scorecardresearch

Israel Iran War News LIVE: झूठा निकला ट्रंप के सीजफायर का दावा? इजरायल ने कहा - ईरान ने फिर से दागी मिसाइलें

ईरान की सरकारी एजेंसी 'तसनीम ने कतर और इराक में अमेरिकी ठिकानों पर हमले की पुष्टि करते हुए ट्रंप के सीजफायर दावे को झूठा बताया और कहा कि ईरान हार मानने वाला देश नहीं है.

ईरान की सरकारी एजेंसी 'तसनीम ने कतर और इराक में अमेरिकी ठिकानों पर हमले की पुष्टि करते हुए ट्रंप के सीजफायर दावे को झूठा बताया और कहा कि ईरान हार मानने वाला देश नहीं है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
iran missile

इजराइल के Beersheba में ईरानी मिसाइल हमले के बाद Soroka Hospital परिसर की इमारत से धुआं उठता नजर आया. Photograph: ((AP/PTI Photo))

Israel Iran News LIVE Updates: इजराइल और ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. लेकिन कुछ ही देर बाद ईरान के विदेश उपमंत्री सैयद अब्बास अर्घची (Seyed Abbas Araghchi) ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि इजराइल के साथ किसी भी तरह के युद्धविराम या सैन्य कार्रवाई रोकने पर कोई समझौता नहीं हुआ है. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर इजराइल अपनी "अवैध आक्रामकता" बंद करता है, तो ईरान की ओर से आगे कोई जवाबी कार्रवाई करने का इरादा नहीं है.

ईरान की ओर से यह बयान ऐसे वक्त आया है जब सोमवार रात उसने कतर में स्थित अमेरिका के सबसे बड़े एयरबेस अल उदेद पर मिसाइलों से हमला किया, जिसके बाद खाड़ी के कई देशों ने अपने हवाई क्षेत्र अस्थायी रूप से बंद कर दिए. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी 'तसनीम' ने पुष्टि की कि तेहरान ने कतर और इराक में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. एजेंसी ने कहा, "ईरान कोई ऐसा देश नहीं है जो हार मान ले," और साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के युद्धविराम के दावे को पूरी तरह "झूठा" बताया. इजराइल की ओर से अब तक इस कथित युद्धविराम पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Advertisment

Also read : Crude : कच्‍चा तेल 78 से बढ़कर 110 डॉलर तक हो सकता है महंगा, क्‍या पेट्रोल और डीजल के बढ़ने वाले हैं दाम?

अमेरिकी हमले पर ईरान ने दी जवाबी प्रतिक्रिया

ईरान की अमेरिका पर प्रतिक्रिया के तहत कतर की राजधानी दोहा में धमाकों की आवाजें सुनी गईं, जहां ईरान ने कथित तौर पर अमेरिका के सैन्य अड्डों पर छह मिसाइलें दागीं. एक इजरायली अधिकारी के हवाले से Axios रिपोर्टर ने यह जानकारी दी है. वहीं रॉयटर्स को एक पश्चिमी राजनयिक ने बताया कि सोमवार दोपहर से अमेरिका के सबसे बड़े मध्य-पूर्व स्थित अल उदेद एयरबेस पर ईरान की ओर से एक विश्वसनीय खतरा बना हुआ था. सुरक्षा कारणों से कतर ने फिलहाल अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है और ब्रिटेन तथा अमेरिका ने अपने नागरिकों को घरों में ही रहने की सलाह दी है.

इजराइल-ईरान जंग का आस-पास के देशों पर असर

इस क्षेत्रीय तनाव का असर दूसरे देशों पर भी पड़ा है. हालांकि होरमुज की खाड़ी से तेल टैंकरों की आवाजाही सामान्य बनी हुई है, लेकिन खतरे का स्तर ऊंचा है. जॉर्डन की राजधानी में एक ड्रोन क्रैश से संपत्ति को नुकसान हुआ. इजरायली सेना ने तेहरान के नागरिकों से हथियार ठिकानों से दूर रहने की चेतावनी दी है. फ्रांस ने तेहरान की एविन जेल पर इजरायली हमले की निंदा की, इटली ने इजराइल के खिलाफ यूरोपीय संघ की कार्रवाई का विरोध किया, और जर्मनी ने तत्काल कोई सुरक्षा प्रभाव नहीं होने की बात कही. इस बीच ईरान ने इजराइल के लिए जासूसी करने के आरोप में एक यूरोपीय नागरिक को गिरफ्तार किया है.

  • Jun 24, 2025 11:00 IST

    Iran-Israel War News LIVE : ईरानी मिसाइल हमले में 3 लोगों की मौत, 8 घायल

    इजराइल के Beersheba शहर में दागी गई ईरानी मिसाइलों में 3 लोगों की मौत की खबर आ रही है. इस ताजा हमले में 8 अन्य लोगों घायल भी हुए हैं. इजरायली अधिकारियों ने बताया कि देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित Beersheba पर हुए इस हमले में ईरान ने कई मिसाइलें दागीं. तेहरान की यह मिसाइल बौछार ऐसे समय में आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दोनों देशों के बीच सीजफायर होने की घोषणा की थी.



  • Jun 24, 2025 09:10 IST

    Iran-Israel War News LIVE : ईरानी हमले के बाद भारत सतर्क, कतर में भारतीयों को अलर्ट रहने की सलाह

    ईरान द्वारा कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला किए जाने के बाद भारत गहरी चिंता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए है. कतर में 8 लाख से ज्यादा भारतीय नागरिक रहते और काम करते हैं, जो वहां की सबसे बड़ी प्रवासी आबादी है. सोमवार रात ईरान की ओर से कतर के अल उदेद एयरबेस पर हुए हमले के बाद भारतीय दूतावास ने वहां के भारतीय समुदाय से सतर्क रहने और घरों के भीतर ही रहने की अपील की है.



Israel and Iran Tension