/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/29/SL2o37l4krTnf5XB4gd5.jpg)
Photograph: ((Photo: AP))
Myanmar, Thailand, Bangkok Earthquake : म्यांमार में आए तेज भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,000 के पार पहुंच गई है. इसमें 2300 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. अधिकांश मौतें म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मंडले और भूकंप के केंद्र के पास के क्षेत्रों में हुईं. समाचार एजेंसी एपी ने बताया कि म्यांमार की सेना द्वारा शासित सरकार ने एक बयान में कहा कि अब तक 1,002 लोग मारे गए हैं और 2,376 लोग घायल हुए हैं, जबकि 30 लोग अभी भी लापता हैं.
बयान में यह भी कहा गया कि भूकंप में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि आंकड़े अभी भी एकत्र किए जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक म्यांमार पहले से ही एक बड़े गृहयुद्ध में फंसा हुआ है, जिससे हालात और भी मुश्किल हो गए हैं. इससे राहत कार्यों में भी बाधाएं आ रही हैं और मौतों की संख्या और बढ़ सकती है.
राहत बचाव में जुटी टीम म्यांमार और थाईलैंड में जीवित लोगों को खोजने की कोशिश कर रहे हैं. भूकंप ने म्यांमार के कई इलाकों में इमारतों को नष्ट कर दिया, पुलों को गिरा दिया और सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी बचावकर्मी मलबे के बीच दबे हुए कर्मचारियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं, जब एक 30-मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई थी. बैंकॉक के गवर्नर Chadchart Sittipunt ने एक मीडिया को बताया कि शहर में लगभग 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से अधिकांश स्काईस्क्रैपर (skyscraper) ढहने से हुए हैं. लेकिन इमारत में 100 से अधिक कर्मचारी अभी भी लापता हैं, जो Chatuchak कीवेंड मार्केट के पास था, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है.
म्यांमार की मदद के लिए भारत समेत ये देश आए आगे
भारत ने राहत बचाव के लिए रेस्क्यू और मेडिकल टीम और आवश्यक सामग्री की पहली खेप भेज दी है. वहीं मलेशिया के विदेश मंत्रालय ने बताया कि रविवार को 50 लोग भेजे जाएंगे जो सबसे प्रभावित क्षेत्रों में मदद करेंगे. संयुक्त राष्ट्र ने राहत कार्यों के लिए 5 मिलियन डॉलर आवंटित किए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका राहत कार्यों में मदद करेगा. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के मुताबिक रूस की इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने 120 लोगो की रेक्स्यू टीम और सप्लाई से भरे दो विमान भेजे.
म्यांमार शुक्रवार को आया जबरदस्त भूकंप
यह भूकंप शुक्रवार दोपहर को Mandalay के पास आया था, और इसके बाद कई आफ्टरशॉक्स महसूस किए गए. इस भूकंप ने कई इमारतों को गिरा दिया, सड़कों और पुलों को नुकसान पहुंचाया और एक बांध भी फट गया. म्यांमार की राजधानी Naypyidaw में शनिवार को सड़कों की मरम्मत शुरू की गई, लेकिन शहर में बिजली, फोन और इंटरनेट सेवाएं ठप हैं.
भूकंप ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर के पास स्थित इलाकों को भारी नुकसान पहुंचाया है. भूकंप का असर थाईलैंड में भी महसूस हुआ, जहां बैंकॉक और अन्य इलाकों में कुछ इमारतें गिरने से छह लोग मारे गए. बैंकॉक शहर के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 6 लोग मारे गए हैं, 26 लोग घायल हैं और 47 लोग अभी भी लापता हैं, जिनमें से अधिकांश निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे, जो राजधानी के लोकप्रिय Chatuchak मार्केट के पास था. शनिवार को भारी मशीनें मलबा हटाने के लिए लाकर काम में लगाई गईं.