/financial-express-hindi/media/post_banners/npXNbUh74ACMMKjDUcMp.jpg)
Modi US Visit: पीएम मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं, जहां उनकी मुलाकात एलन मस्क से हुई है.
Elon Musk Meets Modi: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने पीएम मोदी से मिलने के बाद बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला की भारत में जल्द एंट्री होगी. उन्होंने कहा कि भारत में ‘जितनी जल्दी संभव हो सके’ निवेश करना चाहते हैं. वहीं मस्क ने खुद को पीएम मोदी का बड़ा फैन बताया है और कहा है कि मोदी सच में भारत की परवाह करते हैं. तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने ये बात कही.
भारत में टेस्ला की निवेश करने की योजना के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा कि मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी और यह जल्द से जल्द मुमकिन होगा. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद है कि हम निकट भविष्य में कुछ बड़ा एलान करने में सक्षम होंगे.
"Tesla to be in India as soon as...," Elon Musk after meeting PM Modi in New York
— ANI Digital (@ani_digital) June 21, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/srPQeHtFaR#PMModi#ElonMusk#Teslapic.twitter.com/97PA37oMjJ
Tesla के शेयरों में 5 फीसदी तेजी
लगता है कि मस्क द्वारा भारत में टेस्ला की एंट्री की बात बाजार को पसंद आई है. मंगलवार के कारोबार में टेस्ला के शेयरों में 5.34 फीसदी की तेजी आई और इसके चलते एक दिन में मस्क की नेटवर्थ में 995 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अब 24300 करोड़ डॉलर पहुंच गई है. पिछले महीने मस्क ने कहा था कि उनकी कंपनी एक नई फैक्ट्री के लिए इस साल के अंत तक जगह फाइनल कर लेगी.
पीएम मोदी के ‘फैन’
समाचार एजेंसी के अनुसार, मस्क ने कहा कि वह पीएम मोदी के ‘फैन’ हैं और प्रधानमंत्री ने कई साल पहले कैलिफोर्निया में एक टेस्ला कारखाने का दौरा किया था. उन्होंने कहा कि मैं भारत के भविष्य को लेकर उत्साहित हूं. भारत में दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं. पीएम मोदी वास्तव में भारत के बारे में परवाह करते हैं. भारत में सौर ऊर्जा, स्टेशनरी बैटरी पैक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों सहित एक सतत ऊर्जा भविष्य के लिए मजबूत क्षमता है. बता दें कि टेस्ला के अधिकारियों ने पिछले महीने भारत का दौरा किया था.