/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/14/LsvUDgZMgHNuywgcH0Ig.jpg)
इज़राइली 'आयरन डोम' एयर डिफेंस सिस्टम ने तेल अवीव के ऊपर दागी गई मिसाइलों को रोकने के लिए फायर किया. Photograph: (AP Photo)
Israel Iran Tension: इजराइल और ईरान के बीच तनाव (Israel and Iran Tension) बढ़ता नजर आ रहा है. शुक्रवार रात ईरान ने इजराइल पर जवाबी मिसाइल हमले शुरू किए, जिसमें तेल अवीव के ऊपर मिसाइलों की बारिश हुई. इस दौरान एक ईरानी मिसाइल तेल अवीव के पास रमात गन इलाके में गिरी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इजरायली पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है.
इजराइल की इमरजेंसी सर्विस 'मगन डेविड एडोम' ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि ईरान के ताजा मिसाइल हमले में एक मिसाइल सेंट्रल इज़राइल में आकर गिरी, जिससे करीब 10 लोग घायल हो गए. घायलों में कुछ को हल्की चोटें आई हैं, जबकि कुछ की हालत मध्यम रूप से गंभीर बताई गई है. सभी का इलाज जारी है. इससे पहले इजराइल ने ईरान के परमाणु और मिलिटरी ठिकानों को निशाना बनाया था. जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान ने इजराइल के कई हिस्सों में मिसाइल और ड्रोन हमले किए.
ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई ने टेलीविज़न पर एक भाषण में कहा, “इस्लामी गणराज्य की सेनाएं इस शैतानी दुश्मन पर भारी प्रहार करेंगी.” इसके बाद ही मिसाइल हमलों की शुरुआत हुई.
ईरान में क्या हालात हैं?
ईरान की राजधानी तेहरान में कई जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. सरकारी समाचार एजेंसी तसनीम के अनुसार, दो मिसाइलें तेहरान के मेहराबाद एयरपोर्ट पर गिरीं, जहां एक एयरफोर्स बेस है जिसमें लड़ाकू विमान और सैन्य ट्रांसपोर्ट मौजूद हैं.
इज़राइल में क्या हो रहा है?
तेल अवीव के बीचों-बीच एक ऊंची इमारत पर मिसाइल गिरी, जिससे बिल्डिंग का निचला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. रमात गन इलाके में एक आवासीय अपार्टमेंट पूरी तरह तबाह हो गया. एक मिसाइल तेल अवीव के पास एक और ऊंची रिहायशी इमारत से भी टकराई. इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा, "ये तो सिर्फ शुरुआत है, अभी और जवाब बाकी है." उन्होंने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करने की कोशिश अब तेज की जाएगी.