/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/17/uLCAucdrn4nQV1Ukc4Hh.jpg)
ईरान की राजधानी तेहरान में तेल ठिकानों पर इजरायली हमला हुआ, जिसके बाद वहां से धुआं उठता देखा गया. (AP Photo)
Israel Iran Conflict Live News Updates: ईरान और इजराइल के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 की बैठक को एक दिन पहले ही छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने ने पूरे तेहरान को फौरन खाली करने की चेतावनी भी दे डाली है. दुनिया के बड़े नेता G-7 सम्मेलन में इसलिए जुटे थे ताकि दुनिया में चल रहे तनावों को कम किया जा सके. लेकिन ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर पैदा हुए विवाद ने इस बातचीत को बीच में रोक दिया.
ट्रंप ने मंगलवार को ईरान को चेतावनी दी कि उसे अमेरिका के साथ परमाणु समझौते पर साइन कर देना चाहिए था. उन्होंने साफ कहा कि ईरान को किसी भी हालत में परमाणु हथियार रखने की इजाजत नहीं दी जा सकती. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर सोमवार दोपहर चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए!’’ इसके तत्काल बाद ट्रंप ने शिखर सम्मेलन छोड़कर जाने का फैसला किया.
खबरों के मुताबिक, ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को तैयार रहने और सिचुएशन रूम में बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं. इस बीच, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि ट्रंप ने G7 नेताओं को बताया है कि इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष रोकने (सीजफायर) की बातचीत चल रही है.
इजराइल ने चार दिन पहले ईरान के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए थे. शिखर सम्मेलन में ट्रंप ने चेतावनी दी कि इससे पहले कि ‘‘बहुत देर हो जाए’’ ईरान को अपने परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगानी चाहिए. ट्रंप ने कहा कि ईरानी नेता ‘‘बातचीत करना चाहते होंगे’’ लेकिन उनके पास अपने परमाणु कार्यक्रमों को लेकर सहमति बनाने के लिए 60 दिन थे और फिर भी इजराइली हवाई हमले शुरू होने से पहले वे ऐसा करने में विफल रहे. अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ उन्हें समझौता करना होगा’’
यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका इस संघर्ष में सैन्य रूप से शामिल होगा ट्रंप ने कहा, ‘‘ मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता.’’ अब तक इजराइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम स्थलों को निशाना बनाया है लेकिन वह ईरान के फोर्डो यूरेनियम संवर्धन संयंत्र को नष्ट नहीं कर सका है. यह स्थल जमीन के अंदर काफी गहराई में है और इसे नष्ट करने के लिए इजराइल को 30,000 पाउंड (14,000 किलोग्राम) के ‘जीबीयू-57 मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर’ की आवश्यकता होगी. इजराइल के पास इस स्तर के बमवर्षक नहीं हैं.
सोमवार शाम को जब ट्रंप ने जी-7 के अन्य नेताओं के साथ तस्वीर खिंचवाई, तो उन्होंने बस इतना कहा, ‘‘मेरा वापस जाना बेहद जरूरी है.’’ मेजबान देश कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति की मौजूदगी के लिए बहुत आभारी हूं और मैं उनकी बात पूरी तरह से समझता हूं.
G7 सम्मेलन में पहले दिन क्या हुआ?
सोमवार से कनाडा में शुरू हुए G7 सम्मेलन में ग्लोबल लीडर इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव (Israel and Iran Tension) को कम करने के लिए प्रयासरत रहे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों से तुरंत बातचीत शुरू करने की अपील की. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “उन्हें बात करनी चाहिए, और तुरंत करनी चाहिए.” ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि सभी G7 देश मानते हैं कि इस संघर्ष को बढ़ने से रोकना ज़रूरी है, क्योंकि इससे गाजा की स्थिति और वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने G7 शिखर सम्मेलन की शुरुआत में सुझाव दिया कि रूस और शायद चीन को भी इस समूह में शामिल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि G7 को G8 या G9 बनाया जा सकता है. ट्रंप ने 2014 में रूस को G8 से हटाए जाने को 'बहुत बड़ी गलती' बताया. उन्होंने दावा किया, "अगर उस समय रूस को नहीं निकाला गया होता और मैं राष्ट्रपति होता, तो यह युद्ध (रूस यूक्रेन का युद्ध) नहीं होता.
- Jun 17, 2025 12:32 IST
Israel Iran Tension LIVE Updates: इजराइल ने ईरान के नए मिलिटरी चीफ को भी मार गिराया
इजराइल ने ईरान के नए मिलिटरी चीफ अली शादमानी को मार गिराया. इजरायली सेना का दावा है कि उसने तेहरान पर किए गए हमलों में ईरान के आर्म्ड फोर्स चीफ स्टाफ अली शादमानी (Iran’s armed forces chief of staff Ali Shadmani) को मार गिराया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक शादमानी सबसे सीनियर मिलिटरी कमांडर थे.
- Jun 17, 2025 11:53 IST
Israel Iran Tension LIVE Updates: ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारत ने उठाया बड़ा कदम
अमेरिका और इजराइल के ताजा बयान के बीच भारत सरकार ने तेहरान में रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा कदम उठाया है. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में बताया कि तेहरान में रह रहे भारतीय छात्रों को सुरक्षा कारणों से शहर से बाहर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. यह व्यवस्था भारत के दूतावास द्वारा की गई है.
Our Statement on the situation in Iran⬇️
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 17, 2025
🔗 https://t.co/vMiKDM6kvgpic.twitter.com/VZK1UmP5mmमंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि जो अन्य भारतीय निवासी स्वयं यात्रा की व्यवस्था करने में सक्षम हैं, उन्हें भी मौजूदा स्थिति को देखते हुए तेहरान से बाहर निकलने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, कुछ भारतीयों को ईरान और अर्मेनिया की सीमा के जरिए देश छोड़ने में मदद दी गई है. दूतावास लगातार भारतीय समुदाय के संपर्क में है और हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. सरकार ने कहा है कि स्थिति अभी भी अस्थिर है, इसलिए आगे और भी एडवाइजरी जारी किए जा सकते हैं. इस संकटपूर्ण समय में भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर सक्रिय है.
- Jun 17, 2025 10:11 IST
Israel Iran Tension LIVE Updates: परमाणु डील पर ईरान से बातचीत के लिए अमेरिका तैयार, रिपोर्ट में दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने इस हफ्ते ईरान के साथ परमाणु समझौते पर बातचीत करने का प्रस्ताव दिया है. Axios के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस और ईरान के बीच बातचीत चल रही है ताकि अमेरिका के मिडिल ईस्ट मामलों के दूत स्टीव विटकॉफ (US Middle East Envoy Steve Witkoff) और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची के बीच एक बैठक हो सके. यह कोशिश उस समय हो रही है जब इजराइल और ईरान के बीच तनाव और टकराव लगातार बढ़ रहा है.
- Jun 17, 2025 10:03 IST
Israel Iran Tension LIVE Updates: इजराइल ने तेहरान में 3 लाख लोगों को इलाका खाली करने की दी चेतावनी
इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान में रहने वाले लाखों लोगों को तुरंत इलाका खाली करने की चेतावनी दी है, क्योंकि संघर्ष के चौथे दिन इजराइली एयर स्ट्राइक और ज्यादा तेज और व्यापक होते जा रहे हैं. इसी दौरान, जब ईरान के सरकारी टीवी चैनल के मुख्यालय पर बम गिरा, तो एक महिला एंकर लाइव प्रसारण के बीच ही घबराकर स्टूडियो छोड़कर भाग गई. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर सोमवार को लिखा - ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पूरे तेहरान को फौरन खाली कर देना चाहिए.
- Jun 17, 2025 09:31 IST
Israel Iran Tension LIVE Updates: ट्रंप ने दी पूरे तेहरान को फौरन खाली करने की चेतावनी
ईरान और इज़राइल के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 की बैठक को एक दिन पहले ही छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने ने पूरे तेहरान को फौरन खाली करने की चेतावनी भी दे डाली है. दुनिया के बड़े नेता G-7 सम्मेलन में इसलिए जुटे थे ताकि दुनिया में चल रहे तनावों को कम किया जा सके. लेकिन ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर पैदा हुए विवाद ने इस बातचीत को बीच में रोक दिया.