scorecardresearch

T20 World Cup: दूसरी बार वर्ल्ड कप क्रिकेट खेलने जा रहे इस छोटे से देश में बड़ा हादसा, 2000 से ज्यादा लोगों की मौत

पापुआ न्यू गिनी में शुक्रवार को हुए भूस्खलन में 2,000 लोगों के जिंदा दफन होने की खबर है. घटनास्थल पर शुक्रवार से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं और अधिक से अधिक लोगों को जिंदा बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

पापुआ न्यू गिनी में शुक्रवार को हुए भूस्खलन में 2,000 लोगों के जिंदा दफन होने की खबर है. घटनास्थल पर शुक्रवार से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं और अधिक से अधिक लोगों को जिंदा बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Papua New Guinea landslide

साल 2021 में पहली बार पापुआ न्यू गिनी ने टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिए था. (Image: PTI)

Papua New Guinea PNG Landslide: टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men's T20 World Cup 9th Edition) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इस हफ्ते के अंत में टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा. टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान समेत 20 देश हिस्सा ले रही हैं. इन में कुछ छोटे देश भी शामिल हैं. टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले, दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट खेलने जा रहे एक छोटे से देश में बड़ा हादसा दो गया है. इसी शुक्रवार को आए आपदा में अबतक 2000 लोगों से अधिक लोगों की मौत दो चुकी है. भारी तबाही से जूझ रहे देश का नाम पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) यानी पीएनजी (PNG) है. 

टी20 विश्व कप 2024 में दूसरी बार पापुआ न्यू गिनी खेलने जा रही है. पिछले दिन टूर्नामेंट से पहले पीएनजी भयंकर आपदा की जद में आ गई है. प्रशांत महासागर में स्थित पापुआ न्यू गिनी में शुक्रवार को हुए भूस्खलन में 2,000 लोगों के जिंदा दफन होने की खबर है. बता दें कि साल 2021 में पहली बार पापुआ न्यू गिनी ने टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिए था. पीएनजी के नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस के मुताबिक 2021 में पापुआ न्यू गिनी की कुल आबादी 11,781,559 बताई गई थी. जिनमें 6,142,585 पुरूष और 5,638,974 महिला शामिल रही.

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र (UN) को लिखे पत्र में पापुआ न्यू गिनी के राष्ट्रीय आपदा केंद्र ने यह जानकारी दी. इस मुल्क ने बताया कि भूस्खलन में 2,000 से अधिक लोग जिंदा दफन हो गए और तबाही मची हुई है. घटनास्थल पर शुक्रवार से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं और अधिक से अधिक लोगों को जिंदा बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

Also read : Bonds Vs Fixed Deposits: एफडी के मुकाबले बॉन्ड पर 50% ज्यादा रिटर्न! कमाई का अच्छा मौका

T20 World Cup 2024 के लिए पापुआ न्यू गिनी की स्क्वॉड

टी20 विश्व कप (ICC Men's T20 World Cup 9th Edition) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. अगले महीने 1 जून से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका के साझा मेजबानी में खेला जाएगा. कुल 20 टीमें टूर्नामेंट खेलेंगी. 1 जून शुरू हुए टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को होगा. टी20 विश्व कप 2024 के लिए कुल 55 मैच होने हैं. इस टूर्नामेंट में पापुआ न्यू गिनी ग्रुप-सी में शामिल है. इस महीने 8 मई को पापुआ न्यू गिनी ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. टीम में असदुल्लाह वाला (कप्तान), सीजे अमिनी (उप-कप्तान), एली नाओ, चाड सोपर, हिला वेरे, हिरी हिरी, जैक गार्डनर, जॉन कारिको, काबुआ वागी मोरिया, किपलिंग डोरिगा, लेगा सियाका, नॉर्मन वनुआ, सेमा कामिया , सेसे बाउ और टोनी उरा शामिल हैं. 

वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें लें रही हैं हिस्सा

टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लें रही हैं. जिनमें पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के अलावा भारत, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, सॉउथ अफ्रीका, श्रीलंका, उगांडा, यूनाइटेड स्टेट्स, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड, आयरलैंड, नामीबिया, नेपाल, नीदरलैंड, ओमान शामिल हैं. इन टीमों के बीच मुकाबला अमेरिका और वेस्टइंडीज के मैदान पर होगा. इस टूर्नामेंट के सभी 55 मैच विदेशी मैदान पर खेले जाएंगे.

T20 World Cup के लिए ये है इंडिया की टीम

आईसीसी ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा के लिए 25 मई समय सीमा तय की थी. इस डेडलाइन से एक दिन पहले पाकिस्तान ने अपनी टीम का एलान किया था. वहीं टीम इंडिया की बात करें, तो इसने 30 अप्रैल को ही अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी थी. टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को जगह मिली है. इनके खिलाड़ियों के अलावा बीसीसीआई की ओर से शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, अवेश खान को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है.

किस ग्रुप में कौन सी है टीम

ग्रुप ए-भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए

ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान

ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी

ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

Landslide Papua New Guinea