scorecardresearch

Japan Aircraft Fire: जापान में टोक्यो एयरपोर्ट पर उठी आग की लपटें, विमान से निकाले गए 379 यात्री और चालक दल के सदस्य

सरकारी ब्रॉडकास्टर एनएचके टीवी पर लाइव फुटेज में विमान को आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाया गया है. फुटेज में फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाते नजर आ रही है.

सरकारी ब्रॉडकास्टर एनएचके टीवी पर लाइव फुटेज में विमान को आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाया गया है. फुटेज में फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाते नजर आ रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Japan Aircraft Fire

पैसेंजर जेट जापान एयरलाइन की उड़ान संख्या 516 थी जिसने जापान के शिन चिटोस एयरपोर्ट से हानेडा के लिए उड़ान भरी थी. (Image : X/@ReutersAsia)

जापान एयरलाइंस के एक विमान में टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर मंगलवार को आग लग गई. सरकारी ब्रॉडकास्टर एनएचके टीवी के लाइव फुटेज में दुर्घटनाग्रस्त विमान को आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाया गया है. फुटेज में फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाते नजर आ रही है. जापान एयरलाइन ने कहा कि सभी 379 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों (crew) को पैसेंजर जेट से निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि जापान कोस्ट गार्ड विमान और जापान एयरलाइंस की पैसेंजर जेट के बीच टक्कर हुई है.

पैसेंजर जेट जापान एयरलाइन की उड़ान संख्या 516 थी जिसने जापान के शिन चिटोस एयरपोर्ट से हानेडा के लिए उड़ान भरी थी. हानेडा जापान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है, और कई लोग नए साल की छुट्टियों में इस जगह की यात्रा करते हैं. कोस्ट गार्ड के हवाले से समाचार एंजेसी रॉयटर्स ने बताया कि विमान और पैसेंजर जेट के बीच हुए टक्कर की वजह का पता लगाने की कोशिश हो रही है. 

Advertisment

Also Read : How to Save More Tax : कैसे बचाएं ज्यादा से ज्यादा टैक्स? इनवेस्टमेंट प्रूफ जमा करने से पहले और क्या कर सकते हैं आप

टोक्यो फायर डिपार्टमेंट के हवाले से एक समाचार एजेंसी (Kyodo) ने बताया कि जापान कोस्ट गार्ड के विमान में सवार चालक दल के शेष सदस्यों का पता लगा लिया गया है, लेकिन उनकी स्थिति का पता नहीं चल पाया है.

कोस्ट गार्ड ने बताया कि पैसेंजर जेट और उनके विमान के बीच हुए टक्कर की वजहों का पता लगाया जा रहा है. कोस्ट गार्ड विमान का कैप्टन नजर नहीं आ रहा है बाकी पांच अन्य लोग लापता हैं. दुर्घटनाग्रस्त विमान भूकंप प्रभावित Noto Peninsula के इलाके में सहायता पहुंचाने के लिए Niigata एयरपोर्ट बेस की ओर जा रहा था. फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये घटना कैसे हुई थी और इस हादसे की चपेट में कितने लोग आए हैं.

Japan