scorecardresearch

Plane Crash: लंदन में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद प्लेन क्रैश, अगले आदेश तक एयरपोर्ट बंद

लंदन में क्रैश हुआ विमान Beech B200 Super King Air बताया जा रहा है. अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे, उनकी पहचान क्या थी, या कोई घायल या हताहत हुआ है या नहीं.

लंदन में क्रैश हुआ विमान Beech B200 Super King Air बताया जा रहा है. अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे, उनकी पहचान क्या थी, या कोई घायल या हताहत हुआ है या नहीं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Plane crash

Photograph: ((Image: X))

London Southend Airport plane crash:लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट (Southend Airport) से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक विमान क्रैश हो गया. इस हादसे के बाद साउथेंड एयरपोर्ट को तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है. समाचार एजेंसी एपी ने सोमवार को यह जानकारी दी. विमान में कितने लोग सवार थे अभी तक यह स्पष्ट नहीं है. मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें मौजूद हैं. हादसे के बाद एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और जांच जारी है.

नीदरलैंड वापसी के लिए फ्लाइट ने भरी थी उड़ान

रविवार को यह विमान पहले यूनान की राजधानी एथेंस से क्रोएशिया के पुला पहुंचा था. वहां से यह लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ. शेड्यूल के अनुसार विमान रविवार शाम नीदरलैंड के लेलिस्टाड लौटने वाला था, लेकिन उससे पहले ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फ्लाइट-ट्रैकिंग सर्विस Flightradar के मुताबिक एयरक्राफ्ट ने रविवार दोपहर 3 बजकर 48 मिनट पर लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी

Advertisment

कैश हुआ विमान 'बीचक्राफ्ट B200 सुपर किंग (Beech B200 Super King Air) बताया जा रहा है, जिसे विशेष रूप से मरीजों को ले जाने के लिए चिकित्सा उपकरणों से लैस किया गया था. यह विमान नीदरलैंड की 'ज्यूश एविएशन' (Netherlands Zeusch Aviation) कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा था. कंपनी ने बयान जारी कर हादसे की पुष्टि की और कहा कि उनका SUZ1 फ्लाइट हादसे का शिकार हुआ है. कंपनी ने कहा, "हम हादसे से प्रभावित सभी लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रहे हैं."

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुर्घटना की सूचना एसेक्स पुलिस को रविवार शाम करीब 4 बजे मिली. इसके बाद आपातकालीन सेवाएं और विमान दुर्घटना जांचकर्ता तुरंत मौके पर पहुंच गए.

Also read : ITR Filing 2025: गलत आईटीआर फॉर्म भर दिया? समय रहते करें ये काम वरना होगा भारी नुकसान

एयरपोर्ट से सभी उड़ानें अगले आदेश तक के लिए कैंसिल 

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में घटनास्थल से धुएं का बड़ा गुबार और आग की लपटें उठती देखी जा सकती हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी गंभीर रही होगी. घटना के बाद साउथेंड एयरपोर्ट से अगली सूचना तक सभी उड़ानें कैंसिल कर दी गई हैं. यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्थाओं और जानकारी के लिए एयरलाइन या एयरपोर्ट प्राधिकरण से संपर्क करने की सलाह दी गई है.

विमान में कितने लोग सवार थे, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. किसी के घायल या मृत होने की आधिकारिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच जारी है. यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब यूरोप में गर्मियों की छुट्टियों के चलते हवाई यात्राएं चरम पर हैं. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट पर भी सवाल उठ सकते हैं. ज्यूश एविएशन और ब्रिटेन की विमानन एजेंसियां इस हादसे की विस्तृत जांच कर रही हैं, जिसकी रिपोर्ट आने में कुछ समय लग सकता है.

London 2