scorecardresearch

Plane Crash: सॉउथ कोरिया विमान हादसे में 179 लोगों के मौत की आशंका, एयरपोर्ट पर रनवे से फिसलने के बाद उठी आग की लपटें

South Korea Plane Crash: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से लौट रही जेजू एयर फ्लाइट सॉउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई, फ्लाइट में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे.

South Korea Plane Crash: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से लौट रही जेजू एयर फ्लाइट सॉउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई, फ्लाइट में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
South Korea Plane Crash

South Korea की राजधानी सियोल से लगभग 288 किलोमीटर दूर मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जेजू एयर फ्लाइट लैंडिंग के दौरान रविवार सुबह 9 बजे (स्थानीय समय) के आसपास हादसे का शिकार हो गई. Photograph: (X/Yonhanp news agency)

South Korea Plane Crash: कजाकिस्तान के बाद अब सॉउथ कोरिया से दिलदहला देने वाली खबर सामने आ रही है. सॉउथ कोरिया के एक एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान Bangkok से आ रही फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में अबतक 179 लोगों के मौत की आशंका है. Yonhap News के मुताबिक बैंकॉक (Bangkok) से आने वाली जेजु एयर (Jeju Air) फ्लाइट में 181 लोग सवार थे, जिनमें से सिर्फ दो के जीवित होने की बात सामने आ रही है.

सॉउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गंभीर विमान दुर्घटना हुई है.विमान में 6 क्रू मेंबर और 175 यात्री सवार थे. इससे पहले, कजाकिस्तान से विमान हादसे की खबर सामने आई थी. इसी गुरूवार को अजरबैजान से रूस जा रहा एक विमान कजाखस्तान के अक्ताउ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में 67 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे.

विमान कैसे हुआ हादसे का शिकार

Advertisment

मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान ‘लैंडिंग गियर’ में खराबी के कारण रनवे से उतरकर कंक्रीट के अवरोधक से जा टकराया जिससे उसमें आग लग गई. हादसे में दो को छोड़कर विमान में सवार सभी यात्रियों और क्रू मेंबर के मौत की खबर है. यह साउथ कोरिया में हुए सबसे भीषण विमान हादसों में से एक है. राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि बचाव अधिकारी सियोल से लगभग 290 किलोमीटर दक्षिण में मुआन शहर के एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हुए ‘जेजू एयर’ विमान के यात्रियों के लिए बचाव कार्य कर रहे हैं.

Also read : Plane Crash: 67 यात्रियों और 5 क्रू मेंबर समेत क्रैश हुआ रूस जा रहा विमान, सामने आया हादसे का वीडियो, अजरबैजान से भरी थी उड़ान

उसने बताया कि 181 लोगों को लेकर यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था. रॉयटर्स ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 32 दमकल गाड़ियां और कई हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं. ‘वाईटीएन’ टेलीविजन द्वारा प्रसारित दुर्घटना के फुटेज में दिख रहा है कि ‘जेजू एयर’ का विमान हवाई पट्टी पर फिसला और इस दौरान उसका ‘लैंडिंग गियर’ स्पष्ट रूप से बंद था. इसके बाद विमान कंक्रीट के एक अवरोधक से टकरा गया.

कब हुआ ये दर्दनाक हादसा

परिवहन मंत्रालय ने बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर तीन मिनट पर हुई. स्थानीय टीवी चैनलों ने फुटेज प्रसारित की जिसमें विमान से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं और काले धुएं का घना गुबार नजर आ रहा है. मुआन में आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि वे आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि विमान के ‘लैंडिंग गियर’ में खराबी आ गई.

परिवहन मंत्रालय ने बताया कि विमान बैंकॉक से लौट रहा था और उसमें सवार यात्रियों में दो थाई नागरिक भी शामिल थे. थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से दुर्घटना के कारण प्रभावित हुए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. पैतोंगतार्न ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्रालय को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.

सालों पहले हुए हादसे में 228 लोगों की हुई थी मौत 

यह साउथ कोरिया के विमानन इतिहास की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक है. इससे पहले, दक्षिण कोरिया में 1997 में ‘कोरियन एयरलाइन’ का विमान गुआम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 228 लोग मारे गए थे. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब साउथ कोरिया अपने राष्ट्रपति यून सुक येओल द्वारा ‘मार्शल लॉ’ लागू किए जाने और उसके बाद उनके खिलाफ महाभियोग चलाए जाने के कारण उत्पन्न एक बड़े राजनीतिक संकट से जूझ रहा है. दक्षिण कोरियाई सांसदों ने पिछले शुक्रवार को कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग चलाने का प्रस्ताव पारित किया और उनके कर्तव्यों को निलंबित कर दिया, जिसके बाद उप प्रधानमंत्री चोई सांग-मोक ने उनका कार्यभार संभाला.

Plane Crash