट नेताओं को नहीं बताया. यह जानकारी CNN ने दी है.



  • Jun 22, 2025 10:08 IST

    US Israel Iran News LIVE Updates: ईरान में अब तक 865 लोगों की मौत

    इजराइली हमलों में अब तक ईरान में 865 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,396 लोग घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी AP ने यह जानकारी एक मानवाधिकार संगठन के हवाले से दी है. यह आंकड़े वॉशिंगटन में स्थित 'ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स' नाम के संगठन ने जारी किए हैं, जो पूरे ईरान के हालात पर नजर रखता है. रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में 363 आम लोग और 215 सुरक्षा बलों के जवान शामिल हैं.



Donald Trump Israel and Iran Tension